ज़मीन मिलने के बाद विमला ने अपनी जरूरतों और नए तरीकों को अपना कर खेती का नक्शा ही बदल दिया है- क्योंकि अब वह सिर्फ मज़दूर नहीं, एक किसान है। इस विषय पर आप क्या सोचते हैं, महिलाएं अपने हक को कैसे हासिल कर सकती हैं. क्या आप नहीं चाहते की आपके आस पास विमला जैसी कई महिलाएं हों? मुझे उम्मीद है कि आप निश्चित देखना चाहते हैं. तो आप हमें बताइये आप अपने इलाके में कैसे अनेकों विमलाएं बनाएंगे उनको उनका भूमि अधिकार देकर आपकी राय इसके उलट भी हो सकती है. इसलिए पक्ष-विपक्ष के इस कार्यक्रम में अपनी राय ज़रूर रिकॉर्ड करें हमें बताएं कि आप इस मसले पर क्या सोचते हैं. राय रिकॉर्ड करने के लिए दबाएं अपने फोन से तीन नंबर का बटन दबाकर या फिर मोबाईलवाणी के जरिए.

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बलरामपुर के ग्राम सभा उदयपुर से प्रियंका सिंह,मोबाइल वाणी के माध्यम से यह पूछना चाहती है कि खराब बीजों की छटाई करके कैसे अपने खेतों में लगाएं।जिससे खराब बीज निकल जाए और अच्छे बीज को खेतों में लगा कर फसल उगाएं

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बलरामपुर के ग्राम सभा उदयपुर से प्रियंका सिंह,मोबाइल वाणी के माध्यम से यह पूछना चाहती है कि किसान बीज मार्केट से खरीद कर ले आते हैं, तो बीज शोधन कैसे किया जाए।

नाम श्री देवी। पिन कोड 271208

नाम -विजय कुमार शुक्ला , उम्र - 30 वर्ष , पिन कोड - 271205

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बलरमपुर से नंदलाल यादव जिनकी उम्र तीस साल है ,पिन कोड 271205 है, मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि वह किसानी करते है

भारत एक कृषि प्रधान देश है और आज भी यहाँ के 70 प्रतिशत लोग कृषि कार्यों से जुड़े हुए हैं और भारतीय अर्थव्यवस्था में कृषि की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है. इसलिए किसान, भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ और ग्रामीण समृद्धि में महत्वपूर्ण योगदानकर्ता हैं। देशभर के किसानों को समाज में उनके योगदान के लिए सम्मानित करने और उनकी सराहना करने के उद्देश्य से भारत में हर साल 23 दिसंबर को राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया जाता है। इसी दिन भारत के पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती भी होती है। साथियों, राष्ट्रीय किसान दिवस के लिए हर साल एक अलग थीम निर्धारित होती है और इस वर्ष यानी 2024 का थीम है "सतत कृषि और ग्रामीण सशक्तिकरण” जिसका उद्देश्य है किसानों को स्थायी कृषि पद्धतियों के महत्व को समझाना और ग्रामीण विकास को बढ़ावा देना है।

Transcript Unavailable.

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ श्री जीवदास साहू ,टमाटर की खेती के सम्बन्ध में जानकारी दे रहे है। टमाटर के उन्नत किस्म और इसके उपचार की अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें.

Transcript Unavailable.