पचरुखी ब्लॉक परिसर में बीजेपी नेताओं ने दिया धरना, सीएम नीतीश कुमार पर लगाया विश्वासघात का आरोप शनिवार को पचरुखी प्रखण्ड परिसर में बीजेपी नेताओं ने धरना दिया। मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार आडवाणी की अध्यक्षता में आयोजित इस धरना के माध्यम से बीजेपी नेताओं ने बताया कि राजद और अन्य पार्टियों के साथ सरकार बनाकर सीएम नीतीश कुमार ने बिहार और जनता के जनादेश का अपमान किया है। बीजेपी शिक्षक प्रकोष्ठ के सिवान जिला संयोजक प्रो कुमार सत्यम सिंह सोनू ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार द्वारा बिहार की जनता के जनादेश के साथ किया गया यह विश्वासघात अति निंदनीय है। उनका यह कदम आगामी चुनाव में उन्हें पतन की ओर ले जाएगा। धरना में बीजेपी उत्तरी मंडल अध्यक्ष लालबाबू तिवारी, शशिकांत ओझा, दीनानाथ सिंह पटेल, पिंकू बाबा, श्रीभगवान गुप्ता, अवधेश साह समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।
दरौंदा। स्थानीय बाजार पर रेलवे स्टेशन के प्रांगण में शनिवार को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भारत जोड़ो पद यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत एक सभा का आयोजन किया गया. प्रखंड अध्यक्ष शशि भूषण तिवारी के अध्यक्षता में सभा का आयोजन हुआ. वही इसका संचालन सरोज भारती ने किया. जिसके अंतर्गत कार्यकर्ताओ ने लोगों की समस्याओं को जाना एवं उनसे निदान के लिए विचार जानने का प्रयास किया. प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राजनीतिक में सभी को साथ लेकर सनातनी संस्कृति के आधार पर चलती है. जो वसुधैव कुटुंबकम में विश्वास करती है. वही रमेश उपाध्याय ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के सरकार ने बिना कोई योजना एवं तैयारी के नोटबंदी कृषि कानून लॉकडाउन जैसे और अदूरदर्शी नियम को लागू कर दिया. जिस वजह से भारत में महंगाई एवं बेरोजगारी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इस वजह से एक-एक लोग नतीजा भुगत रहे है. सरकार महंगाई पर कोई काम नहीं कर रही है दूध, दही, पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस, खाद पदार्थ, बीज, कृषि यंत्र, खाद-बीज, दवाएं सभी के सभी महंगे हो गए हैं. केवल सरकार हिंदू-मुस्लिम मंदिर-मस्जिद के मुद्दों में लोगों को गुमराह कर रही है. इस दौरान रामाकांत सिंह, डॉ. एहतेशाम, जावेद अली, साजिद अली, मेराज आलम, इब्राहिम, इरफान अहमद, सोनेलाल, शमीम अख्तर, बुधन राम, मिथुन राम, दिलीप राम, गुड्डू कुमार, विजय शंकर दुबे, धनंजय पांडेय, अखिलेश प्रताप सिंह, जय किशन शर्मा, कमल किशोर ठाकुर, संजेश कुमार सिंह, जंग बहादुर राम, बुधन पांडेय, इरफान अहमद, सुरेश गिरि, हाफिज जुबेर, केदार शर्मा, गौतम मिश्र, लालजी महतो, कन्हैया यादव, परशुराम सिंह, बच्चा तिवारी, दुलार राम, राजेंद्र पंडित इत्यादि मौजूद रहे.
दरौंदा। थाना परिसर में लगे शनिवारी जनता दरबार मे थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव से फरियादी अपना फरियाद लेकर पहुंचे. अंचलाधिकारी दिनानाथ कुमार एवं थाना प्रभारी कैप्टन शाहनवाज के नेतृत्व में जनता दरबार लगाया गया. जनता दरबार में चार मामलों को लेकर फरियादी पहुँचे. अंचलाधिकारी दीनानाथ कुमार ने बताया कि जमीनी विवादित तीन मामलों का निष्पादन किया गया. अन्य मामला को अगले जनता दरबार मे जांच कर प्रस्तुत करने को कहा गया. अंचल अधिकारी ने राजस्व कर्मचारी से विवादित मामलों को पुलिस की मदद से जांच करने के लिए कहा. वही कैप्टन शाहनवाज ने कहा कि जनता दरबार में मामले के निष्पादन हो जाने से लोगों को काफी सुविधा हो रही है. इस दौरान दर्जनो परियादी मौजूद रहे.
दरौंदा। थाना क्षेत्र के बावनागंज जलालपुर गांव में बिजली का करंट लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. मृत युवक बावनागंज जलालपुर गांव निवासी रविन्द्र शर्मा का पुत्र अंकित शर्मा (19 वर्ष ) है. अंकित शर्मा तीन भाइयों में सबसे छोटा था. इधर पुलिस को सूचना मिलने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. इधर मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
दरौंदा। थाना क्षेत्र के कटवार गांव दशरथ मांझी की पुत्री ही हत्या गांव के कुछ दबंगो द्वारा कर दी गई थी. जिस के बाद दशरथ मांझी के आवेदन पर चार लोगों पर पुलिस ने थाना कांड संख्या 74/2022 में नामजद प्राथमिकी दर्ज की थी. जिसमे तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई थी. एक आरोपी मन कुमार चौरसिया का पुत्र मंटू चौरसिया फरार चल रहा था. जिसकी गिरफ्तारी शुक्रवार की रात्रि में हुई. बता दें कि होलिका दहन की शाम को राहुल मांझी के परिजन एवं प्रीति कुमारी के परिजन के बीच होलिका दहन नहीं करने देने पर बता सुनी हो गई. अगले दिन 19 मार्च 2022 को होली के दिन संध्या में लौटन मांझी के पुत्र राहुल मांझी, मनीष चौरसिया, मंटू चौरसिया, अलबेला मांझी व त्रिभुवन मांझी रास्ते में घेरकर लड़की को मारने लगे थे. बीच बचाव करने जो भी लोग गए. उसको भी मारपीट कर घायल कर दिया. परिजनों द्वारा बताया गया कि प्रीति कुमारी को लाठी-डंडे से पीटा गया था. जिसके बाद वह जमीन पर गिर गई. जमीन पर गिरने के बाद पैर से गर्दन को दबा दिया गया था. जिससे घटनास्थल पर ही प्रीति की मौत हो गई थी. मौत के बाद आरोपी फरार चल रहा था जिस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
परसा सारण।। पूर्व मंत्री श्री उपेंद्र कुशवाहा का परसा में हुआ भव्य स्वागत
परसादी पंचायत भवन का रंग रोगन का कार्य हुआ सुरु
भाजपा नेता मनोज सिंह ने मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र के प्रतापपुर निवासी और भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज सिंह के द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया इस मौके पर मौजूद भाजपा नेता ने बताया कि भाई बहनों का यह पवित्र त्यौहार है आज सभी भाई अपनी बहनों की रक्षा की शपथ लेते हैं वहीं इस मौके पर अन्य काफी लोग भी मौजूद रहे यह रक्षाबंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाया।
परसा सारण।। महिला से मारपीट मामले में दर्ज हुई प्राथमिकी
भारतीय डाक ने शुरू की नई फ्रेंचाइजी योजना।