Transcript Unavailable.

भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता भारत बंद बस्ती राष्ट्रीय नपीत टिकट के लिए समर्थन मांग रहे हैं । भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने किसान आंदोलन के दौरान गुड के आह्वान एम . ई . एस . पी . गारंटी अधिनियम ऋण माफी पर भारत बंद बनाने के लिए ताफी परिषद में बैठक की किसानों पर लगी आग के मामलों को वापस लेने सहित तेरह बिंदुओं पर चर्चा की गई बैठक को संबोधित करते हुए , गर संगठन के मंडला उपाध्यक्ष परभनाथ गुप्ता ने कहा कि किसानों ने शुक्रवार को भारत बंद के हित में किसान मजदूर नौजवान गाँव के लिए सहयोग की अपील की । सब सहमत हो गए । जिला उपाध्यक्ष भुराज चौधरी ने कहा कि लखीमपुर खीरी की घटना में , संगठन किसानों के हितों के लिए लड़ने के लिए हमेशा तैयार रहता है , जब अंतिम चंद श्रीवास , संगठन मंत्री हरिप्रसाद चौधरी डॉ . राजेश राम वर्मा बीनानाथ चौधरी , सुरीश चौधरी ने अपने विचार रखे जिसके बाद सभी कार्यकर्ता तहसील परिसर में एकत्र हुए ।

केंद्र सरकार की अंतरिम बजट की सराहना किया बस्ती सांसद ने

ट्रक चालकों की हड़ताल से बड़ी महंगाई नई ट्रक चालकों के खिलाफ ले गए नए कानून के नियमो के कारण सब्जियों के दाम पर महंगाई उत्तर प्रदेश में देखा जा सकता है हालांकि दो पहिया वाले वाहन मालिक तीन-चार दिन का पेट्रोल स्टॉप कर सकते हैं लेकिन दिक्कत वहां और चार पहियों वालों का है जब पेट्रोल पंप पर डीजल नहीं मिलेगा तो इसका असर हर तरफ देखा जाएगा वहीं ट्रक ड्राइवर की हड़ताल की वजह से फल सब्जी समित खाने पीने की चीजो की सप्लाई रुक जाने का खतरा बढ़ जाएगा इसके चलते महंगाई का खतरा बढ़ जाएगा

नये यातायात नियमों को लेकर लोग हो रहे हैं परेशान सब्जियों के दाम लगातार बढ़ रहा है।

बस्ती गोरखपुर हाइवे जाम कर ट्रक चालकों ने हिट एंड रन के नए कानून का विरोध जताया,

ड्राइवर का धरना प्रथम दिन जारी रहा इस कारण सब्जी मंडी में सब्जियों के दामों में वृद्धि देखी गई।

Transcript Unavailable.

28 गोवंश में सक्रिय है वायरस चल रहा इलाज प्रतिदिन मिल रहा 2 से 3 संक्रमण के केस

Transcript Unavailable.