प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनान्तर्गत 15 फरवरी तक सिलेण्डर रीफिल करायेंरू डीएसओ ललितपुर। जिला पूर्ति अधिकारी राजीव कुमार ने अवगत कराया है कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को प्रथम चक के अन्तर्गत निःशुल्क रिफिल वितरण हेतु शासनादेशानुसार निर्धारित अवधि माह नवम्बर-दिसम्बर, 2023 को दिनॉक 15-02-2024 तक विस्तारित किये जाने के क्रम में जनपद के समस्त प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को जनहित में एतद् द्वारा सूचित किया जाता है कि शासन के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को प्रथम चरण के अन्तर्गत निःशुल्क एल०पी०जी० सिलेण्डर रिफिल. वितरण हेतु दिनॉक 15-02-2024 तक विस्तारित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है । अतः समस्त सम्बन्धित लाभार्थी विस्तारित तिथि दिनाँक 15-02-2024 के अनुसार उक्त योजनान्तर्गत एल०पी०जी० सिलेण्डर रिफिल प्राप्त करना सुनिश्चित करें ।

तहसील स्तरीय अण्डर-18 (बालकध्बालिका) एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन ललितपुर। वर्ष 2023-24 में ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता के अन्तर्गत तहसील-सदर (ललितपुर) स्तर पर दिनांक 04 से 06 फरवरी 2024 तक स्पोर्ट्स स्टेडियम ललितपुर पर आयोजित हो रही तहसील स्तरीय प्रतियोगिता का समापनध्पुरस्कार वितरण समारोह दिनांक 06.02.2024 को स्पोर्ट्स स्टेडियम ललितपुर पर किया गया है, जिसके अन्तर्गत मुख्य अतिथि- कैलाश नाराण निरंजन अध्यक्ष जिला पंचायत एवं विशिष्ट अतिथि-नायब तहसीलदार ललितपुर को क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती रेखा रावत द्वारा बुके भेटकर कर स्वागत किया। तदोपरान्त मुख्य अतिथि एवं विश्ष्ठि अतिथि द्वारा मॉ सरस्वती जी के चित्र पर माल्र्यापण कर नमन किया। उक्त कार्यक्रमोपरान्त रविन्द्र कुमार एथलेटिक्स प्रशिक्षक एवं अजरूद्दीन क्रिकेट प्रशिक्षक द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि को बैज अलंकृत कर अभिवादन किया। उक्त प्रतियोगिता तारतम्य में अतिथिगणों द्वारा संयुक्त रूप बालक वर्ग की 400 मी0 रेस को हरि झण्डी दिखा रवाना किया। सदर तहसील स्तर पर आयेजित प्रतियोगिता के अन्तर्गत अण्डर-18 बालकध्बालिका, एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, वालीवाल में खेले गये फाईनल मैच के परिणाम में एथलेटिक्स वर्ग इवेन्ट्स खिलाड़ी का नाम स्थान 2 3 4 बालिका 100 मी0 रेस, कु0 खुशी राजा, के.आई.सी. बिरधा प्रथम, ममता कुशवाहा, नगर पंचायत जी.आई.सी. द्वितीय, ऊषा देवी, श्री पहलवान गुरूदीन इण्टर काॅलेज तृतीय, बालक में श्री मोनू, के.आई.सी. बिरधा प्रथम, , विजय कुमार, श्री दीपचन्द चैधरी इंटर काॅलेज द्वितीय, शिवम चैधरी, एस.डी.एस. तृतीय बालिका 200 मी0 रेस 1. कु0 खुशी राजा, के.आई.सी. बिरधा प्रथम, अवधेश, एस.एस.बी.आई.सी. द्वितीय, पूनम, एस.एस.बी.आई.सी. तृतीय, मोनू, के.आई.सी. बिरधा प्रथम, शिवम चैधरी, एस.डी.एस. द्वितीय, विजय कुमार श्री दीपचन्द चैधरी इंटर काॅलेज तृतीय, बालिका 400 मी0 रेस 1. कु0 अवधेश, एस.एस.बी.आई. जखौरा प्रथम, ममता, एन.पी.जी.आई.सी. द्वितीय, पूनम, एस.एस.बी.आई.सी. जखौरा तृतीय, मोनू, के.आई.सी. बिरधा प्रथम, कृष्णकान्त, के.आई.सी. बिरधा द्वितीय, शैलेन्द्र परिहार के.आई.सी. बिरधा तृतीय, बालिका लम्बीकूद, कु0 अवधेश, एस.एस.बी.आई.सी. जखौरा प्रथम, ममता, एन.पी.जी.आई.सी. द्वितीय, पूनम, एस.एस.बी.आई.सी जखौरा तृतीय, बालक लम्बीकूद, मौ0 फैजान, जी.आई.सी. प्रथम, विजय कुमार, एस.डी.पी.एस. द्वितीय, देवराज, पी.एन.इंटर काॅलेज तृतीय, बालिका शाॅटपुट थ्रो, कु0 रोशनी साहू, के.आई.सी. बिरधा प्रथम, मोनिका, जी.जी.आई.सी. द्वितीय, संजना कुशवाहा, जी.जी.आई.सी. तृतीय, हरेन्द्र, श्री दीपचन्द्र चैधरी इं.काॅ. प्रथम, आकाश, के.आई.सी. बिरधा द्वितीय, युवराज, के.आई.सी. बिरधा तृतीय, कबड्डी में बालक वर्ग- किसान इंटर काॅलेज बिरधा बनाम जी.आई.सी. ललितपुर के मध्य खेले गये मैच में के.आई.सी. बिरधा की टीम 34-30 से विजयी रही। बालिका वर्ग- जी.जी.आई.सी. बनाम एन.वी.एम. के मध्य खेले गये फाईनल मैच में जी.जी.आई.सी. ललितपुर की टीम 18-8 से विजेता रही। खो-खो में बालिका वर्ग- श्री शान्तिनाथ बालक संस्कार केन्द्र गनगौरा सिरौन जखौरा बनाम एन.वी.एम. ललितपुर के मध्य खेले गये मैच में श्री शान्तिनाथ बालक संस्कार केन्द्र गनगौरा सिरौन जखौरा की टीम 12-0 से विजयी रही। बालक वर्ग- श्री शान्तिनाथ बालक संस्कार केन्द्र गनगौरा सिरौन जखौरा बनाम किसान इंटर काॅलेज बिरधा के मध्य खेले गये मैच में श्री शान्तिनाथ बालक संस्कार केन्द्र गनगौरा सिरौन जखौरा की टीम 07-02 से विजयी रही। वालीवाल में बालिका वर्ग- श्री पहलवान गुरूदीन पब्लिक स्कूल बनाम एन.पी.जी.आई.सी. ललितपुर के मध्य खेले गये मैच में श्री पहलवान गुरूदीन पब्लिक स्कूल की टीम 18-09 से विजयी रही। बालक वर्ग- श्री माया ज्ञानोदय संस्कार एकेडमी बिरधा बनाम श्री दीपचन्द्र चैधरी इं0काॅ0 के मध्य खेले गये मैच में श्री माया ज्ञानोदय संस्कार एकेडमी बिरधा की टीम 15-11 से विजयी रही। उक्त प्रतियोगिता उपरान्त मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा खिलाड़ियों को अपने आशीषवचन से अभिसिंचित करते हुये विजेताध्उपविजेता खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार से पुरस्कृत किया। ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता के अन्तर्गत दिनांक 08-09 फरवरी 2024 तक तालबेहट तहसील की तहसील स्तरीय (एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, वालीवाल) प्रतियोगिता का आयोजन श्री मर्दन सिंह इंटर काॅलेज तालबेहट में आयेाजित की जाएगी। अतः तहसील तालबेहट के विद्यालयों के प्रधानचार्यध् प्रधानाचार्याओं से अनुरोध है कि अपने अपने विद्यालय की उत्कृष्ट टीमों को उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले भेजने का कष्ट करें, जिससे अधिक से अधिक खिलाड़ी लाभान्वित हो सकें। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु विद्यालय की प्रविष्टि मूलरूप से उपलब्ध करना अनिवार्य हैं, जिसमें जन्मतिथि अवश्य रूप से अंकित हो। अन्त में क्रीड़ा अधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथिगण को स्मृति चिन्ह् भेटकर उपस्थित वरिष्ठ खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों व खेल प्रेमियों का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर रविन्द्र कुमार एथलेटिक्स प्रशिक्षक, राजेश, रामबाबू दीक्षित मनोज कुमार कुशवाहा, लक्ष्मण, जय नारायण दुबे विकास, प्रिंस आदि उपस्थित रहें। फोटो- पी5 कैप्सन- स्पोर्ट्स स्टेडियम में विजेताध्उपविजेता खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार वितरित करते कैलाश नाराण निरंजन अध्यक्ष जिला पंचायत।

महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर से जागरुकता हेतु शिविर का आयोजन 09 फरवरी को ललितपुर। सर्वसाधारण को अवगत कराना है कि जनपद न्यायाधीशध्अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ललितपुर की अध्यक्षता में दिनांक 09.02.2024 को समय प्रातः 11 बजे से मा0 कल्याण सिंह सभागार में महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर से सुरक्षा एवं संरक्षा जागरुक करने हेतु विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता तहसील स्तरीय अण्डर-18 एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारम्भ ललितपुर। वर्ष 2023-24 में ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता के अन्तर्गत तहसील-सदर स्तर पर तहसील स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारम्भ स्पोर्ट्स स्टेडियम पर किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण का सीडीओ/नोडल अधिकारी के.के.पाण्डेय ने स्वागत किया। मुख्य अतिथि व नोडल अधिकारी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्र्यापण कर प्रतियोगिता आरम्भ की विधिवत घोषणा की गयी। एथलेटिक्स प्रशिक्षक रविन्द्र कुमार व क्रिकेट प्रशिक्षक अजरूद्दीन ने मुख्य अतिथि व नोडल अधिकारी को बैज अलंकृत कर अभिवादन किया। प्रतियोगिता में अण्डर-18 बालक-बालिका, एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, वालीवाल का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में 100 मीटर रेस बालिका वर्ग में के.आई.सी. बिरधा की खुशी राजा प्रथम, नगर पंचायत जीआईसी की ममता कुशवाहा द्वितीय एवं पब्लिक स्कूल की ऊषा देवी तृतीय रहीं। खो-खो में बालक वर्ग से के.आई.सी.बिरधा व शांतिनाथ इं.कां.सीरोंनजी ने फाइनल में प्रवेश किया। बालिका वर्ग से स्पोर्टस स्टेडियम व शान्तिनाथ इं.कां. सीरोंनजी ने भी फाइनल में प्रवेश किया। कबड्डी में बालिका वर्ग से जीजीआईसी व स्पोर्टस स्टेडियम और बालक वर्ग से के.आई.सी. बिरधा व जीआईसी ने फाइनल में प्रवेश किया। बॉलीवाल में बालक वर्ग से माया ज्ञानोदय संस्कार एकेडमी व के.आई.सी. बिरधा और बालिका वर्ग से पब्लिक स्कूल व स्पोर्टस स्टेडियम ने फाइनल में प्रवेश किया। निर्णायक मण्डल में जर्नादन शुक्ला, मनोज विश्वकर्मा, अभिषेक कुमार, दिव्या रिछारिया, सुनील राजपूत, देवेन्द्र कुमार, जितेन्द्र यादव, आनंद रिछारिया, नितेश राज, आरिफ, रविन्द्र कुमार, अजरूद्दीन व अंकुर सहरावत रहे। अन्त में क्रीड़ा अधिकारी ने आभार जताया। इस दौरान आशीष वर्मा, रविन्द्र एथलेटिक्स प्रशिक्षक, सुनील कुमार रॉय, राकेश कुशवाहा, सुखसाहब सिंह, राजेश, रामबाबू दीक्षित, मनोज कुशवाहा, लक्ष्मण, जयनारायण दुबे, विकास, प्रिंस आदि उपस्थित रहे है।

डीआईजी झांसी कलानिधि नैथानी ने रेंज के जनपद ललितपुर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। ललितपुर के संवेदनशील इलाकों, व्यस्त बाजारों, प्रमुख मार्गों, तथा शहर के सबसे व्यस्ततम बाजार घण्टाघर चौराहे में पुलिस बल के साथ पैदल गस्त की गयी। भ्रमण के दौरान जनसंवाद स्थापित कर लोगों को मजबूत कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया। डीआईजी झांसी द्वारा बताया गया कि रेंज की पुलिस शासन की मंशानुसार अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु जीरो टालरेंस की नीति के तहत काम कर रही है। आगामी चुनावों के दृष्टिगत अराजक तत्वों एवं महौल बिगाडनें वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। प्रमुख बाजारों, स्थानों एवं प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाये जा रहे है। पुलिस को पैदल गस्त करते हुये निरन्तर विजिबल रहने हेतु तथा सर्तक दृष्टि बनाये रखने के निर्देश दिये गये है। डीआईजी झांसी द्वारा बताया गया कि वर्तमान में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह चल रहा है। जनपद की यातायात व्यवस्था की समीक्षा के दौरान ड्यूटी पर लगे होमगार्ड को उत्साहवर्धन हेतु पुरूस्कृत किया गया। रेंज के जनपद ललितपुर में विगत 02 दिवसों के अन्दर चोरी तथा लूट की 02 बडी घटनाओं का अनावरण कर शत- प्रतिशत नकदी की बरामदगी किये जाने पर डीआईजी झांसी द्वारा अनावरण करने वाली पुलिस टीम की प्रशंसा भी की गई। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय के अलावा अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

पाली क्षेत्र के रामनगरिया गांव के श्रीपाल कुशवाहा का 7 वर्षीय पुत्र का शव गांव के बाहर तालाब में मिला, घटना से परिजनों में कोहराम मच गया, पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.