उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला से राजाबाबू मिश्रा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रीना से हुई , ये कहती है कि महिलाओं को शिक्षित कर ही हिंसा से बचा सकते है । महिलाओं को भूमि में अधिकार मिलना ज़रूरी है। भूमि अधिकार मिलने से महिलाओं का मान सम्मान बढ़ेगा। उनके साथ भेदभाव कम होगा

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से मोहम्मद इमरान ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि महिलाओं के साथ बैठक कर महिलाओं के जमीन अधिकार पर आधारित चल रहा कार्यक्रम को सुनाया गया। महिलाओं के अनुसार जमीन का अधिकार महिलाओं को देने से भाई बहन के बीच मन मुटाव की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। महिला की अगर शादी होती है तो वो अपने पति के घर ही रहेगी न की मायके आएगी। और हर बार ऐसा स्थिति हो जाता है कि महिला को जमीन बेचना ही पड़ जाता है। इस कारण परिवार में खटास भी आया है

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से रमजान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से एक व्यक्ति से हुई। ये महिला के सम्मान में एक गीत प्रस्तुत कर रहे है। हर महिला परिवार की सारी जिम्मेदारी बखूबी निभाती है। बेटी घर की रौशनी होती है। नारी से ही पूरी दुनिया चलती है

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से रमजान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सुशांत से हुई। ये कहते है कि महिला हर कार्यों में आगे है। हर क्षेत्र में महिला अपना योगदान दे रही है।देश के नागरिक के तौर पर महिलाओं को अधिकार मिलना चाहिए। महिलाएँ सभी आगे बढे ,शिक्षा बहुत ही ज़रूरी है। शिक्षा के माध्यम से ही रोजगार है। लड़के और लड़कियों के लिए सामान्य रोजगार है

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से मोहम्मद इमरान की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से विनय से हुई। ये बताते है कि जिस प्रकार पुरुषों को जमीनी अधिकार मिलता है उस प्रकार महिला को भी मिलना चाहिए।महिला हर क्षेत्र में बेहतर कार्य करती है। इसीलिए उन्हें भी भूमि अधिकार मिलना चाहिए

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से विजय पाल चौधरी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से डॉक्टर राम से बात कर रही है। ये कहते है कि महिलाओं पर भेदभाव रोकने के लिए महिलाओं को शिक्षित करना ज़रूरी है। समाज की कुरीति इसी से ख़त्म होगी। शिक्षित रहेंगी तो उन्हें न्याय भी मिलेगा।

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से फूलमती चौधरी,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि महिला के नाम से जमीन होने पर महिला को लाभ है। अगर जमीन में नाम हो जाता है तो वो मालिकाना हक़ रखती है ,इससे महिलाओं में संतुष्टि होता है। महिला अब बढ़ रही है ,समूह से पैसा लेकर रोजगार कर रही है

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से रमज़ान अली ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि एक व्यक्ति से बात हुआ था तो उनका कहना था कि हर जगह महिला आगे हो रही है। पुरुषों से पीछे वो नहीं है। राशन कार्ड में भी महिला ही मुखिया है। उन्हें जमीन में अधिकार भी मिल रहा है

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से रमजान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से राम अवतार यादव से हुई। ये कहते है कि बाढ़ के समय खेत जाने में ,पशुओं का चारा व्यवस्था करने में दिक्कत होती है। आवागमन में समस्या हो जाती है। बाढ़ से फसल जो नुक्सान होता है ,उसका मुआवज़ा कभी कभार मिल जाता है।

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से रमजान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से एक व्यक्ति से हुई। ये कहते है कि महिलाओं को पहले शिक्षित करना ज़रूरी है ,शिक्षा मिलेगा तब ही रोजगार के अवसर मिलेगा। इससे उनकी जीविका सुधरेगी। जमीन जायदाद उनके नाम से भी होना चाहिए। समय के अनुसार परिस्थितियां बदलनी चाहिए तब ही देश का विकास होगा