Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य के चतरा जिला से अरविन्द कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की उनकी माता का राशन कार्ड अभी तक नहीं बना है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम,दो घण्टे तक चली हाई वोल्टेज ड्रामा अंचला अधिकारी धर्मेंद्र कुमार दुब्बे के सुजभुझ से हटाया गया जाम इलाज के लिए सीओ धर्मेंद्र कुमार और थाना प्रभारी चन्दन कुमार ने किया सहयोग सीओ धर्मेंद्र कुमार ने दिया आश्वासन भुक्तभोगिओ को अधिक से अधिक मिलेगा लाभ ग्रामीणों के मांग पर डाड़ी स्कूल चौक पर फाइवर ठोकर लगाई जाएगी- जामकर्ताओं के मांग पर नो इंट्री में कतई नहीं चलेगी कोयला वाहन- धर्मेंद्र कुमार टक्कर मार JH02AZ2041 हाईवा फरार, धनगड़ा में ट्रांसफॉर्मर में मारी टक्कर सिमरिया : थाना क्षेत्र के डाड़ी स्कूल चौक पर सड़क किनारे अंडा बेच रहे ठेला दुकानदार कुलदीप महतो और सब्जी बिक्रेता विजय महतो उर्फ छोटी को तेज रफ्तार JH02AZ2041 ने जोरदार टक्कर मारा जिससे ठेला चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया है। वहीं ठेला चकनाचूर हो गया है। साथ हीं सब्जी बिक्रेता की सब्जी चकनाचूर हो गया। उक्त हाईवा डाड़ी स्कूल में जोरदार टक्कर मारते हुए धन गड़ा में सड़क किनारे लगी ट्रांसफार्मर में टक्कर मार दिया जिससे वहां आग के गोले निकलने लगा। इस तरह घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने रात्रि 9 बजे सड़क को जाम कर दिया ।साथ हीं उक्त हाईवा पर करवाई के साथ मुआवजे की मांग करने लगे। मामले की जानकारी मिलते हीं घटना स्थल पर इस्पेक्टर उमेश राम, थाना प्रभारी चन्दन कुमार पहुंच गए। जहां ग्रामीणों का दंश झेलना पड़ा इस तरह यह जाम लगभग दो घण्टे लगा रहा ।अंत में अंचलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के पहुंचने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया गया। और घटना में घायल कुलदीप महतो को इलाज के लिए त्वरित आर्थिक सहयोग सीओ धर्मेंद्र कुमार, थाना प्रभारी चन्दन कुमार और मुखिया पति गोपाल महतो ने किया।इस तरह अंचला अधिकारी के सूझबूझ से जाम को हटाया गया। जामकर्ताओं ने मांग किया है कि डाड़ी स्कूल चौक होने के कारण यहां हमेशा भीड़ रहती है। साथ हीं यह चौक चौराहा चौक होने के कारण वाहनों के आवागमन तेज रफ्तार होने से हमेशा दुर्घटना का डर सताते रहता है ।वैसे में फाइवर ठोकर दोनों तरफ होना अनिवार्य है। ग्रामीणों के मांग पर अंचलाधिकारी ने अविलंब एनटीपीसी के सहयोग से ठोकरे लगाने की आश्वासन जाम कर्ताओं को दिया गया। वहीं जाम कर्ताओं ने नोइंट्री के दौरान अंधाधुंध कोयला लोड हाईवा या ट्रक का परिचालन किया जा रहा है। इसे अविलंब बन्द किया जाय अन्यथा हम ग्रामीण सड़क पर आकर इसका विरोध करेंगे। ग्रामीणों के शिकायत पर अंचलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि आप लोग सहयोग करें तो आगे से नो इंट्री के दौरान एक भी कोयला वाहन नहीं चलेगी। अगर कोई वाहन बाजबरन जाता दिखाई दे तो लोकेशन सहित फोटो खींच हमें अविलंब भेजे उस पर कार्रवाई एसडीओ सन्नी राज के नेतृत्व में कई जाएगी। साथ हीं घायल को इलाज एवं उसका आर्थिक नुकशान का क्षतिपूर्ति कराने के लिए उक्त हाईवा पर सिमरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने की बात अंचलाधिकारी ने की। अंचलाधिकारी के बातों पर सन्तुष्ट होकर लगाए जामकर्ताओं ने लगाए जयकारे। [

शिक्षा विभाग के हंटरगंज प्रखंड साधन सेवी (बीआरपी) सच्चिदानंद सिंह को दस हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार। नव सृजित प्राथमिक विद्यालय सोखा की सहायक शिक्षिका सह सचिव रीता कुमारी से ले रहे थे घुस। एसीबी हजारीबाग की टीम ने जाल बिछाकर किया गिरफ्तार। हंटरगंज इलाके से हुई बीआरपी की गिरफ्तारी। गिरफ्तार बीआरपी को अपने साथ हजारीबाग ले गई एसीबी की टीम। बीईओ के निर्देश पर बीआरपी ने नव सृजित प्राथमिक विद्यालय का किया था जांच। जांच रिपोर्ट मैनेज करने के नाम पर मांगा था दस हजार रुपया घुस। हंटरगंज थाना क्षेत्र के नावाडीह पांडेयपुरा गांव के रहने वाले हैं गिरफ्तार बीआरपी। एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई से शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

नमस्कार दोस्तों , मैं साज्जिद जिले के चतरा ब्लॉक गिधौर से एक मोबाइल वैन में आपका स्वागत करता हूं । गिधौर प्रखंड की केंदुआ पहाड़ी सड़क जर्जर स्थिति में पहुंच गई है , जिस पर चलना भी बहुत मुश्किल हो जाएगा । गैधौर प्रखंड के सलीमपुर मोड़ से केंडवा मोड़ और पहाड़ारा गांव होते हुए असदिया तक जाने वाली लगभग तीन किलोमीटर लंबी सड़क बहुत पीलिया की स्थिति में पहुंच गई है , जिस पर न केवल चलना बल्कि कार से चलना भी दुर्भाग्यपूर्ण है । कहा जाता है कि यह सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत वर्ष दो हजार बारह तेरह में मनाई गई थी , जिसके बाद सड़क की कभी मरम्मत नहीं की गई । छोटी - मोटी घटनाएँ और दुर्घटनाएँ होती हैं , जिसके कारण गाँव वालों ने कई बार इसकी मरम्मत की अपील की है , लेकिन आज तक इस सड़क की मरम्मत और सुदृढ़ीकरण नहीं किया गया है ।

गिद्धौर प्रखंड के सीईओ राकेश सहाय ने अवैध बालू उठाकर खबर प्रकार भिन्न बालू घाटों का दौरा किया और उन्होंने कहा कि इस तरीके से अवैध भंडारण और उठाओ को लेकर सभी पर कार्यवाही की जाएगी