उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से मोहम्मद आरिफ की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से तौहीद से हुई। तौहीद यह बताना चाहते है कि वह मोबाइल वाणी के कार्यक्रम अपनी जमीन अपनी आवाज़ को सुनते है। उनको मोबाइल वाणी सुनकर अच्छा लगा। कार्यक्रम सुनकर उनके मन में यह विचार आया कि वह अपने बेटी को जमीन में अधिकार देंगे।
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से रमजान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रामावतार से हुई। रामावतार यह बताना चाहते है कि वह मोबाइल वाणी पर चल रहे कार्यक्रम अपनी जमीन अपनी आवाज़ को सुने है। उनका मानना है कि जितना अधिकार जमीन पर बेटों को दिया जाता है उतना ही अधिकार बेटियों को भी देना चाहिए। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके।
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से रमजान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से अमरपाल सिंह से हुई। अमरपाल सिंह यह बताना चाहते है कि मोबाइल वाणी पर चल रहे कार्यक्रम अपनी जमीन अपनी आवाज़ को सुनकर उनका मन प्रभावित हुआ। जिसके बाद वह अपनी जमीन को बेटियों के नाम कर दिए ।
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से रमजान अली , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि उनकी बात सफीक मोहम्मद से हुई। सफीक मोहम्मद ने बेटियों को जमीन में हिस्सा देने के सम्बन्ध में यह बताया कि बेटियों को पैतृक संपत्ति में अधिकार देना उचित नहीं होगा। जमीन देने से घर में विवाद हो जायेगा। बेटियों को अपने पति के संपत्ति में हिस्सा लेना चाहिए। अगर बेटी की शादी नहीं हुई है और उनके पिता का निधन हो गया है तब वह पैतृक संपत्ति में हिस्सा ले सकती है।
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से रमजान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से कृष्ण गोपाल चौधरी से हुई। कृष्ण गोपाल चौधरी यह बताना चाहते है कि मोबाइल वाणी पर चल रहे कार्यक्रम अपनी जमीन अपनी आवाज़ को सुनकर वह प्रभावित हुए और जितना जमीन में हिस्सा बेटों को दिया जाता है उतना ही हिस्सा वह अपनी बेटियों को दे दिए है।
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से रमजान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मोहम्मद सफीक से हुई। मोहम्मद सफीक यह बताना चाहते है कि मोबाइल वाणी पर चल रहे कार्यक्रम अपनी जमीन अपनी आवाज़ को सुनकर उनके मन में यह विचार आया कि जितना हिस्सा बेटों को जमीन में दिया जाता है उतना ही हिस्सा वह अपनी बेटियों को देंगे।
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से विजय पाल चौधरी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मालती देवी से हुई। मालती देवी यह बताना चाहती है कि वह अपनी बेटियों को जमीन में अधिकार देने के खिलाफ है। उनको लगता है कि बेटियों को जमीन में अधिकार देने से विवाद हो सकता है।
उत्तप्रदेश राज्य के बस्ती जिला से रमजान अली ने मोबाइल वाणी के माध्यम से संदीप कुमार से बातचीत किया। बातचीत के दौरान संदीप ने बताया कि उन्होंने मोबाइल वाणी पर चल रहा कार्यक्रम अपनी जमीन अपनी आवाज़ कार्यक्रम सुना, जो कि उन्हें बहुत अच्छा लगा। साथ ही उन्होंने कहा कि बेटियों को पैतृक संपत्ति में बेटे के बराबर अधिकार मिलना चाहिए एवं वे भी अपनी बेटियों को संपत्ति में बराबर का अधिकार देंगे।
उत्तप्रदेश राज्य के बस्ती जिला से रमजान अली ने मोबाइल वाणी के माध्यम से सुजीत भारती से बातचीत किया। बातचीत के दौरान सुजीत ने बताया कि उन्होंने मोबाइल वाणी पर चल रहा कार्यक्रम अपनी जमीन अपनी आवाज़ कार्यक्रम सुना। और कार्यक्रम सुन कर वे काफी प्रोत्साहित हुए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वे भी अपनी बेटियों को संपत्ति में बराबर का अधिकार देंगे
उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती जिला से विजय पाल चौधरी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से नजीर से बातचीत किया। बातचीत के दौरान नजीर ने बताया कि उन्होंने मोबाइल वाणी पर चल रहा कार्यक्रम अपनी जमीन अपनी आवाज़ सुना। और इस कार्यक्रम से वे काफी प्रभावित भी हुए हैं। साथ ही उन्होंने कहा की पैतृक संपत्ति में लड़कियों को लड़कों के बराबर अधिकार मिलना चाहिए। आज के समय में किसी भी क्षेत्र में लड़कियां लड़कों से कम नहीं हैं