उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से मोहम्मद इमरान की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से एस. एन. द्विवेदी से हुई। एस. एन. द्विवेदी यह बताना चाहते है कि महिलाओं को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने के लिए कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। महिलाएं घरेलू सामानों का उत्पादन करने के लिए ग्रामीण स्तर पर लघु उद्योग स्थापित करके अपने जीवन स्तर को बढ़ा सकती हैं। इसके अलावा, छोटे घरेलू उत्पाद तैयार करने और उन्हें बेचने के लिए स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को जोड़ने के लिए एक एजेंसी विकसित की जानी चाहिए, जिसके माध्यम से उन्हें मार्केटिंग की सुविधाएं प्रदान की जानी चाहिए।

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती जिला से रमजान अली ने मोबाइल वाणी के माध्यम से डॉक्टर जसवंत राव से बातचीत किया। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए उन्हें कुछ प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए। जिससे की वे आत्मनिर्भर बन सकें और कुटीर उद्योग कर के वे अपने जीवन को आसान बना सकें। साथ ही उन्होंने बताया कि महिलाओं को जमीन पर अधिकार जरूर मिलना चाहिए।

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती जला से विजय पाल चौधरी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से डॉक्टर अलोक पवार से बातचीत किया। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए सरकार को कुछ योजनाएं निकालनी चाहिए। जैसे की सरकार के द्वारा महिलाओं को सिलाई मशीन उपलब्ध कराना चाहिए, इंटरेस्ट रहित ऋण महिलाओं को उपलब्ध करवाना चाहिए, जिससे की महिलाएं अपना रोजगार शुरू कर सके।

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से रमजान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से एक व्यक्ति से हुई। ये कहते है कि महिलाओं के लिए खेती ,मज़दूरी के अवसर पैदा करे जिससे वो आगे बढ़ सकती है ।महिलाओं के लिए शिक्षा ज़रूरी नहीं, पढ़ लिख लेगी तो केवल एक दो का ही नौकरी लगेगा ,सभी महिलाओं को नहीं लगेगी। महिलाओं को व्यवसाय करना चाहिए ताकि वो पुरुषों के बराबर आगे बढ़ सकती है

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से विजय पाल की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रेणु से हुई। ये कहती है कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार को छोटे उद्योग खोलने चाहिए और पशु पालन ,बकरी पालन,सिलाई कढ़ाई आदि के लिए बिन ब्याज का ऋण उपलब्ध करवाना चाहिए। इससे महिलाओं की आय का साधन बढ़ेगा । आत्मसुरक्षा के लिए महिलाओं को शिक्षित करना ज़रूरी है।

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से विजय पाल की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से दीपा चौधरी से हुई। ये कहती है कि महिलाओं को रोजगार के अवसर के लिए जागरूक किया जाना चाहिए। महिलाओं को अपनी सुरक्षा के लिए जुडो ,कराटे सिखाना चाहिए। महिलाओं के लिए कुटीर उद्योग लगवाना चाहिए साथ ही बिना ब्याज के ऋण देकर महिलाओं को स्वरोजगार के क्षेत्र में बढ़ाया जा सकती है। साथ ही महिलाओं को भूमि में अधिकार मिलना चाहिए।

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से विजय पाल की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से दीपा से हुई। ये कहती है कि महिलाओं के गरीबी चक्र को तोड़ने के लिए उन्हें शिक्षित किया जाना चाहिए। सामाजिक सुरक्षा के लिए प्रशासन द्वारा व्यवस्था करना चाहिए साथ ही महिलाओं को जागरूक करना चाहिए

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से रमजान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से कौशेलि से हुई। ये कहते है कि महिलाओं को पुरुषों के समान होने के लिए ब्यूटी पार्लर व चूड़ी बेचने का काम करे। अगर वो घर में रहती है तो पशुपालन ,मुर्गीपालन करे जिससे उनकी आमदनी होगी और वो पुरुषों के बराबर होगी।

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से रमजान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से जुनैद रज़ा से हुई। ये कहते है कि ऐसा नहीं होना चाहिए की महिला घर के काम में ही सीमित रह जाए। महिलाएँ कई काम कर सकती है जैसे ब्यूटी पार्लर ,पशुपालन ,आंगनबाड़ी का काम आदि। महिलाएँ घर से बाहर निकलेगी तब ही वो आगे बढ़ सकती है। महिला बढ़ेगी तो अर्थव्यवस्था मज़बूत होगी।

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से मोहम्मद इमरान की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रम्बल प्रसाद से हुई। ये बताते है कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार को विशेष ध्यान देना होगा। विद्यालय खुलवाना चाहिए ,घर के नज़दीक विद्यालय होना चाहिए। आर्थिक स्थिति को सुधार के लिए प्रशिक्षण देना चाहिए वो घर में रह कर कुछ काम कर सके और आय बढ़े। इससे महिलाओं का विकास होगा। इसके साथ ही देश का भी विकास होगा ।