थाना बबुरी पुलिस टीम द्वारा महिला सम्बन्धित अपराध के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार श्रीमान् पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार के निर्देशानुसार, श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी PDDU नगर श्री अनिरुद्ध सिंह के कुशल पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में ,थाना प्रभारी निरीक्षक विभूति नारायण राय थाना बबुरी के कुशल नेतृत्व में बबुरी पुलिस टीम द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पाक्सो एक्ट थाना बबुरी जनपद चन्दौली से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त रामकृत यादव पुत्र स्व0 परसिद्धन यादव नि0 ग्राम भावपुर (कुर्थिया) थाना बबुरी जनपद चन्दौली उम्र करीब 35 वर्ष की गिरफ्तारी हेतु दबिश दिया जा जा रहा था। बबुरी पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त रामकृत यादव पुत्र स्व0 परसिद्धन यादव नि0 ग्राम भावपुर (कुर्थिया) थाना बबुरी जनपद चन्दौली उम्र करीब 35 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर लेवा तिराहा थाना बबुरी जनपद चन्दौली से गिरफ्तार किया गया। नियमानुसार हिरासत पुलिस में लेकर आवश्यकत विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।

नौगढ़। बाइक से महिला का हुआ एक्सिडेंट हुई रेफर बुधवार को सायं काल में विशेषरपुर निवासी कलुई पत्नी रामविलास 40 अपने गांव के समीप रोड क्रास कर रही थी कि अचानक तिवारीपुर की ओर से आ रहे मझगांई रेंज के वन दरोगा सियाराम कि मोटरसाइकिल से एक्सिडेंट हो गया जिसकी वजह से महिला का सर फट गया व शरीर में भी काफी चोट आ गई वहीं बाइक चालक को भी चोट आ गई आसपास के लोग तत्काल 108 एम्बुलेंस कि सहायता से नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया जहां डॉक्टर प्राथमिक उपचार करके स्थिति गंभीर देखकर महिला को जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया के लिए रेफर कर दिया।

सैयदराजा पुलिस की बडी कार्यवाही चोरी के 06 समरसेबुल के साथ, एक अभियुक्त गिरफ्तार पिछली रात हार्डवेयर की दुकान से चोरी हुआ था 07 समरसेबुल,बेचने की फिराक मे था अभियुक्त, मुखबिर सूचना पर पकड़ाया ,अभी एक साथी है फरार *चन्दौली:-* दिनांक 24/25.02.24 कि रात मे थाना सैयदराजा अन्तर्गत ग्राम बड़ी डिलिया से हार्डवेयर की दुकान में चोरी से घुसकर कुल 07 अदद समरसेबुल चुरा ले जाने की सूचना प्राप्त हुई थी । जिसको संज्ञान लेते हुए तत्काल थाना सैयदराजा पर अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ0 अनिल कुमार द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशो के अनुपालन मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय के पर्यवेक्षण मे थाना सैयदराजा पर गठित टीम द्वारा अपराधियों एवं क्षेत्र में चोरी की घटना कारित करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध की जा रही अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक सत्य नारायण मिश्र मय टीम व थाना सैयदराजा पर नियुक्त उ0नि0 ओमप्रकाश यादव मय हमराहियान द्वारा थाना क्षेत्र दिनांक 24.02.2024 की रात्रि में ग्राम बड़ी डिलिया से हार्डवेयर की दुकान में चोरी से घुसकर कुल 07 अदद समरसेबुल चुरा ले जाने के सम्बन्ध में थाना सैयदराजा पर मु.अ.सं. 0027/2024 धारा 380 भा.द.वि पंजीकृत है। जिसमें मुखबिर खास की सूचना पर भतीजा मोड के पास से एक व्यक्ति को पक़ड़ लिया गया तथा पकड़े गये व्यक्ति के निशानदेही व कब्जे से कुल 06 अदद चोरी किये गये समरसेबुल विभिन्न कम्पनियों के बरामद किया गया। गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक महोदय चन्दौली डा0 अनिल कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश में व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन श्री अनिल कुमार यादव व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी नौगढ़ श्री कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल पर्वेक्षण में जितेन्द्र बहादुर सिंह थानाध्यक्ष थाना नौगढ़ के नेतृत्व में थाना नौगढ़ पर गठित टीम द्वारा अपराधियों के विरूद्ध की जा रही अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के क्रम में क्षेत्र भ्रमण के दौरान उ0नि0 रामभवन यादव मय टीम द्वारा ग्राम अतरवां तिराहा के पास से एक नफर अभियुक्त मय 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 19/24 धारा 60 उ0प्र0 आबकारी अधिनियम में पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

थाना चकिया, थाना बलुआ व थाना इलिया द्वारा 04 वांछित/ वारण्टी को किया गया गिरफ्तार डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा अपराध एवं आपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक सदर चन्दौली व अनिल कुमार यादव अपर पुलिस अधीक्षक (आप0) के आदेशानुसार वांछित/वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रघुराज, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा व आशुतोष, क्षेत्राधिकारी चकिया के पर्यवेक्षण में बलुआ पुलिस द्वारा 02, नफर वारण्टी 1 प्रमोद पुत्र रामबचन निवासी ग्राम सराय थाना बलुआ 2= राम आशीष पुत्र श्रीराम निवासी ग्राम सराय थाना बलुआ जनपद चन्दौली को धारा 323/325/504 लगाकर व इलिया पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी संतू दूबे पुत्र स्व 0 हरिवंश दूबे निवासी ग्राम मनकपड़ा थाना इलिया जनपद चन्दौली को और चकिया पुलिस द्वारा 01 वांछित/वारण्टी गोलू उर्फ बजरंगी पुत्र दीनदयाल निवासी ग्राम शेरपुर मोहम्मदाबाद थाना चकिया जनपद चन्दौली को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी के आधार पर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही हैं ।

नौगढ़। संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने लगाई फांसी। आपको बता दें कि बुधवार को सायं काल में नौगढ़ (बाघीं) निवासी अशोक गोंड की पुत्री आरती देवी 22 वर्ष अपने ससुराल नरोखर सोनभद्र से एक सप्ताह पुर्व में अपने पिता के घर आई थी। किसी कारण वश घर के अंदर दरवाजा बंद करके घर में लगी धरन में रस्सी बांध कर लटक गई। जिसकी वजह से मौके पर ही मौत हो गई। परिवार के लोग खोज बीन करने लगे तो दरवाजा बंद देखकर तुंरत दरवाजा तोड़ कर देखने लगे तो रस्सी से लटकता देखकर पुलिस को सुचना दिए तो मौके पर नौगढ़ थाना प्रभारी विमलेश कुमार मौर्य पहुंचकर शव को रस्सी काटकर उतार कर कब्जे में ले लिया। वही पति से तहरीर प्राप्त होने के बाद पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही हैं।

Transcript Unavailable.

चन्दौली पुलिस द्वारा अवैध शराब/मादक पदार्थ एवं पशु तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी थाना सकलडीहा पुलिस द्वारा मैजिक माल वाहन में क्रूरता पूर्वक लादकर वध हेतु ले जाये जा रहे कुल 08 राशि गोवंश बरामद थाना सकलडीहा पुलिस टीम को भोजापुर क्रासिंग के पास से मिली सफलता डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन में, विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सदर के निकट पर्यवेक्षण में रघुराज, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के गहन पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराध की रोकथाम एवं गौ तस्करी के विरुद्ध अंकुश लगाये जाने हेतु अभियान के क्रम में को सूचना मिली की एक मैजिक वाहन में गोतस्कर गोवंशो को लादकर भोजापुर की तरफ से आ रहे है जो बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल पण्डुआ वध हेतु ले जा रहे है। इस सूचना पर भोजापुर क्रासिंग के पास वाहनों की सघन चेकिंग की जाने लगी समय करीब 10.50 बजे एक अदद मैजिक वाहन UP 65 MT 3314 भोजापुर की तरफ से आती हुयी दिखाई दी पुलिस की चेकिंग होता देख गोतस्कर 50 मीटर पहले ही मैजिक वाहन खड़ी कर भाग गये। मैजिक वाहन का निरीक्षण किया गया तो ढाले में 08 राशि गोवंश बरामद हुये जिसे रस्सी से बेरहमी पूर्वक गर्दन व मुंह बांधे गये थे जिससे गोवंश हाफ रहे थे। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-31/2024 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम बनाम 1.वाहन चालक नाम पता अज्ञात 2.वाहन स्वामी मैजिक वाहन सं0 UP 65 MT 3314 पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक चंदौली ड्यूटी में तैनात सभी पुलिसकर्मियों के लिए निर्देश चन्दौली। जनपद चन्दौली में 17 और 18 फरवरी को हो रही पुलिस आरक्षी पदों पर भर्ती परीक्षाएं को लेकर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं। परीक्षा के दौरान कई बार परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर तक पहुंचने के लिए काफी जद्दोजहद करते हुए देखा गया है। रेलवे स्टेशन से बस अड्डे तक व्यवस्था, रोड़ पर काफी संख्या में भीड़ रहती है। परीक्षार्थियों में बड़ी संख्या जिले के अभ्यर्थियों की है। इस लिहाज से रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर ज्यादा भीड़ नहीं जुटेगी। फिर भी एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है जो व्यवस्था बनाने का काम करेंगे तथा परीक्षार्थियों का हर संभव मदद करेगी । परीक्षा केंद्र वाले प्रत्येक मार्ग पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है जो जाम से निपटने का काम करेगी। यदि किसी भी परीक्षार्थी को यदि किसी प्रकार की असुविधा हो रही हो जैसे अभ्यर्थी ट्रैफिक की समस्या या परिवहन का साधन न मिलने या केंद्र के पते की जानकारी के अभाव या समय की वजह से केंद्र पर समय से पहुंचने में कठिनाई महसूस कर रहा हो तो डॉ0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने फील्ड में उपस्थित सभी पुलिसकर्मी को निर्देश दिया है कि यदि किसी भी परीक्षार्थी को यदि किसी प्रकार की असुविधा हो रही है तो फील्ड में उपस्थित सभी पुलिसकर्मी पता चलते ही ऐसे अभ्यर्थी की हर संभव मदद कर समय से उसे परीक्षा केंद्र पहुंचने में सहायता करेंगे !

अपराधियों एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले हर तत्व के विरुद्ध चन्दौली पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई जारी थाना चकिया पुलिस टीम द्वारा दिनांक 12.02.2024 को चकिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत हुई चोरी की घटना का किया सफल अनावरण चकिया पुलिस टीम द्वारा चोरी करने वाले 02 अभियुक्तों को बनरसिया माइनर के पास से किया गिरफ्तार 02 अवैध तमंचा, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व चोरी के 20000/- रुपये तथा चोरी में प्रयुक्त औजार के साथ किया गिरफ्तार डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन में व अनिल कुमार यादव, अपर पुलिस अधीक्षक (आप.) के आदेशानुसार चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन, अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण, मादक पदार्थो की रोकथाम, वांछित/वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आशुतोष, क्षेत्राधिकारी चकिया के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार द्वारा गठित टीम ने बनरसिया माइनर के पास से पूर्व मे दिनांक 12.02.2024 को थाना चकिया क्षेत्र अन्तर्गत अज्ञात चोरो द्वारा किये गये वारदात को चकिया पुलिस ने अनावरण करते हुये दो अभियुक्तगणों 1. रवि मौर्या पुत्र हरिद्वार मौर्या निवासी ग्राम सरैया थाना चकिया जिला चन्दौली 2. विकास कुमार उर्फ विजय पुत्र लड्डू निवासी ग्राम भटपुरवा गांधीनगर थाना चकिया जनपद चन्दौली को दो अदद तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व चोरी के 20000 रुपये (बीस हजार रु0) व चोरी में प्रयुक्त औजार के साथ समय 11.10 बजे के साथ गिरफ्तारी/बरामदगी की गयी । जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 23/2024 धारा 380/457 भादवि पंजीकृत है। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगणो के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना कारित करने का तरीका/पूछताछ विवरण पूछताछ करने पर पकड़े गये अभियुक्तगणो द्वारा अपनी गलती की माफी मांगते हुए बता रहे है कि सरैया मे स्थित जयप्रकाश जायसवाल के दुकान मे दिनांक 11/12.02.24 की रात मे लगभग 2.30 बजे दुकान के पीछे बगल मे निर्माणाधीन मकान से सीढ़ी लेकर छत पर चढ़कर खिड़की से अन्दर आकर नीचे बन्द दरवाजे के बेलन को पिलास व पेचकस के सहारे खोलकर दुकान के अन्दर प्रवेश किये थे। सबसे पहले दुकान मे चल रहे सी.सी.टी.वी. कैमरो के तार को खींचकर कैमरा बन्द कर दिया गया तथा दुकान के काउन्टर को तोड़कर राड से उसमें रखे नगदी करीब 40000/- रू0 निकालकर हम लोगो ने ले लिया तथा पीछे के दरवाजे को खोलकर हम लोग बाहर निकलकर तो खेत के रास्ते होते हुए नहर के पास स्थित हनुमान मंदिर के पास बैठकर पैसों का बराबर-बराबर बँटवारा कर लिये तथा घर के पीछे स्थित सरसों के खेत में पिलास व पेंचकस व दरवाजे के बेलन को हम लोगो ने फेंक दिया था आज हम लोग गिरफ्तारी से बचने के लिये जा रहे थे कि आप लोगो के द्वारा पकड़ लिया गया।