हंटरगंज के विशनपुर गांव में रविवार की देर रात एक दामाद ने अपने ससुर के कपड़ा दुकान में आग लगा दिया। इस संबंध में पीड़ित ससुर बिशनपुर गांव के विजय साव ने अपने दामाद रंजीत साव के विरुद्ध थाने में आवेदन दिया है। विजय साव ने बताया कि वह अपने दामाद पर अपनी बेटी को प्रताड़ित किए जाने के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज करवाया है। रंजीत साव अपने ससुर पर केश वापस लेने के लिए दबाव बना रहा था। केश वापस नहीं लेने पर रंजीत साव दो अज्ञात लोगों के साथ रविवार की देर रात बिशनपुर गांव पहुंचा और दुकान में सेंधमारी कर घुस गया और उसमें आग लगा दिया। जिसके बाद घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। आग लगी की घटना में चार लाख का कपड़ा जलकर राख हो गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। विजय साव का दामाद जहानाबाद जिला के मखदुमपुर बाजार का रहने वाला है। मोटरसाइकिल से दो अज्ञात लोगों के साथ आया था और घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। भागते हुए उसके ससुर और उसके ससुराल वालों ने देखा और उसकी पहचान किया है।
पिपरवार। त्रिपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक आम्रपाली चंद्रगुप्त क्षेत्र के महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बचरा के मंगलम हाल में संपन्न हुआ। जिसमें राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन के क्षेत्रीय संयुक्त सचिव हेमंत कुमार मंडल ने बैठक में यूनियन की ओर से मुख्य रूप से उपस्थित हुए। इस दौरान यूनियन ने पुरजोर तरीके से प्रबंधन के सामने कई मांगों को रखा। जिसमें आम्रपाली चंद्रगुप्त क्षेत्र में मजदूरों की बुनियादी सुविधाएं मिल नहीं जाती है तब तक बायोमेट्रिक सिस्टम को स्थगित रखा जाए। खदान में लाइटिंग की दुरुस्त व्यवस्था किया जाए एवं खदान में उड़ने वाले डस्ट पर रोक लगायी जाय। 3 वर्षों पर टेबल ट्रांसफर किया जाए। रेस्ट शेल्टर बनाया जाए खदान में, सरफेस माइनर से एज कटिंग होता है उसे बंद किया जाए। विस्थापितों के गांव में बिजली पानी और स्वस्थ चिकित्सा का प्रबंध करना। प्राइवेट कंपनियों में 75 प्रतिशत ग्रामीण लोगों को बहाल किया जाए। 2 करोड़ तक के ठेकेदारी विस्थापित बेरोजगारों को दिया।आम्रपाली परियोजना में 100 बेड का अस्पताल एंव डीपीएस स्कूल खोलने सहित कई जनहित का मांग किया गया। बैठक में परियोजना पदाधिकारी पीके सिन्हा, मैनेजर एसके सिन्हा, एरिया सेफ्टी ऑफिसर पवन गुप्ता,डीएमएस आफताब अहमद,डीएमएस माइनिंग आजाद मोहम्मद एवं विभिन्न यूनियन के यूनियन प्रतिनिधि भी उपस्थित थें।
हंटरगंज के किसान भवन में शनिवार को अंबेडकर राष्ट्रीय महिला समिति के बैनर तले अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन राजू कुमार दास के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़ी सैकड़ो महिलाएं शामिल हुई। महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित करने का काम किया गया। राजू दास और पिंटू दास ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिलाओं को सशक्त बनने के लिए उत्प्रेरित करने का काम किया। इस मौके पर उपस्थित कई महिला वक्ताओं ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और महिलाओं को अपने हक अधिकार के लिए लड़ने के लिए उत्प्रेरित किया। इस मौके पर काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।
जिले के हंटरगंज प्रखंड अंतर्गत ग्राम तुलसीपुर में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शिव हनुमान मंदिर व देवी मण्डप प्रांगण मे 24 घंटे का श्री राम नाम अखंड संकीर्तन का आयोजन किया गया साथ ही संध्या शिव बारात की भव्य झांकी निकाली गई जिसमें भगवान शिव और माता पार्वती रूप मे कलाकारों को सुसज्जित कर गाजे बाजे के साथ नगर परिभ्रमण कराया गया। आज पूर्णाहुति के साथ प्रसाद का वितरण कर अखण्ड संकीर्तन का समापन हुआ।
नमस्कार , हमारा नाम कलविंदर राम है , झारखण्ड राज्य के चतरा जिला के गाँव कुटिलायोबिया , मृगडा पंचायत , कुंडा ब्लॉक से बोलते हुए , हम यहाँ दो हजार सोलह दिनों से हैं । परेशानी यह है कि पहले एक सफेद कार्ड बनाया जाता था , उसमें एक लीटर मिट्टी का तेल पाया जाता था , वह भी बंद हो गया । शायद ही उस कार्ड का कोई फायदा था । हमने उसे बड़ी मुश्किल से कार्ड हटाने के लिए कहा । बाद में , हमने कार्ड के लिए वह पंक्ति बनाई , हम एक गरीब परिवार से हैं , हम चमार जाति से हैं , और उसके बाद , जो अभी तक नहीं सुना गया है , यह लगभग छह से आठ महीने होने जा रहा है ।
* मंदिर में चौबीस घंटे का अखंड हरि कीर्तन का आयोजन किया गया है ।इसके पूर्व पूजारी नर्मदेश्वर पाठक ने यजमान केदार यादव, हेमराज यादव, लाल किशुन यादव को पूजा संपन्न कराया गया ।जिसके बाद कीर्तन मंडली द्वारा कीर्तन शुरुआत किया गया ।इस दौरान हरे रामा हरे कृष्णा के बोल से क्षेत्र भक्ति मय हो गया ।बताया गया है कि अखंड कीर्तन समापन पर भंडारे का आयोजन किया जाएगा ।हरि कीर्तन को सफल बनाने में हुलास यादव,केदार यादव, मुकेश यादव,कुलदीप यादव, त्रिविनी यादव,विकी यादव, मछेंदार यादव,सुदेश यादव, उदय यादव,संकर यादव,रोहन यादव,हेमराज यादव, संतोष यादव,विनोद यादव, रविंदर यादव, विकाश यादव, कल्लू यादव समेत सैकड़ों महिला व पुरुष शामिल हैं ।
2011-12 में लगभग 39 लाख रुपये की लागत से बना था पुल भारी व कोल वाहन आवागमन बना पुल क्षतिग्रस्त होने का कारण गिद्धौर (चतरा):चतरा हजारीबाग भाया कटकमसांडी मुख्य पथ में पड़ने वाला द्वारी के बांय गांव स्थित खोटाही पुल काफी जर्जर हो गया है।पुल का पश्चिम साइड का एप्रोच ध्वस्त होने की कगार पर है।वैसे में कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है।यहां तक की चतरा हजारीबाग भाया कटकमसांडी पथ में आवागमन बाधित हो सकता है।पुल व एप्रोच जर्जर होने का एकमात्र कारण भारी व कोल वाहनों का लगातार आवागमन बताया जा रहा है। बताया जाता है कि टंडवा से कटकमसांडी कोल साइडिंग तक प्रत्येक दिन करें 400 से 500 कोल वाहन आवागमन करते हैं। अधिकतर कोल वाहन ओवरलोडिंग रहती है। वैसे स्थिति में खोटाही पुल का एप्रोच काफी जर्जर हो गया है। पुल का निर्माण वर्ष 2011-12 में लगभग 39 लख रुपए की लागत से किया गया था। पुल का भार क्षमता के अनुरूप वाहन नहीं चल रहे हैं। ओवरलोडिंग कोल वाहन के कारण पुल व अप्रोच काफी क्षतिग्रस्त हो गया है। जब-जब कोल वाहन पुल से गुजरता है।तब तब पूरा पुल डोलने लगता है। वैसे में कभी भी बड़ी दुर्घटना से इनका नहीं किया जा सकता।चतरा हजारीबाग भाया कटकमसांडी मुख्य पथ से हजारीबाग, रांची,धनबाद, रामगढ़, बोकारो, गिरिडीह, कोडरमा सहित अन्य शहरों के लिए यात्री वाहनों का आवा गमन रहता है।
*सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर। *चतरा लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन से होंगे स्थानीय प्रत्याशी माननीय मंत्री श्री सत्यानंद भोगता।* *आज़ादी के 75 वर्ष बाद चतरा लोकसभा क्षेत्र में होगा बदलाव।* *अबर चतरा लोकसभा क्षेत्र को मिलेगा घर का बेटा - घर का माटी महागठबंधन प्रत्याशी श्री सत्यानंद भोगता।*
भारतीय किसान संघ चतरा जिला का जिला सम्मेलन चतरा जिला मुख्यालय में 10 मार्च को आयोजित होना तय किया गया है इस कार्यक्रम में जिले भर के भारतीय किसान संघ के किसान शामिल होंगे किसने की मुख्य समस्याओं और मांगों को लेकर उनके जीवन यापन और संघर्षों की कहानी के बीच समुचित व्यवस्था पारदर्शिता कृषि कार्य सुविधाओं को देखते हुए इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकार के बीच अपनी प्रस्तावों को पेश करने के उद्देश्य से रखा गया है इस कार्यक्रम की जानकारी जिला अध्यक्ष नर्मदेश्वर सिंह जिला मंत्री श्री राम पांडे जिला मीडिया प्रभारी अशोक आनंद के द्वारा सामूहिक रूप से दी गई है जिसमें जिले भर के किसानों से इस कार्यक्रम में भाग लेने का आवाहन किया गया है।