उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से रमजान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रघुवर प्रसाद से हुई। रघुवर प्रसाद यह बताना चाहते है कि महिला को सभी तरह का सुविधा मिल रहा है। उनको राशन कार्ड का भी लाभ मिल रहा है।

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से रमज़ान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से आदर्श कुमार से हुई। ये कहते है कि सरकार महिलाओं को कई क्षेत्रों में आगे किये हुए है। जैसे राशन कार्ड में मुखिया है ,गैस सिलिंडर मुहैया करवाया गया है। जमीन रजिस्ट्री में भी छूट दी गई है

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती जिला से रमजान अली ने मोबाइल वाणी के माध्यम से मोहम्मद शादाब से बातचीत किया। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि आज कल की महिलाएं शिक्षित हो रही है। शिक्षित हो कर महिलाएं घर अच्छे से संभाल रही हैं। साथ ही महिलाओं के नाम पर संपत्ति किया जा रहा है।

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से रमज़ान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से फकरुद्दीन से हुई। ये कहते है कि हर विभाग में महिलाएँ आगे है। राशन कार्ड में महिलाओं का नाम है। जमीन में महिलाओं को छूट मिल रहा है

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती जिला से रमजान अली ने मोबाइल वाणी के माध्यम से चिकित्सक सुशील चौधरी से बातचीत किया। बातचीत के दौरान सुशील ने बताया कि आज के समय में महिलाएं हर एक क्षेत्र में आगे है। महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं और खुद अपनी और अपने परिवार की जिम्मेदारियां उठा रही हैं

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से रमजान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से साबिर अली से हुई। साबिर अली यह बताना चाहते है कि महिलाओं का काम अच्छा चला रहा है। महिलाओं को राशन , गैस आदि , सभी सुविधाएं मिल रही है ।

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से रमजान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मनदीप से हुई। मनदीप यह बताना चाहते है कि जब से आज़ादी हुई है तब से महिलायें हर क्षेत्र में अपना योगदान दे रही है। पहले महिला अशिक्षित रहती थी तो उनको जमीन पर अधिकार नहीं होता था ,लेकिन अब महिला शिक्षित हो रही है। अब वह अपने नाम से जमीन करवा रही है।

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से मोहम्मद इमरान की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से असूत्यानन्द तिवारी से हुई। असूत्यानन्द तिवारी से यह बताना चाहते है कि उनके क्षेत्र के भूमि निचे हिस्से में है , जिससे अगर वहां भारी बारिश हो जाए तो वह दिसंबर के अंत तक गेहूं के खेती करने में उनको लेट हो जाता है। उनका गेहूं की उपज कम हो जाता है। उनका खेत निचले हिस्से में होने के कारण उनकी फसलें खराब हो जाती है।

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से रमजान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सुजीत भारती से हुई। सुजीत भारती से यह बताना चाहते है कि महिलाओं को संविधान में समानता दी गई है। सरकार द्वारा महिला के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। आज महिला हर क्षेत्र में बढ़ - चढ़ कर हिस्सा ले रही है। उनको आगे बढ़ाने के लिए तरह - तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे है।

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से रमजान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से अमृतलाल से हुई। अमृतलाल यह बताना चाहते है कि सरकार द्वारा प्राचीन समय से महिलाओ को छूट दी जा रही है। अगर जमीन का रजिस्ट्री महिला के नाम से करवाते है ,तो उसमे भी सरकार द्वारा छूट दी जाती है। महिलाओं को रोजगार भी दिया जा रहा है। महिला शिक्षित हो रही है।