उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से विजय पाल ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि बीपीएल सूचि वाले व अंत्योदय राशन कार्ड धारकों का आयुष्मान कार्ड बना है । इससे कई बिमारियों का इलाज होता है

Transcript Unavailable.

दुबौलिया ब्लॉक क्षेत्र के चकमा गांव निवासी अन्तोदय कार्ड धारक का बिजली का बिल करीब 58 लाख रुपए आया है। बिजली विभाग ने अधिक बिल बकाया होने के कारण छः माह पूर्व घर का कनेक्शन भी काट दिया। ऐसे में पीड़ित अपने बिजली के बिल को सही करवाने और कनेक्शन जोड़ने के लिए विधुत्त विभाग के कार्यलय का चक्कर लगा रहा है। लेकिन अधिकारी सिर्फ आश्वासन दिये जा रहे हैं। दुबौलिया ब्लाक क्षेत्र चकमा गांव निवासी दीनानाथ का बिजली का बिल 5840551 रूपये आया है। पीड़ित ने बताया की अधिक बिल आने के कारण कनेक्शन काट दिया गया। ऐसे में रात के समय अपने तीन बच्चों के साथ रहने को मजबूर दीनानाथ ने बताया की बिल ठीक कराने के लिए कई बार तहसील दिवस, अधिशाषी अभियंता कार्यालय छावनी, विशेषरगंज, और विधुत्त उपकेंद्र दुबौलिया में जा कर दर्जनों बार प्रार्थना पत्र दिया लेकिन सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है। दीनानाथ ने बताया की घर में सिर्फ एक पंखा, और तीन बल्ब लगे हैं। ऐसे में इतना बिल कैसे‌ आ रहा है।‌इसी सम्बन्ध में अधिषाशी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड दुबौलिया मनोज कुमार ने बताया की वह अपने सभी विधुत्त से सम्बंधित कागजात के साथ अफिस आये। जांच कर उस की बिल को ठीक किया जायेगा।

दीपावली त्यौहार पर मिलने वाले रसोई गैस सिलेंडर का लाइव प्रसारण किया गया।