उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से रमजान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से पप्पू से हुई। पप्पू यह बताना चाहते है कि मोबाइल वाणी के माध्यम से चलाए जा रहे कार्यक्रम अपनी जमीन अपनी आवाज़ सुनकर यह विचार उनके मन में आया है कि अगर महिलाओं को जमीन में अधिकार दिया जायेगा तो भाई और बहन में विवाद होगा। इसीलिए वह महिलाओं को जमीन में अधिकार देने के पक्ष में नहीं है।

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से रमजान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से जुम्मन से हुई। जुम्मन यह बताना चाहते है कि महिलाओं के नाम से जमीन नहीं होना चाहिए। यदि महिलाओं के नाम से जमीन कर दिया गया और वह महिला जमीन बेचकर चली गई तो इससे परेशानी होगी ।इसीलिए महिलाओं के नाम से जमीन नहीं करना चाहिए। पुरुष के नाम पर जमीन होना चाहिए।

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती जिला से अरविन्द श्रीवास्तव की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रियंका चौधरी से हुई। प्रियंका चौधरी यह बताना चाहती है कि अगर वह बेटियों को पैतृक संपत्ति में हिस्सा देंगी तो यह परिवार में विवाद का कारण बन सकता है। कभी न कभी भाई और बहन में विवाद हो सकता है।

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से रमजान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सिकंदर अली से हुई। सिकंदर अली यह बताना चाहते है कि बेटियों को मायके में हिस्सा नहीं देना चाहिए । अगर मायके में हिस्सा दिया जायेगा तो भाई और बहन में विवाद हो जायेगा।

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से रमजान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से अंजुम बानो से हुई। अंजुम बानो यह बताना चाहती है कि बेटियों को मायके में हिस्सा नहीं देना चाहिए । बेटियों को ससुराल में संपत्ति पर हिस्सा लेना चाहिए। अगर मायके में हिस्सा दिया जायेगा तो भाई और बहन में विवाद हो जायेगा।

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से रमजान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सलमा खातून से हुई। सलमा खातून यह बताना चाहती है कि बेटियों को मायके में हिस्सा नहीं देना चाहिए । बेटियों को ससुराल में संपत्ति पर हिस्सा लेना चाहिए। अगर मायके में हिस्सा दिया जायेगा तो भाई और बहन में विवाद हो जायेगा।

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से रमजान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से राधेबाबू से हुई। राधेबाबू यह बताना चाहते है कि बेटियों को पैतृक संपत्ति में हिस्सा देंगे तो भाई और बहन में विवाद हो सकता है। बेटियों को ससुराल में संपत्ति पर हिस्सा लेना चाहिए।

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से रमजान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से राजेश कुमार से हुई। राजेश कुमार यह बताना चाहते है कि महिलाओं को अपने घर पे हिस्सा नहीं लेना चाहिए क्योंकि इससे विवाद होगा। उनको पति के संपत्ति में हिस्सा दिया जाता है। महिलाओं को अपने ससुराल में संपत्ति पर हिस्सा लेना चाहिए।

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से रमजान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से राज़िया खातून से हुई। राज़िया खातून यह बताना चाहती है कि मोबाइल वाणी के द्वारा मेरी जमीन मेरी आवाज़ कार्यक्रम में पैतृक संपत्ति में बेटियों को भी अधिकार मिलना चाहिए चलाई जा रही है। अगर वह पैतृक संपत्ति में बेटिओं को अधिकार देंगे तो घर में विवाद हो सकता है। इसीलिए वह बेटियों को जमीन में हिस्सा नहीं देंगे।

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से रमजान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से आलोक प्रजापति से हुई। आलोक प्रजापति यह बताना चाहते है कि मोबाइल वाणी के द्वारा मेरी जमीन मेरी आवाज़ कार्यक्रम में पैतृक संपत्ति में बेटियों को भी अधिकार मिलना चाहिए चलाई जा रही है। अगर वह पैतृक संपत्ति में बेटिओं को अधिकार देंगे तो घर में विवाद हो सकता है। इसीलिए वह बेटियों को जमीन में हिस्सा नहीं देंगे