उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला के हरैया सतगढ़वा प्रखंड से दिव्या मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि जितना धन संपत्ति में पुरुष का अधिकार होता है उतना ही अधिकार महिलाओं का भी होना चाहिए। पुरुषों के साथ महिलाएं भी कार्यभार संभालती है। इसलिए उनका भी अधिकार धन संपत्ति में होना चाहिए। इससे महिलाएँ आगे चल कर हर कार्य आसानी से कर सकती है

उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला के हरैया सतगढ़वा प्रखंड से दिव्या मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि इनका बताशा का दूकान है। अगर पैसे मिल जाते तो कारोबार को आगे बढ़ाती

उत्तर प्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला से मोबाइल वाणी के माध्यम से मोहिनी कसोधन कहती हैं कि धन संपत्ति में पुरुष के साथ साथ बहन बेटियों को भी हिस्सा मिलना चाहिए। जिससे आने वाले समय में महिलायें अपने कार्यभार को अच्छी तरह से संभाल सके।

उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला के हरैया सतगढ़वा प्रखंड से मोहिनी कसौधन मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि इनका साइकिल का छोटा दूकान है। अगर पैसे का सहयोग मिलेगा तो कारोबार को आगे बढाएंगी

दोस्तों, गरीबी के खिलाफ भारत की लड़ाई में महिला भूमि अधिकार एक निर्णायक कदम साबित हो सकता है। यह केवल संपत्ति का हस्तांतरण नहीं, बल्कि शक्ति का हस्तांतरण है। तब तक आप हमें बताइए कि , *---- क्या आपको लगता है कि महिलाओं के नाम जमीन होने से परिवार की आय बढ़ती है? अपना अनुभव बताएं। *---- आपके गाँव में महिलाओं को जमीन के कागज़ात मिलने से किस तरह के बदलाव आए हैं? *---- क्या आपके परिवार या समुदाय में ऐसी कोई महिला है, जिसकी ज़िंदगी जमीन मिलने के बाद बदली हो?

आपलोग हमें बताएं कि केवल परीक्षा में लाये हुए अच्छे नंबर ही एक अच्छा और सच्चा इंसान बनने का माप दंड कैसे हो सकता है? अक्सर देखा जाता है कि माता पिता अपने बच्चों के तुलना दूसरे बच्चों से करते है. क्या यह तुलना सही मायने में बच्चे को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करती है या उनके मन में नकारात्मक सोच का बीज बो देती है ? आपको क्या लगता है? इस पर आप अपनी राय, प्रतिक्रिया जरूर रिकॉर्ड करें। और हां साथियों अगर आज के विषय से जुड़ा आपके मन में किसी तरह का सवाल है तो अपने सवाल रिकॉर्ड करें अपने फ़ोन नंबर 3 दबाकर। हम आपके सवालों का जवाब ढूंढ कर लाने की पूरी कोशिश करेंगे।

उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला से सविता शर्मा मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि महिलाओं के नाम जमीन होना चाहिए। अगर उनके बच्चे उन्हें पूछे नहीं तो वो अपने से जीवन यापन कर सकती है।

उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला से वीर बहादुर यादव की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से 30 वर्षीय राजेश मौर्या से हुई। राजेश कहते है कि महिलाओं को जमीन में अधिकार मिलना चाहिए। अगर उनके बच्चे उन्हें पूछे नहीं तो वो अपने से जीवन यापन कर सकती है

उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला से वीर बहादुर यादव की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से 35 वर्षीय मोहम्मद सलीम से हुई। मोहम्मद सलीम कहते है कि महिलाओं को जमीन में अधिकार मिलना चाहिए। अगर पति का देहांत हो जाए और परिवार के लोग उनका देखभाल नहीं करेंगे तो उनका खर्चा कैसे चलेगा। इसलिए महिलाओं का भी अधिकार होना चाहिए

आपका पैसा आपकी ताकत की आज की कड़ी में हम सुनेंगे हमारे श्रोताओं की राय की उन्हें यह कार्यक्र्म सुन कर क्या लाभ हुआ।