महाराजगंज अनुमंडल अस्पताल में मरीजों का आभा कार्ड से उपचार डिजिटल होगा. बता दें कि अस्पताल में अब मरीजों को पर्चा लेकर नहीं जाने की आवश्यकता पड़ेगा. आधार कार्ड एक बार मरीज अस्पताल में लेकर जाएंगे जहां स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा उनका आभा कार्ड बना दिया जाएगा. आधार कार्ड का पंजीयन दिखाकर भारत के किसी भी सरकारी अस्पताल में वह अपना उपचार करा सकते हैं. पूछने पर हेल्थ मैनेजर चंदन कुमार सिंह ने कहा कि यह कार्ड सभी के लिए अति आवश्यक है इस कार्ड के जरिए जब तक लोगों कई कोई बीमारी है इस बीमारी का रिकॉर्ड ऑनलाइन रहेगा और क्या-क्या दवाइयां मरीजों को दी गई है इसका भी रिकॉर्ड रहेगा जिससे अन्य बीमारियों को जांच कर इलाज करने में काफी डॉक्टर को सुविधा होगा.

महाराजगंज अनुमंडल अस्पताल में जनसंख्या को मात्र देने के लिए बंध्याकरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में प्रखंड के अलग-अलग जगहों से आए 4 महिलाओं का जांच किया गया. हेल्थ मैनेजर चंदन कुमार ने बताया कि जांच के दौरान एचआईवी हेमोग्लोबिन बीपी शुगर ब्लड वेट इत्यादि का जांच हुआ. जांच रिपोर्ट सही आने के बाद चारों महिलाओं का बंध्याकरण किया गया. बंध्याकरण के बाद महिलाओं को आवश्यक दवाइयां देकर एंबुलेंस से घर भेजा गया. साथिया बंध्याकरण कराने वाले महिलाओं को सरकार द्वारा मिलने वाला प्रोत्साहन राशि भी दिया जाएगा. बतादे की बढ़ती जनसंख्या को मात देने के लिए सिविल सर्जन के निर्देश पर परिवार नियोजन पखवाड़े के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया.