Transcript Unavailable.
परिजनों ने दी धरना प्रदर्शन की चेतावनी
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
झारखंड सरकार द्वारा कुपोषण को लेकर बहाल की गई पोषण सखियां अपनी नौकरी वापसी को लेकर लगातार आंदोलन पर है इसी कड़ी में बोकारो चंद्रपुरा अंतर्गत भंडारी दा में एक वृहद आंदोलन कीरूपरेखा तैयार की गई है जिसको लेकर चतरा की पोषण सखियां बोकारो के लिए प्रस्थान कर गई हैं।
परिवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा सुभाष यादव के गिरफ्तारी के विरोध में भारी संख्या मे राजद नेता व कार्यकर्ताओं ने हंटरगंज प्रखंड में विशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया तथा सुभाष यादव जिंदाबाद और केन्द्र सरकार के विरोध मे नारेबाजी की।
हंटरगंज के विशनपुर गांव में रविवार की देर रात एक दामाद ने अपने ससुर के कपड़ा दुकान में आग लगा दिया। इस संबंध में पीड़ित ससुर बिशनपुर गांव के विजय साव ने अपने दामाद रंजीत साव के विरुद्ध थाने में आवेदन दिया है। विजय साव ने बताया कि वह अपने दामाद पर अपनी बेटी को प्रताड़ित किए जाने के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज करवाया है। रंजीत साव अपने ससुर पर केश वापस लेने के लिए दबाव बना रहा था। केश वापस नहीं लेने पर रंजीत साव दो अज्ञात लोगों के साथ रविवार की देर रात बिशनपुर गांव पहुंचा और दुकान में सेंधमारी कर घुस गया और उसमें आग लगा दिया। जिसके बाद घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। आग लगी की घटना में चार लाख का कपड़ा जलकर राख हो गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। विजय साव का दामाद जहानाबाद जिला के मखदुमपुर बाजार का रहने वाला है। मोटरसाइकिल से दो अज्ञात लोगों के साथ आया था और घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। भागते हुए उसके ससुर और उसके ससुराल वालों ने देखा और उसकी पहचान किया है।
2011-12 में लगभग 39 लाख रुपये की लागत से बना था पुल भारी व कोल वाहन आवागमन बना पुल क्षतिग्रस्त होने का कारण गिद्धौर (चतरा):चतरा हजारीबाग भाया कटकमसांडी मुख्य पथ में पड़ने वाला द्वारी के बांय गांव स्थित खोटाही पुल काफी जर्जर हो गया है।पुल का पश्चिम साइड का एप्रोच ध्वस्त होने की कगार पर है।वैसे में कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है।यहां तक की चतरा हजारीबाग भाया कटकमसांडी पथ में आवागमन बाधित हो सकता है।पुल व एप्रोच जर्जर होने का एकमात्र कारण भारी व कोल वाहनों का लगातार आवागमन बताया जा रहा है। बताया जाता है कि टंडवा से कटकमसांडी कोल साइडिंग तक प्रत्येक दिन करें 400 से 500 कोल वाहन आवागमन करते हैं। अधिकतर कोल वाहन ओवरलोडिंग रहती है। वैसे स्थिति में खोटाही पुल का एप्रोच काफी जर्जर हो गया है। पुल का निर्माण वर्ष 2011-12 में लगभग 39 लख रुपए की लागत से किया गया था। पुल का भार क्षमता के अनुरूप वाहन नहीं चल रहे हैं। ओवरलोडिंग कोल वाहन के कारण पुल व अप्रोच काफी क्षतिग्रस्त हो गया है। जब-जब कोल वाहन पुल से गुजरता है।तब तब पूरा पुल डोलने लगता है। वैसे में कभी भी बड़ी दुर्घटना से इनका नहीं किया जा सकता।चतरा हजारीबाग भाया कटकमसांडी मुख्य पथ से हजारीबाग, रांची,धनबाद, रामगढ़, बोकारो, गिरिडीह, कोडरमा सहित अन्य शहरों के लिए यात्री वाहनों का आवा गमन रहता है।