बिहार बोर्ड इंटर में नामांकन के लिए पहली मेधा सूची बिहार बोर्ड की ओर से 11 अगस्त 2022 को जारी की गई।
सावन के अंतिम दिन धर्मनाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़।
अमृत महोत्सव पर रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन सेंटर पर किया गया झंडा का चित्र कला प्रदर्शनी।
इसुआपुर . इसुआपुर प्रखंड में दलितों पर अत्याचार बढ़ा है . सूबे में दलित सुरक्षित नहीं है . वे खौफ के साये में जी रहे हैं . अपराधियों में कानून का भय नहीं है . ये बातें लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने इसुआपुर में कहीं प्रखंड के रामपुर अटोली गांव में विगत तीन अगस्त को दलित युवक पवन कुमार मांझी की हुई हत्या मामले में वे परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे थे . उन्होंने कहा कि बिहार में आये दिन दलितों की हत्याएं हो रही हैं . वहीं प्रशासन की निष्क्रियता से अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं . उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग की है . सारण जिला लोजपा के पूर्व अध्यक्ष बिगन मांझी ने पवन के हत्यारों की फांसी की सजा की मांग की . इस मौके पर पार्टी के प्रदेश महासचिव संजय पासवान , राजेश पासवान , पूर्व विधायक अछूतानंदसिंह , युवा बिहार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर राजकुमार पासवन , दुसाध पासवान रैली के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजू पासवान , सारण जिला अध्यक्ष दीपक सिंह , पार्टी प्रवक्ता जगनंदन सिंह , मुकेश सिंह , शेख मुस्ताक व अन्य थे . चिराग पासवान ने घटना पर अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक के पिता रामलाल मांझी , माता शांति देवी , भाई कुंदन मांझी , बहन शीला कुमारी , चाचा विसोधा मांझी का दाढस बंधाया तथा सांत्वना दिया . वहीं दूसरी ओर चिराग मकेर के भाथा गांव भी पहुंचे जहां उन्होंने 11 मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी तथा इस मामले में पहल करते हुए सरकार से पीड़ितों को सहायता उपलब्ध कराने की भी मांग की .
दरौंदा। थाना क्षेत्र के बगौरा गांव से 01 अगस्त से लापता एक किशोर का 11 दिनों से कोई सुराग नही मिल रहा है. बता दे कि किशोर के परिजनों ने थाने में दिए आवेदन में कहा है कि बगौरा निवासी रंजीत चौहान का पुत्र अजय चौहान (09 वर्ष ) 1 अगस्त से ही लापता है. अजय जीन्स और हाफ टीशर्ट पहना है. सांवला रंग का अजय सावन के तीसरी सोमवार को शाम करीब तीन बजे घर से बाहर खेलने गया था. उसके बाद वापस घर नही लौटा. पुलिस भी अपने स्तर से किशोर का सुराग हासिल करने में जुट गई है.
दरौंदा। प्रखंड कृषि पदाधिकारी बिक्रमा मांझी ने योगदान देने के साथ कृषि कार्यालय परिसर में गुरुवार को कर्मियों के साथ समीक्षात्मक बैठक किया. जिसमें कृषि योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली. प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने सबसे पहले सभी कर्मियों का परिचय लिया. इसके बाद उन्होंने प्रखंड क्षेत्र की कृषि के बारे में जानकारी लिया तथा कृषि विकास योजनाओं की समीक्षा किया. डीजल अनुदान को लेकर किसान सलाहकार एवं कृषि समन्वयक से आनलाइन की जानकारी मांगी गई. उन्होंने कहा कि बेहतर कार्य करने वाले कृषि कर्मी सम्मानित किए जाएंगे. कार्य में कोताही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी. इस मौके पर कृषि समन्वयक रामप्रीत गुप्ता, अभय कुमार, रवि कुमार, संजय चौरसिया, संजीव कुमार, शशिरंजन, एटीएम शरद सिंह, चंद्रशेखर अन्य कृषि कर्मी उपस्थित थे.
सुंदरपुर के समीप सुनीता फ्यूल पेट्रोल पंप का हुआ उद्घाटन
परसा में आवासीय इलाके में कूड़ा डंपिंग जोन कचरा से होकर गुजरते हैं लोग
बिजली विभाग की टीम ने किसानों को खेत तक पानी पहुंचाने के लिए कार्य किया शुरू
भेल्दी में टूटी सड़क का मरम्मत का कार्य हुआ शुरू