हिट एंड रन के नए कानून के विरोध में ड्राइवर के द्वारा आहूत तीन दिवसीय देशव्यापी हड़ताल समाप्त होने के साथ ही पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र में कोयला ढुलाई और कोयला डिस्पैच कार्य सामान्य रुप से शुरू हो गया। हड़ताल समाप्त होने के कारण पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के बचरा साइडिंग, आरसीएम साइडिंग से कोयला का डिस्पैच शुरू हो गया है। इसके साथ ही लोकल सेल के माध्यम से होने वाला कोयला का डिस्पैच कार्य भी शुरू हो गया है। ज्ञात हो कि इस हड़ताल के कारण पिपरवार क्षेत्र के सीएचपी परियोजना से बचरा साइडिंग तक होने वाली कोयले की ढुलाई का कार्य पूरी तरह से ठप था। अशोक परियोजना से आरसीएम साइडिंग तक की जाने वाली कोयल की धुलाई भी पूरी तरीके से प्रभावित रही थी। सीसीएल के आम्रपाली चंद्रगुप्त क्षेत्र से सीएचपी परियोजना तक की जाने वाली कोयले की ढुलाई का कार्य भी पूरी तरीके से बंद रहा था। पिपरवार क्षेत्र में लोकल सेल के माध्यम से की जाने वाली कोयले का डिस्पैच का कार्य भी बुरी तरह से बंद रहा था, सभी चालक अपने-अपने गाड़ियों को सड़क के किनारे जहां-तहां खड़ा कर हड़ताल का समर्थन करते नजर आ रहे थे। ज्ञात हो कि केंद्र सरकार के द्वारा सड़क दुर्घटना को नियंत्रित करने के लिए हिट एंड रन का नया कानुन बनाया बनाया जा रहा है जिसको लेकर देशभर के ड्राइवर इस कानुन का विरोध करते हुए हड़ताल पर चले गए थे, जिसका सीधा असर पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र में हाइवा डंपर से होने वाली कोयला की ढुलाई और लोकल सेल के माध्यम से की जाने वाली कोयला डिस्पैच पर पड़ रहा था। बाहर से कोयला लेने के लिए पिपरवार पहुंचे ट्रक पिपरवार क्षेत्र के अशोका परियोजना के कांटाघर के समीप दो दिनों से खड़े थे। ड्राइवर के हड़ताल से पिपरवार प्रबंधन को 20 करोड़ का नुकसान होने का अनुमान ड्राइवर के द्वारा किए गए देशव्यापी हड़ताल का सीसीएल के पिपरवार प्रबंधन पर व्यापक असर रहा। इस हड़ताल के कारण पिपरवार प्रबंधन को करीब 20 करोड़ से अधिक का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस हड़ताल के कारण बचरा साइडिंग और आरसीएम साइडिंग से होने वाले कोयले का डिस्पैच पूरी तरह से बंद थे। कोयला लोड होने के इंतजार में रेलवे रैक साइडिंग में खड़े थे, जिसके कारण रेलवे द्धारा पेनाल्टी भी लगाया गया। कोयला डिस्पैच बंद होने से साइडिंग में दो दिनों तक सन्नाटा पसरा रहा।

कान्हाचट्टी के ब्राइट फ्यूचर कोचिंग सेंटर पथेल में बुधवार को भारत की पहली महिला शिक्षिका माता सावित्री बाई फुले की 194 जन्म जयंती मनाई गई,कार्यमक्रम का आयोजन कोचिंग संचालक संतोष सिंह भोक्ता ने किया, उद्घाटन मुखिया प्रतिनिधि कुलेश्वर सिंह भोक्ता, ग्राम प्रधान सीताराम सिंह वार्ड सदस्य चंद्रदेव शर्मा, समाज सेवी रूपलाला सिंह भोक्ता, सीताराम यादव ने संयुक्त रूप से कैंडल जला कर किया, तत्पश्चात सभी लोगो ने सावित्री बाई फुले के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया, भारत मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष महादेव राम ने माता सावित्री बाई फुले के जीवनी पर प्रकाश डालते हुवे कहा कि भरता देश में जब महिलाओं को पढ़ने का अधिकार नहीं था, तब सावित्री बाई फुले ने अपने पति ज्योतिवा राव फुले के साथ मिल कर,महाराष्ट्र के पूना में 1848 में बालिकाओं के लिए पहला स्कूल का स्थापना की थी, आज उन्ही का देन है की समाज की महिलाए पढ़ लिख पा रही है, भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष दशरथ सिंह भोक्ता ने कहा कि मुसलीम मेरा दुश्मन नही दोस्त है, सावित्री बाई फुले को पहला स्कूल खोलने के लिए जमीन शिक्षिका फातिमा शेख के भाई उस्मान शेख ने ही दी थी,तत्पश्चात छात्र छात्राओं ने सावित्री बाई फुले पर डांस व भाषण प्रस्तुत किया, प्रतिभागी छात्रों को पुरस्कृत किया गया, मौके पर बाड़ी संख्या मे छात्र छात्राएं, महिला पुरुष व ग्रामीण मौजूद थे।

भाजयुमो के सक्रिय सदस्य सह तुलबुल पंचायत वार्ड नंबर 8 के प्रतिनिधि उमेश प्रसाद केशरी ने लोक सभा से पारित हिट एंड रन कानून चालकों के लिए काला कानून बताया है उन्होंने बताया कि चालक जान हथेली पर रख कर देश की अर्थव्यवस्था को चला रहे हैं खुद को नींद को बेच कर देश वासियों की सेवा करते हैं इतना ही नहीं वे अपना घर परिवार को छोड़ कर एक राज्य से दूसरे राज्य तक जाते हैं लोगों के गुस्सा का सामना करते हैं रोड में ड्राइवर का स्वागत फूलों माला से नहीं अपितु तरह तरह के गलियों एवम विवादों से होता है ऐसे में एक और नया कानून को थोप देना की अगर हिट एंड रन मामले में चालक किसी को ठोक कर भाग जाए तो उनको दस साल की सजा एवम भारी जुर्माना उसके लिए मौत की सजा से कम नहीं है चालकों के लिए एक तरफ मौत तो दूसरे तरफ खाई वाली स्थिति है उमेश प्रसाद केशरी के अनुरूप सरकार द्वारा पारित हिट एंड रन कानून का विरोध होना चाहिए और सरकार से मांग किया है कि इसमें बदलाव होना चाहिए

सरकारी राशन के डीलरो को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से गरीबों को मिलने वाला अनाज की दुकानों पर ताला लटक गया है।इस गंभीरता को देखते हुए जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी मनिंदर भागता ने डीलर एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष,सचिव कोषाध्यक्ष, प्रधान महासचिव,कार्यालय सचिव को वार्ता लाप के लिए बुलाया गया था। डिलारो के द्वारा किए गए बेमियादी हड़ताल वापस लेने को लेकर किए गए वार्ता लाप विफल होगया। डीएसओ ने कहा कि डीलर एसोसिएशन के पदाधिकारियों को निर्देश दिया की सरकार के दिशा निर्देश है की डीलारों से पॉश मशीन और चार माह का बचा हुआ खाद्यान्न अपने अपने क्षेत्रों के गोदाम में जमा करा दिया जाए। नही तो हड़ताल स्थगित कर दिया जाए। डीलर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के द्वारा उन्हें अवगत कराया गया की बहुत दिनों से लंबित मांगों को लेकर डीलरों के द्वारा लगातार आंदोलन किया जा रहा है।लेकिन सरकार कोई ध्यान अब तक नहीं दे रही है।गरीबों को अनाज बांटने वाला लगातार गरीबी की दल दल में धंसता जा रहा है। डीलरों ने मजबूर हो कर अनिश्चितकालीन हड़ताल राष्ट्रीय कमेटी के आह्वान पर किया है और यह जारी रहेगा।

चतरा जिले के टंडवा प्रखंड अंतर्गत ग्राम उरदा एवं ग्राम सनहा मे भारतीय किसान संघ की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता सुनील कुमार महतो ने किया। संघ पंचायत समन्वयक सुनील कुमार महतो की अगुवाई में ग्राम उरदा एवं ग्राम सनहा से लगभग 50 सदस्यों ने भारतीय किसान संघ की सदस्यता ग्रहण की । इस मौके पर भारतीय किसान संघ के अशोक कुमार, बीरेन्द्र महतो, कुलदीप ठाकुर एवं अन्य सदस्य उपस्थित हुए।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चतरा अबु इमरान ने बुधवार को निर्वाचन कार्यालय स्थित वेयर हाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत प्रशिक्षण एवं जागरूकता हेतु भारत निर्वाचन आयोग के तय मानकों के आधार पर राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में वेयर हाउस खोला गया तथा राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों द्वारा चिन्हित EVM-VVPAT को वेयर हाउस से निकाल कर अलग वेयर हाउस में रखने हेतु आदेश दिया। वहीं उपायुक्त ने सुरक्षा व्यवस्था, ईवीएम का रख रखाव समेत अन्य का जायजा लिया।सीसीटीवी समेत अन्य सुरक्षा मानकों की जांच किया। जांच में सीसीटीवी समेत अन्य क्रियान्वित पाए गए। इस दौरान मौके पर मुख्य रूप से उप निर्वाचन पदाधिकारी अरुण कुमार एक्का समेत विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि एवं अन्य कार्यालय कर्मी मौजूद थे।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य के छात्र जिला के कान्हाचट्टी प्रखंड से अशोक अनंत मोबाइल वाणी के मध्यमं से बता रहे इन्होने 22 दिसंबर 2023 को खबर प्रसित कर बताया था, की कान्हाचट्टी प्रखंड के शराब दुकान मे मनमानी तरीके से मूल्य वसूला जा रहा था , समस्या को देखते हुए अशोक ने खबर प्रसित कर इसे अपकारी विभाग के अधिकारियों को फॉरवर्ड कर इसकी सूचना भेजी थी। जिसपर त्वरित कार्रवाई हुई और दुकान मे प्रिंट चार्ट लगाया गया और प्रिंट मूल्य पर शराब मिल रहा है।

राष्ट्रीय जनता दल छोड़ भारतीय जनता पार्टी का थामा दामन जिला चतरा प्रखण्ड हंटरगंज पंचायत डुमरी कला ग्राम गोडवाली के समस्त नौजवानों ने राष्ट्रीय जनता दल को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया, कार्यक्रम में शामिल रहे, चतरा पूर्व विधायक माननीय श्री जनार्दन पासवान जी,और उन्हें अंग वस्त्र एवं फूलों की माला पहनाकर भारतीय जनता पार्टी में स्वागत किया , इस कार्यक्रम में गणपति पासवान जी, सतेंद्र पासवान जी, मो इजाज जी, मो जोवल कलाम जी, रंदीप् यादव जी, सनोज पासवान जी एवं सैक्डो नौजवान शामिल हुए।