आलापुर स्थित आंगनबाड़ी सेविका का हुआ निधन, क्षेत्र में शोक की लहर पचरुखी प्रखण्ड क्षेत्र के आलापुर गांव स्थित आंगनबाड़ी सेविका कल्याणी देवी के निधन के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। मौत की खबर सुनकर मंगलवार को पचरुखी प्रखण्ड क्षेत्र की सैकड़ों सेविकाएं, जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता दिवंगत सेविका के घर पर पहुँचे और शोकाकुल परिजनों से मिलकर सांत्वना दिए तथा ढाढ़स बंधाया। आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष अनिला देवी ने बताया कि कल्याणी देवी बेहद ही मिलनसार व मृदुभाषी व्यक्ति थीं। उनका निधन क्षेत्र व समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। मौके पर मुखिया संघ के जिला उपाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह, आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की प्रदेश अध्यक्ष पुष्पा पांडेय, आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की प्रखण्ड अध्यक्ष राजंती देवी, सेविका आशा देवी, नूतन देवी समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।

डी एल एड प्रथम व द्वितीय वर्ष की परीक्षा 2022 का कॉपी का मूल्यांकन शुरु हो चुका है।

प्रसादी में आधार सीडिंग का कार्य शुरू

कल एमएलसी करेगा परसौना पंचायत भवन का उघाटन

जितेन्द्र राय को मंत्री बनने पर परसा विधायक ने दी बधाई

दरौंदा। बिहार रसोइया संघ की बैठक मध्य विद्यालय बगौरा के परिसर में धर्म नाथ माली की अध्यक्षता में हुई. जिसमें बिहार सरकार को 14 सूत्री मांगों को लेकर पत्र भेजा गया तथा प्रदर्शन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से लगातार मंहगाई बढने के चलते रसोइया की मानदेय 1650 से बढाकर 15 हजार रुपये करने, रसोइया को 12 माह कार्य कराकर 10 का मानदेय दिया जाता है. सभी माह का मानदेय दिया जाय, सभी रसोइया को पेंशन दिया जाय, रसोइया को चतुर्थ श्रेणी का कर्मी का दर्जा दिया जाय, रसोइया को मातृत्व अवकाश एवं बिशेषा अवकाश घोषित किया जाय, कार्य के दौरान मृत्यु होने पर अनुकम्पा का लाभ दी जाय, पहचान पत्र दिया जाय, मानदेय प्रत्येक माह मिले, अनुसूचित जनजाति की जनगणना कराकर उचित लाभ दिया जाय आदि 14 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया. इन मांग पर अगर सरकार ध्यान नहीं देगी तो स्वतंत्र समाज पार्टी आन्दोलन एवं भूख हडताल करेगी. इस दौरान धर्मनाथ माली, लालबहादुर रावत, तारकेश्वर प्रजापति, कालीचरण यादव, माया देवी, शारदा देवी, दुर्गावती देवी, मीना देवी, वीरेंद्र कुशवाहा, हरिहर महतो, फुलेश्वरी देवी, नागपति कुंवर, कौशल्या देवी, ललसा कुंवर, सुगांती देवी, प्रमिला देवी, शैल देवी आदि उपस्थित थी.  

दरौंदा। थाना क्षेत्र के पकवलिया से पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. बता दे कि पूर्व में तस्करी के लिए ले जा रहे शराब को पुलिस ने भवानी मोड़ से बरामद किया था. जिस मामले में शोभनारायन सिंह फरार चल रहा था. जिस पर पुलिस ने थाना कांड संख्या 157/22 में नामजद प्राथमिकी दर्ज किया था. जिसको शनिवार की रात्रि में एएसआई केडी प्रसाद ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर को पुलिस ने न्यायालय भेज दिया है.

दरौंदा। छपरा-सीवान मुख्य मार्ग एन. एच. 531 पर धनाडीह मोड़ के समीप बाइक सवार युवक ट्रक से जा टकराया. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के संबध में बताया जा रहा है कि धनाडीह मोड़ के समीप मां लाइन होटल है. जहां मोड़ पर दर्जनो ट्रक लगा रहता है. दरौंदा के तरफ से ट्रक सीवान जा रही थी. वही ट्रक के पीछे- पीछे बाइक लेकर युवक सीवान जा रहा था. धनाडीह मोड़ पर अचानक ट्रक ब्रेक मार दिया. जिससे पीछे जा रहा बाइक सवार युवक ट्रक में टक्कड़ मार दिया. जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को राहगीरों की मदद से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दरौंदा में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर जयश्री मांझी ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. बाइक सवार युवक की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के एकड़ीपुर गांव निवासी रंगलाल पंडित के पुत्र राधेश्याम पंडित के रूप में हुई है. राधेश्याम पंडित का एकमा में कंप्यूटर का दुकान है. जो अपने दुकान का सामान लेने के लिए सीवान जा रहा था. इस बीच दरौंदा थाना क्षेत्र के धनाडीह के पास सड़क दुर्घटना हो गया.

सिवान - दरौंदा प्रखंड क्षेत्र के रैनी स्थित एo केo ट्यूटोरिअल कोचिंग के संचालक अक्षय कुमार सिंह के द्वारा 75 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में एक कार्यक्रम का आयोजित किया गया निजी रिपोर्ट्स में आयोजित इस कार्यक्रम में एo केo ट्यूटोरियल के सभी सदस्य एवं छात्र छात्राएं उपस्थित हुए जहां उन्हें हर घर तिरंगा अभियान से अवगत कराया और लोगों को जागरूक किया साथ में साइकिल से तिरंगा यात्रा निकाला गया तिरंगा यात्रा में अक्षय कुमार सिंह,रामबाबू सिंह, आशुतोष सिंह, परामेन्द्र सिह, मुन्ना ठाकुर, राहुल सिंह, प्रिया मिस, मुन्नी मिस, आरती मिस, करन, सुमित, शिवजी सिंह, आस्था इत्यादि मौजूद रहे

दरौंदा। प्रखंड क्षेत्र के उजाय गांव स्थित सिरसाव पैक्स गोदाम पर सिरसाव प्राथमिक कृषि साख समिति लिमिटेड (पैक्स) का वार्षिक आम सभा आयोजित की गई. सभा की अध्यक्षता संजीव कुमार सिंह उर्फ छोटकू सिंह ने किया. वही मंच का संचालन प्रह्लाद सिंह ने किया. मुख्य अतिथि जिलापार्षद धर्मेन्द्र कुमार यादव उर्फ छुन्नी बाबू व प्रखंड प्रमुख विनय सिंह रहे. सभा मे मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए जिलापार्षद ने कहा कि पंचायत स्तर पर किसानों के लिए पैक्स का गठन किया गया है. किसानों को हर एक प्रकार की सुविधा सही समय पर मिलना चाहिए. वही प्रखंड प्रमुख ने कहा कि सरकार को पैक्स में किसानों के लिए उर्वरक, बीज, कीटनाशक, कृषि उपकरण, केसीसी लोन के अलावे अन्य सुविधा उपलब्ध करानी चाहिए. जिससे किसानों को लाभ हो. किसानों ने पैक्स प्रबंधक प्रमोद गिरि से पैक्स से संबंधित कई प्रश्न पूछा. जिसका किसानों को संतोषजनक उतर दिया. इस दौरान सरपंच मिथलेश सिंह, बीडीसी मंटू प्रसाद, पूर्व पैक्स अध्यक्ष हरिशंकर सिंह, ब्रजभूषण सिंह, मृत्युंजय सिंह, बुल्लू सिंह, रितेश बजरंगी, राजीव कुमार सिंह उर्फ बड़कू सिंह, अखिलदेव मिश्रा,मोजाहिद हसन दिलावर, मुनन जी, रामदर्शन सिंह, रामगोविंद सिंह, परशुराम सिंह, विनोद सिंह, सरोज सिंह, रामनरेश सिंह, धनंजय सिंह, रमेश सिंह, अभिमन्यु सिंह, सुनील प्रसाद, उपेन्द्र सिंह, देवेन्द्र गिरि, अभिषेक सिंह, ब्रजभूषण सिंह, रवि नंदन सिंह, दिनेश सिंह, ईश्वर चन्द्र सिंह, बृजकिशोर प्रसाद, अमित कुमार, अंकित सिंह, रवि कुमार, कादिर अहमद, शीबू अहमद, ओमप्रकाश मिश्रा, राजीव कुमार भारती के अलावे अन्य लोग उपस्थित रहे.