पीएम मोदी ने अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर का किया उद्घाटन।

जिले में स्थित जी आर एकेडमी (सीनियर सेकेंडरी स्कूल) का अपना स्थापना दिवस बाल आश्रय अनाथालय में सीनियर छात्र-छात्राओं के साथ जाकर अनाथ बच्चों में कॉपी पेंसिल देकर मनाया। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंध निदेशक प्रवीण कुमार तिवारी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य दिलीप मणि त्रिपाठी ने अपने विद्यालय के छात्र,छात्राओं के साथ संतकबीर बाल आश्रम अनाथालय पर भ्रमण किया और 10वीं और 12वीं के छात्र / छात्राओं द्वारा अनाथ बच्चों को कॉपी,पेंसिल,फल एवं चॉकलेट आदि का वितरण कराया ! इस अवसर पर स्कूल के प्रबंध निदेशक प्रवीण कुमार तिवारी ने बच्चों का हाल चाल लिया और उन बच्चों को विद्यालय में निःशुल्क प्रवेश के साथ साथ उनकी पढाई पर होने वाले सभी खर्चों को वहन करने की जिम्मेदारी उठाई ! बाल आश्रम के बच्चे काफी खुश थे ! बाल आश्रम के व्यवस्थापक डॉक्टर फूलचंद यादव ने जी० आर० एकेडमी (सीनियर सेकेंडरी स्कूल) के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि आज तक किसी विद्यालय ने ऐसी पहल नहीं की थी ! उन्होंने कहा की लोग यहाँ आते है और बच्चों को कुछ वस्तुएं देकर चले जाते है परन्तु जी० आर० एकेडमी (सीनियर सेकेंडरी स्कूल) ऐसा विद्यालय है जो बच्चो की शिक्षा का भार अपने कन्धों पर उठाने जा रहा है ! उन्होंने इसके लिए विद्यालय प्रबंधन को बधाई दी।

आज क्षेत्रीय महामंत्री श्री राकेश मिश्रा जी आवास अखंड पाठ उपरांत भंडारे में पहुंचकर प्रसाद गृहण किया

रीजनल डायरेक्टर डीसी हैंडीक्राफ्ट्स रविंद्र कुमार ने दीप प्रज्वलित करके की, यह मेला 11 फरवरी से शुरू होकर 12 फरवरी तक चलेगा, इस मेले में प्रदेश भर के 53 हस्तशिल्प एवं हैंडीक्राफ्ट के कारीगरों ने भाग लिया जिसमें सभी कारीगरों ने अपने हाथों से बनाए गए उत्पादों का प्रदर्शन किया इस मेले में निफ्ट के छात्र-छात्राओं के साथ जनपद के कई स्कूलों के स्कूली छात्र छात्राओं व आमजनों ने भी मेले में पहुंचकर उत्पादों की प्रदर्शनी को देखा।

चकिया नगर स्थित सिटी मान्टेसरी स्कूल का वार्षिकोत्सव एक पैलेस मे संम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि चकिया चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव व बिशिष्ट अतिथि चकिया क्षेत्राधिकारी आशुतोष रहे तथा स्कूल के नौनिहालों के द्वारा बिभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे कोरोना काल पर आधारित कक्षा पांच के छात्रों के द्वारा कौमिक नाटक की प्रस्तुति सिद्धांत सिंह व दिव्यांश सिंह मुख्य कलाकार रहे जिसके लेखक बिमलेश शाह रहे इस दौरान चकिया चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने स्कूल के बच्चों के कार्यक्रम की सराहना की इस दौरान बच्चों के द्वारा लगभग बीस कार्यक्रम की प्रस्तुत किये वही बच्चों के अभिभावकों के द्वारा कार्यक्रम मे बच्चों को कार्यक्रम की जमकर सराहना करते हुए तालियां बचाते हुए बच्चो को उत्साह बढाया कार्यक्रम की अध्यक्षता सुधाकर मौर्य ने किया इस दौरान सिटी मान्टेसरी के प्रबन्धक अतिउल्ला व आंटी समेत शीतला राय कैलाश जायसवाल मंगला राय प्रमुख रुप से शामिल रहे कार्यक्रम का संचालन स्कूल के टीचर सत्यदेव पाठक व राजकुमार के द्वारा किया गया।व अफरोज खान कार्यक्रम पर बराबर नजर बनाये रहें।

Transcript Unavailable.

ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता तहसील स्तरीय अण्डर-18 एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारम्भ ललितपुर। वर्ष 2023-24 में ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता के अन्तर्गत तहसील-सदर स्तर पर तहसील स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारम्भ स्पोर्ट्स स्टेडियम पर किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण का सीडीओ/नोडल अधिकारी के.के.पाण्डेय ने स्वागत किया। मुख्य अतिथि व नोडल अधिकारी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्र्यापण कर प्रतियोगिता आरम्भ की विधिवत घोषणा की गयी। एथलेटिक्स प्रशिक्षक रविन्द्र कुमार व क्रिकेट प्रशिक्षक अजरूद्दीन ने मुख्य अतिथि व नोडल अधिकारी को बैज अलंकृत कर अभिवादन किया। प्रतियोगिता में अण्डर-18 बालक-बालिका, एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, वालीवाल का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में 100 मीटर रेस बालिका वर्ग में के.आई.सी. बिरधा की खुशी राजा प्रथम, नगर पंचायत जीआईसी की ममता कुशवाहा द्वितीय एवं पब्लिक स्कूल की ऊषा देवी तृतीय रहीं। खो-खो में बालक वर्ग से के.आई.सी.बिरधा व शांतिनाथ इं.कां.सीरोंनजी ने फाइनल में प्रवेश किया। बालिका वर्ग से स्पोर्टस स्टेडियम व शान्तिनाथ इं.कां. सीरोंनजी ने भी फाइनल में प्रवेश किया। कबड्डी में बालिका वर्ग से जीजीआईसी व स्पोर्टस स्टेडियम और बालक वर्ग से के.आई.सी. बिरधा व जीआईसी ने फाइनल में प्रवेश किया। बॉलीवाल में बालक वर्ग से माया ज्ञानोदय संस्कार एकेडमी व के.आई.सी. बिरधा और बालिका वर्ग से पब्लिक स्कूल व स्पोर्टस स्टेडियम ने फाइनल में प्रवेश किया। निर्णायक मण्डल में जर्नादन शुक्ला, मनोज विश्वकर्मा, अभिषेक कुमार, दिव्या रिछारिया, सुनील राजपूत, देवेन्द्र कुमार, जितेन्द्र यादव, आनंद रिछारिया, नितेश राज, आरिफ, रविन्द्र कुमार, अजरूद्दीन व अंकुर सहरावत रहे। अन्त में क्रीड़ा अधिकारी ने आभार जताया। इस दौरान आशीष वर्मा, रविन्द्र एथलेटिक्स प्रशिक्षक, सुनील कुमार रॉय, राकेश कुशवाहा, सुखसाहब सिंह, राजेश, रामबाबू दीक्षित, मनोज कुशवाहा, लक्ष्मण, जयनारायण दुबे, विकास, प्रिंस आदि उपस्थित रहे है।

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के सहयोग से द्वितीय इंटरनेशनल बायर-सेलर मीट एवं प्रदर्शनी का दो दिवसीय आयोजन का शुभारंभ कृषि उत्पादन आयुक्त श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा जेपी होटल एंड कन्वेशन सेंटर आगरा में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। 40 से अधिक स्टॉल का निरीक्षण कर उत्पादकों से जानकारी प्राप्त की।

नौगढ़। तहसील के सोनभद्र के सरहद पर स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उदितपुर सूर्रा के ग्राउंड पर स्व .लल्लन सिंह यादव की स्मृति में लल्लन सिंह यादव मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से शनिवार को आयोजित दो दिवसीय अंतर्जनपदीय बालीवाल प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि जितेंद्र कुमार एडवोकेट पूर्व विधायक व म्योरपुर के पूर्व प्रमुख संजय यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन मैच मूसाखांड, चंदौली और बघोर, सोनभद्र के बीच हुआ। जिसमें मूसाखांड ने जीत हासिल की। दो दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन गांव के प्रतिष्ठित रहे स्व. लल्लन सिंह यादव की याद में 18 वर्षों से मनाया जा रहा है। प्राथमिक विद्यालय उदितपुर सूर्रा के ग्राउंड पर शनिवार को वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। अतिथियों ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। उद्घाटन मैच मूसाखांड, चंदौली व बघोर, सोनभद्र के बीच हुआ। जिसमें मूसाखांड ने जीत हासिल की। इसके बाद दूसरा मैच जै मां अमरा भवानी नर्वदापुर, चंदौली और आजाद स्पोर्टिंग क्लब सोनभद्र के बीच खेला गया। जिसमें आजाद स्पोर्टिंग ने जीत हासिल की। वहीं प्रतियोगिता का चौथा मैच जगतपुर, प्रयागराज और मूसाखांड, चंदौली के बीच खेला गया। इसमें मूसाखांड ने जगतपुर, प्रयागराज को पराजित किया। रेफरी विकास यादव, रामऔतार यादव रहे । संचालन विवेक व अनिल यदुवंशी ने किया। सब इंस्पेक्टर गोविंद सिंह यादव ने अतिथियों का स्वागत किया। वेलफेयर सोसाइटी की सचिव सचिन कुसुम यादव ने बताया कि ओबरा, आजमगढ़ प्रयागराज, वाराणसी, सोनभद्र की टीमें कल रविवार को भाग लेंगी। इस मौके पर वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष रामविलास सिंह यादव, आयोजक गोविंद सिंह, अचल सिंह यादव, संतोष कुमार, देवेश, विनोद यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे।

आम लोगों को सीमित अपराधों व राजस्व मामले में न्याय स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य शनिवार को ऊंचार तहसील में ग्राम न्यायालय की शुरुआत की गई,