मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मुखिया सहित अन्य गणमान्य लोग हुए उपाथित

झारखंड सरकार द्वारा कुपोषण को लेकर बहाल की गई पोषण सखियां अपनी नौकरी वापसी को लेकर लगातार आंदोलन पर है इसी कड़ी में बोकारो चंद्रपुरा अंतर्गत भंडारी दा में एक वृहद आंदोलन कीरूपरेखा तैयार की गई है जिसको लेकर चतरा की पोषण सखियां बोकारो के लिए प्रस्थान कर गई हैं।

परिवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा सुभाष यादव के गिरफ्तारी के विरोध में भारी संख्या मे राजद नेता व कार्यकर्ताओं ने हंटरगंज प्रखंड में विशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया तथा सुभाष यादव जिंदाबाद और केन्द्र सरकार के विरोध मे नारेबाजी की।

आज पूर्व विधायक जनार्दन पासवान ने चतरा जिले के प्रखंड कन्हासिटी में शोक संतप्त परिवार से किये मुलाकात चतरा के पूर्व विधायक। जिला चतरा प्रखण्ड कान्हाचट्टी पंचायत चिरिदिरी ग्राम कलिया नवाडीह निवासी श्री इंद्रदेव सिंह जी के पूज्य माता जी के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल हुआ, एवं उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर गहरी संवेदना व्यक्त किये, एव शोक संतप्त परिवार को संतावना दिया।

चतरा के लोकप्रिय नेता पूर्व विधायक श्री जनार्दन पासवान जी जिला चतरा प्रखण्ड कान्हाचट्टी के बिभीन्न गांव,पिपरा,तुलबुल, करमा का दौरा किया और ग्रामीण जनता से मुलाकात कर उनकी समस्या से अवगत हुए।

*योग शिविर :-- *14 मार्च 2024* *स्थान :-- *हंटरगंज हाई स्कूल के मैदान*! *समय* :-- *सुबह 06 बजे*! *विशेष:--रोगानुसार योगाभ्यास , आसन , प्राणायाम ,पंचकर्म , ष्ठकर्म, प्राकृतिक चिकित्सा , मर्म चिकित्सा की जानकारी अनुभवी योग शिक्षकों द्वारा दी जाएगी। करें योग , रहें निरोग तीन तीन बार आयरन मैन पुरस्कार विजेता वह भी साउथ अफ्रीका , मलेशिया एवम अमेरिका जैसे देशों में (अनिवार्य लक्ष्य 17 घंटे के अंदर समुद्र में 4 km की तैराकी , 180 km की साइकलिंग , तथा 42 km की दौड़ एक साथ को पार कर मात्र 14 घंटे में पूरे करने वाले ) जितने वाले *मार्कोस कमांडो* (26/11 घटना में आतंकी कसाब एवम उसकी टीम से लोहा लेकर स्वयं कई गोलियां खा घायल हो अपने खो चुके फेफड़ा, कान एवम पैर के बाद *योग के बल पर स्वयं को स्थापित करने वाले पूज्य स्वामी रामदेव जी को गुरु मान चुके , पतंजलि के समर्थक एवम प्रचारक , भारत मां के सपूत , महान विभूति आदरणीय प्रवीण तेवतिया जी का योग शिविर! *दिनांक 14 मार्च 2024*को हंटरगंज हाई स्कूल के मैदान में होगा*। *विशेष*:-- अधिक जानकारी के लिए संपर्क सूत्र ..7979094242.

जिले के कृषि विज्ञान केंद्र चतरा में भारतीय किसान संघ का जिला मंत्री श्रीराम पाण्डेय जी की अध्यक्षता में किसान जागरण सम्मेलन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि अखिल भारतीय महामंत्री मोहनी मोहन मिश्रा जी थे उनके साथ अखिल भारतीय कोषाध्यक्ष युगल किशोर मिश्रा जी, क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रकाश नारायण तिवारी जी,संगठन मंत्री श्री अचल जी, एवं कार्यकारिणी सदस्य श्री अशोक कुमार एवं दिलीप महतो उपस्थित रहे। मोहनी मोहन मिश्रा जी ने कार्यकर्ताओं को बताया कि अपना बीज स्वयं तैयार करें एवं जैविक खाद का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें, श्री प्रकाश नारायण तिवारी जी ने संगठनात्मक परिचर्चा करते हुए बताया कि कार्यकर्ता संगठन मजबूत करें, श्री युगल किशोर जी ने बताया कि किसान ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाएं एवं ग्राम समिति की गठन कर सरकारी योजनाओं का लाभ ले। और जिला समिति का घोषणा किया गया जिसमें अध्यक्ष श्री शंभू प्रसाद जी को उपाध्यक्ष प्रकाश राणा जी मंत्री अशोक कुमार जी सह मंत्री दिलीप महतो जी को दायित्व देकर सम्मानित किया गया । एवं प्रखंड समिति की घोषणा करने के लिए जिला के नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री शंभू प्रसाद जी से उन्होंने प्रखंड के सभी कार्यकर्ताओं के घोषणा करवाए जो इस प्रकार से है :– हंटरगंज प्रखंड से अध्यक्ष के रूप में श्री सेवक साव, उपाध्यक्ष अनिल पासवान, मंत्री सचिन पासवान, सह मंत्री मुकेश यादव जी, कान्हाचट्टी प्रखंड से अध्यक्ष श्री अनिल कुमार, उपाध्यक्ष प्रभात कुमार, मंत्री सुनील कुमार, जैविक प्रमुख उमेस कुमार यादव, युवा प्रमुख पवन कुमार, मयूरहंड से अध्यक्ष रविंद्र कुमार उपाध्यक्ष कैलाश राम, मंत्री सुभाष दांगी, सह मंत्री बिसंभर राणा, सदस्य किंकर दांगी, नकुल ठाकुर, अजय जी, कुंदा के प्रखंड अध्यक्ष अमलेश कुमार यादव, उपाध्यक्ष रंजन कुमार, मंत्री सिकंदर कुमार, सदस्य रूपेश कुमार, दिव्या कुमारी, प्रतापपुर प्रखंड से अध्यक्ष बाबुनी यादव, उपाध्यक्ष संदीप कुमार,मंत्री अनिरुद्ध कुमार, सदस्य रखी देवी, नारायण यादव, लावालौंग प्रखंड से अध्यक्ष आदित यादव, उपाध्यक्ष दशरथ यादव, मंत्री राजेंद्र भुइयां, सदस्य आदित गांझू, गोपाल गांझु, सुषमा देवी, पथलगड़ा के अध्यक्ष महेश ठाकुर, उपाध्यक्ष जगदीश साव,मंत्री प्रमोद रजक, सदस्य भूनेसर दांगी , उमेश कुमार गुप्ता, रीना देवी, किरण देवी टंडवा प्रखंड से अध्यक्ष के रूप में मोहन महतो उपाध्यक्ष फुलेश्वर दांगी, मंत्री नारायण महतो, सदस्य गायत्री देवी इन सभी कार्यकर्ताओं को दायित्व देकर सम्मानित किया गया।

26 नवंबर 2011 की मुंबई की आतंकी घटना में 150 लोगों को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले प्रवीण तेवतिया 14 को हंटरगंज आएंगे। श्री तेवतीया आयरन मैन के नाम से भी जाना जाता है। वह मार्कोस कमांडो भी रहे हैं। जानकारी हो कि मार्कोस कमांडो भारत के सबसे खतरनाक कमांडो में गिना जाता है। इसकी ट्रेनिंग भी बहुत अलग दी जाती है। दुश्मनों पर विजय पाना इनके पास बस में होता है। प्रवीण तेवतिया ने मुंबई के ताज होटल में आतंकियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है। इसमें वह स्वयं भी घायल होकर दुष्मनों को छक्के छुड़ाया था। योग का सहारा लेकर पुनः स्वस्थ्य हुए और लोगों को योगाभ्यास करा रहें है। पतजलि समिति की ओर से बताया गया कि इस शिविर में रोग निवारण के लिए योगाभ्यास होगा। आसन, पंचकर्म, षष्ठकर्म, प्राकृतिक चिकित्सा, मर्म चिकित्सा आदि की जानकारी दी जाएगी।

खलारी। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अंबेडकर की महिला प्रदेश अध्यक्ष अनिता गंझू ने सीसीएल प्रबंधन से डकरा एवं केडीएच माइंस में हो रही हैवी ब्लांस्टिग को बंद करने एवं खलारी प्रखंड के गांवों में हैवी ब्लांस्टिग से क्षतिग्रस्त हुए मकान का सर्वे करा कर मुआवजा तथा मरम्मती कराने की मांग की है। रविवार को अनिता गंझू ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि पिछले एक सप्ताह से डकरा एवं केडीएच माइंस में दोपहर के समय में काफी हैवी ब्लासि्ंटग हो रही है जिससे शिवपुरी कॉलोनी, गुलजारबाग, केडी कॉलोनी, केडी मुख्य बाजार, प्रगति नगर, चानक धौडा, साईं नगर सहित अन्य गांवों में रहने लोगों के बीच दहशत का माहौल व्याप्त है। कहा कि अब मौसम का तापमान दोपहर में बढ़ रहा है जिससे प्रायः लोग दोपहर में अपने घरों में आराम करते हैं। लोगों के घरों और मकानो में दरारें पड़ गई है, जिससे घटना दुर्घटना होने का खतरा भी बढ़ गया है। वहीं हैवी ब्लास्टिंग से क्षतिग्रस्त मकानों से बारिश का पानी सीपेज हो रहा है। ऐसे में कभी भी अनहोनी घटना घट सकती है। सीसीएल प्रबंधन अगर जनमानस का नुकसान कर कोयला खनन कर रही है तो यह ट्रेड यूनियन तथा एनके एरिया प्रबंधन की संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है। वहीं सीसीएल प्रबंधन से आग्रह करते हुए उन्होने कहा कि हैवी ब्लांस्टिग पर जल्द से जल्द रोक लगाए तथा हैवी ब्लास्टिंग से क्षतिग्रस्त हुए मकानों की सर्वे करा कर उन्हें मुआवजा के साथ मरम्मत कराने का कार्य करे अन्यथा रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अंबेडकर सीसीएल प्रबंधन के साथ-साथ ट्रेड यूनियन के विरुद्ध अदालत में जनहित याचिका करेगी।