उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से अरविन्द श्रीवास्तव की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से बोइना मोदी से हुई। बोइना मोदी यह बताना चाहती है कि लड़कियां शिक्षा लेना चाहती है लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण अभिभावक उनको अच्छे स्कूल में नहीं पढ़ा सकते है। सरकारी स्कूल में अच्छी पढ़ाई नहीं हो पाती है। महिला चाहती है की उनको अच्छी शिक्षा प्राप्त हो लेकिन परिवार वाले उन्हें घर से निकलने नहीं देते है। महिला शिक्षित होगी तभी वह आगे की जिंदगी में कामयाब होगी। महिला सरकारी अस्पतालों में नहीं जाना चाहती है। वह सिर्फ प्राइवेट अस्पतालों में ही जाना चाहती है। महिलाओं के लिए एक संस्था बनानी चाहिए जो उनको प्रेरित कर सके। परिवार के लोग लड़कियों को उच्च शिक्षा नहीं दिलाना चाहते है। लड़कियों को मीट्रिक और इंटर तक पढ़ाई करवा कर शादी कर दी जाती है। महिला दवाईयों का सेवन नहीं करना चाहती है। डॉक्टर के द्वारा अधिक दवाई लिख देने पर वह दवा नहीं खरीद पाती है। शिक्षा विभाग के तरफ से भी पहले सखी पढ़ाती थी। लेकिन अब इसकी भी व्यवस्था नहीं है।

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से अरविन्द श्रीवास्तव की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से ज्योति श्रीवास्तव से हुई। ज्योति कहती है कि महिलाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक किया जाना चाहिए। महिला जागरूक होगी तभी देश का विकास होगा।महिलाओं के स्वास्थ्य पर ध्यान दिया जाए ,इसको लेकर महिला को जागरूक किया जाए। आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए महिलाओं को लघु उद्योग ,स्वरोजगार को लेकर जागरूक किया जाए ताकि वो आत्मनिर्भर बन सके

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से अरविन्द श्रीवास्तव की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से विनोद से हुई। विनोद कहते है कि महिलाओं की शिक्षा पर काफी ज़ोर दिया गया है। कार्यक्रम चालू किये गए है ,जागरूकता बढ़ाई जा रही है। लेकिन जमीनी स्तर पर लड़कियों तक जो व्यवस्था पहुँचना चाहिए वो नहीं पहुँच पा रहा है। अगर व्यवस्था अच्छे से महिला तक पहुँचेगी तो वो अच्छे से आगे बढ़ पाएगी।

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से मोहम्मद आरिफ की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से एक व्यक्ति से हुई। ये कहते है कि महिलाओं को शिक्षित करना चाहिए और कानूनी साक्षरता देना चाहिए

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से मोहम्मद इमरान की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मुन्ना तिवारी से हुई। मुन्ना तिवारी यह बताना चाहते है कि महिलाओं को जागरूक करने की जरूरत है। लड़कियों को शिक्षित किया जायेगा तभी वह जागरूक नागरिक बन पायेगी । लड़कियां शिक्षित होगी तो देश शिक्षित होगा।

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से मोहम्मद इमरान की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से हेमंत कुमार पटवा से हुई। हेमंत कुमार पटवा यह बताना चाहते है कि महिलाओं को शिक्षित करना चाहिए ताकि बच्चे भी शिक्षित हो। बच्चे कुपोषित नहीं हो। उनका इलाज़ समय से हो सके। महिला अगर शिक्षित होगी तो पूरा परिवार शिक्षित रहेगा।

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से मोहम्मद इमरान की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से राम बिलास से हुई। राम बिलास यह बताना चाहते है कि महिलाओं को शिक्षित करना चाहिए ताकि उनकी गरीबी खत्म हो। वह शिक्षित होकर बच्चों को पढ़ा सकेगी। इससे देश का आर्थिक स्थिति ठीक होगा।

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से अरविन्द श्रीवास्तव की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से राकेश श्रीवास्तव से हुई। राकेश कहते है कि शहरी क्षेत्र में परिवार वाले लड़कियों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते है और उन्हें आगे बढ़ाने में प्रोत्साहित करते है। वही ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल दूर होने के कारण लड़कियों को पढ़ने नहीं भेजा जाता है और उन्हें घर के कार्य करने तक ही सीमित रखते है। उनकी सोच है कि लकड़ियों को घर देखना है पढाई कर के करेंगी ही क्या। सरकार की ओर से कई सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जा रही है लेकिन अभिभावकों को जागरूक करना ज़रूरी है। ताकि वो बच्चियों को पढ़ाई में आगे बढ़ाए। सरकारी योजना की जानकारी होनी चाहिए ताकि वो इसका लाभ कैसे ले पाए। क्योंकि वो जागरूकता के अभाव में सरकारी सुविधा तक पहुँच नहीं पाते है। ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियों के लिए सरकार को थोड़ा ओर व्यवस्था करनी चाहिए क्योंकि ग्रामीण बच्चियाँ प्रतिभाशाली होती है लेकिन सुविधा की अभाव में प्रतिभा खत्म हो जाता है। आर्थिक सुविधा में सरकार स्वयं सहायता समूह शुरू किया है जिसमे महिला कार्य करती है। लेन देन कर रोजगार करती है ,लेकिन इसके विस्तार की आवश्यकता है क्योंकि सभी महिला को यह सुविधा नहीं मिल पा रहा है

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से मोहम्मद आरिफ की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से फकरुद्दीन से हुई। विजय कहते है कि महिलाओं को शिक्षा देना चाहिए। इसमें सरकार को निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था करनी चाहिए। जिस कारण महिला आगे बढे और समाज ,देश को बढ़ाए।

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से रमज़ान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से विजय कुमार प्रजापति से हुई। विजय कहते है कि सरकार को महिलाओं की उच्च शिक्षा के लिए निशुल्क व्यवस्था करनी चाहिए। धन के आभाव में माता पिता लड़कियों को पढ़ा नहीं पाते है। साथ ही महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करना चाहिए ताकि अच्छे से शिक्षा प्राप्त कर पाए। स्कूल भी पास नहीं रहता है कि लड़कियाँ स्कूल जा पाए। अगर लड़की शिक्षित नहीं होगी तो नौकरी नहीं कर सकती है क्योंकि इंटर पास करने के बाद नौकरी नहीं मिलता है। परिवार वाले लड़कियों को घरेलु काम में लगा देते है