उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से रमज़ान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से एक महिला से हुई। ये कहती है कि लड़कियों के नाम जमीन होना चाहिए। लेकिन अगर बहन शादी कर लेती है तो भाई बहन में दरार आ सकती है। शादी के बाद लड़की को मायके में अधिकार छोड़ देना चाहिए और पति के घर में लेना चाहिए
उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से संस्कृति श्रीवास्तव मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती हैं कि हमारे देश की 85 % महिलायें या तो घर में काम करती हैं या खेतों में लेकिन जो जमीन होती है जिस पर वो काम कर रही है। वो कभी भी उनके नाम नहीं होता है। उन्हें कोई हक़ नहीं मिलता है। इसके कारण वो कई तरह की लाभों से वंचित रह जाती हैं। जैसे की बैंक का लोन लेना हो या कोई और काम करवाना हो तो उनके पास यह हक नहीं होता है। लेकिन अगर उनके नाम जमीन होगी तो वो बहुत कुछ अच्छा कर पायेंगी।
उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से संस्कृति श्रीवास्तव मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती हैं कि उनके पिता उन्हें और उनके भाई दोनों को अपनी जमीन देना चाहते है और उन्हें नहीं पता है की इसके लिए क्या क्या करना पड़ता है। कहाँ जाना होता है, कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैं। इसलिए उन्हें इसकी जानकारी चाहिए
उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से दीपा मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी चाहती है कि किशोरों से ऐसा क्या करना चाहिए ताकि वो अपने मन की बात अपने परिजन या दोस्तों के साथ साझा कर पाए
उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से रमज़ान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से हनुमान प्रसाद यादव से हुई। हनुमान प्रसाद कहते है कि अविवाहित लड़कियों का अधिकार जमीन में होना चाहिए। लेकिन अगर वो शादी कर के ससुराल चले जाती है तो उसका पिता के जमीन में अधिकार नहीं होना चाहिए। पति के संपत्ति में हिस्सा महिला को मिलना चाहिए
उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से दीपा मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहती हैं कि किशोरों को बारह साल के बाद या अठारह साल के बाद उनके अंदर चिड़चिड़ापन आने लगता है और वो अपने आप को अकेला महसूस करने लगते हैं
उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से दीपा मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी चाहती है कि क्या किशोरावस्था की विशेषताएं क्या क्या होती हैं और उसे कैसे पहचाना जा सकता है?
गांव आजीविका और हम कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ श्री जीब दास साहू आलू के फसल में लगने वाला झुलसा रोग का उपचार की जानकारी दे रहे हैं ।
उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से रमज़ान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से डॉ सुजीत कुमार भारती से हुई। सुजीत कहते है कि पिता के नहीं रहने पर उनके जमीन पर जितना अधिकार लड़कों का रहता है उतना अधिकार लड़कियों को भी मिलना चाहिए। महिलाओं को बराबर का हिस्सा मिलना चाहिए
उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से रमज़ान अली मोबाइल वाणी के माध्यम से उबेद रज़ा से बात कर रहे है। उबेद रज़ा कहते है कि लड़कियों को जमीन में हिस्सा मिलना चाहिए। इससे वो आर्थिक रूप से मज़बूत रहेगी।
