Transcript Unavailable.

2011-12 में लगभग 39 लाख रुपये की लागत से बना था पुल भारी व कोल वाहन आवागमन बना पुल क्षतिग्रस्त होने का कारण गिद्धौर (चतरा):चतरा हजारीबाग भाया कटकमसांडी मुख्य पथ में पड़ने वाला द्वारी के बांय गांव स्थित खोटाही पुल काफी जर्जर हो गया है।पुल का पश्चिम साइड का एप्रोच ध्वस्त होने की कगार पर है।वैसे में कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है।यहां तक की चतरा हजारीबाग भाया कटकमसांडी पथ में आवागमन बाधित हो सकता है।पुल व एप्रोच जर्जर होने का एकमात्र कारण भारी व कोल वाहनों का लगातार आवागमन बताया जा रहा है। बताया जाता है कि टंडवा से कटकमसांडी कोल साइडिंग तक प्रत्येक दिन करें 400 से 500 कोल वाहन आवागमन करते हैं। अधिकतर कोल वाहन ओवरलोडिंग रहती है। वैसे स्थिति में खोटाही पुल का एप्रोच काफी जर्जर हो गया है। पुल का निर्माण वर्ष 2011-12 में लगभग 39 लख रुपए की लागत से किया गया था। पुल का भार क्षमता के अनुरूप वाहन नहीं चल रहे हैं। ओवरलोडिंग कोल वाहन के कारण पुल व अप्रोच काफी क्षतिग्रस्त हो गया है। जब-जब कोल वाहन पुल से गुजरता है।तब तब पूरा पुल डोलने लगता है। वैसे में कभी भी बड़ी दुर्घटना से इनका नहीं किया जा सकता।चतरा हजारीबाग भाया कटकमसांडी मुख्य पथ से हजारीबाग, रांची,धनबाद, रामगढ़, बोकारो, गिरिडीह, कोडरमा सहित अन्य शहरों के लिए यात्री वाहनों का आवा गमन रहता है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

साथियों गर्मी का मौसम आने वाला है और इसके साथ आएगी पानी की समस्या। आज की कड़ी में हम आपको बता रहे है कि बरसात के पानी को कैसे संरक्षित कर भूजल को बढ़ाने में हम अपना योगदान दे सकते है। आप हमें बताइए गर्मियों में आप पानी की कौन से दिक्कतों से जूझते हैं... एवं आपके क्षेत्र में भूजल कि क्या स्थिति है....

Transcript Unavailable.

पुल पुलिया निर्माण के कारण डायवर्सन रोड कीचड़ में तब्दील होने से कई वाहन हुए दुर्घटनाग्रस्त

चतरा जिले के वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के बसरिया गांव में देर रात विजय यादव के घर में आग लग गई। इस घटना में घर का पूरा सामान जलकर खाक हो गया है। लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। घटना की सूचना ग्रामीणों ने दमकल टीम को दी। टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को अपने काबू में किया। तब तक पूरा घर जलकर राख हो गया था। इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। आग कैसे लगी कारणों का पता नहीं चल पाया है। परिजनों ने जिला प्रशासन से मुआवजा की मांग की है। फिलहाल परिजन दूसरे के घर में शरण लिए हुए हैं।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.