छपरा - सीवान मुख्य मार्ग एनएच 531 पर धनौती हाई स्कूल के समीप दो बाइक की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पश्चिमी हड़सर निवासी जितेन्द्र प्रसाद के पुत्र रंजीत कुमार प्रसाद व जगदीश महतो की पत्नी देवंती देवी बाइक से सीवान जा रहे थे । विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

भूमिरहित विद्यालय का अभी तक नही हुआ विलय हुसैनगंज प्रखण्ड के कुतूबछपरा स्थित प्राथमिक उर्दू विद्यालय अस्थाई रूप में मध्य विद्यालय के भवन में संचालित हो रहा है।हालांकि एक ही भवन में संचालित होनेवाले विद्यालयों को सरकारी आदेशानुसार संविलय करना था। किंतु इन विद्यालय का अब तक विभाग द्वारा दूसरे विद्यालय के संविलय नही किया गया है,इस बारे में BRP नाजिर हुसैन ने बताया कि दोनों विद्यालयों के संविलय के लिए पत्र लिखा गया है।

हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हथौड़ा गांव में मृत्यु के 25 दिन के बाद एक युवक का शव हथौड़ा पहुंचा। युवक हथौड़ा निवासी चंदेश्वर यादव का 26 वर्षीय पुत्र मुन्ना यादव था जिसकी दुबई में सांस संबंधित परेशानी से मृत्यु हो गई थी। प्राप्त सूचना के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हथौड़ा निवासी मुन्ना यादव 15 माह पूर्व दुबई के अल-मदान- एमजीएम कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करने गया था। इस कंपनी में वेल्डर का काम करता था व डेढ़ माह पूर्व कंपनी से भागकर इधर उधर दुबई में ही काम कर रहा था। 25 दिन पूर्व दुबई में सड़क के किनारे बेहोशी की हालत में मिला था जहां से पुलिस ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान दो दिन बाद ही उसकी मृत्यु हो गई। चिकित्सकों के अनुसार श्वसन संबंधित बीमारी से उसकी मृत्यु हुई थी। आसपास के मजदूरों ने उसके परिजनों को मृत्यु की सूचना दी थी। मुन्ना यादव की कंपनी ने जांच पड़ताल और आवश्यक कागजी कार्यवाही के बाद उसका शव हवाई जहाज से इंडिया भिजवा दिया। पटना तक हवाई जहाज से आने के बाद परिजनों द्वारा शव को हथौड़ा लाया गया। शव पहुंचते ही परिजन चीत्कार करने लगे। आसपास के ग्रामीण उन्हे दिलासा दे रहे थे। गुरुवार की देर रात युवक का अंतिम संस्कार किया गया। परिवार का इकलौता कमाने वाला था मुन्ना यादव मृतक के चार भाई व दो बहनें हैं जो सभी मृतक से छोटे हैं। तीन साल पूर्व मुन्ना की शादी हुई थी। पिता जैसे तैसे मजदूरी कर गुजरा कर रहे हैं। बड़े लड़के की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। अब उन्हे घर चलाने की चिंता सताए जा रही है।

मटुकछपरा गांव में दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, एक घायल, हालत गंभीर शुक्रवार को सिवान जिले के सहायक सराय थाना क्षेत्र के मटुक छपरा गांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी। मारपीट की इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को परिजनों की मदद से सिवान सदर हॉस्पिटल पहुँचाया गया, जहां से घायल की गंभीर स्थिती के मद्देनजर उसे डॉक्टरों पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया।

जिले में बढ़ते लूट हत्या बलात्कार और सामंती पुलिस गठजोड़ के खिलाफ शुक्रवार को दरौली प्रखंड क्षेत्र में भाकपा माले ने प्रतिवाद मार्च निकाला। प्रतिवाद मार्च दरौली पार्टी कार्यालय से बाजार होते हुए थाना के सामने पहुंचा जहां से प्रतिबाद मार्च सभा मे तब्दील हों गया। सभा का अध्यक्षता इनौस राज्य परिषद सदस्य जगजीतन शर्मा ने किया।सभा को सम्बोधित करते हुए दरौली मुखिया लालबहादुर भगत ने कहा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद को गुठनी पुलिस ने 3 अगस्त को बिना किसी कारण बताए गिरफ्तार कर लिया । विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

दरौंदा। छपरा-सीवान मुख्य मार्ग एनएच 531 पर धनौती हनुमान मंदिर के समीप दरौंदा से सीवान की तरफ जा रही गैस भरी पिकअप अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई. जिसमें चालक घायल हो गया है. इस संबंध में बताया जा रहा है पीछे से ट्रक को पास देने के दौरान सामने से एक ट्रक आ गई. जिसके बाद सड़क पर कम जगह मिलने से पिकअप वैन गड्ढे में पलट गई. जिसमे चालक की हल्की चोट आई. स्थानीय ग्रामीणों के मदद से चालक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार हुआ. गैस भरी पिकअप साईं वारिश इण्डेन ग्रामीण वितरण केंद्र महम्मदपुर पचरुखी की बताई जा रही है.

*हसनपुरा * एमएच नगर थानाक्षेत्र के मंदरौली गांव में विगत 23 जुलाई को विवाहिता की संदेहास्पद मौत मामले में स्थानीय पुलिस द्वारा घटना के 10 दिन बाद मृतका की माँ के आवेदन के आधार पर 7 लोगो के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। आवेदिका एमएच नगर थानाक्षेत्र के तेलकथू निवासी स्व0 चंद्रिका राम की पत्नी जानकी देवी ने अपने लिखित तहरीर में बताया कि मेरी पुत्री माधुरी कुमारी की शादी 10 जुलाई 2020 को एमएच नगर थानाक्षेत्र के मंदरौली निवासी कृष्णा राम के पुत्र नीरज राम से हुई थी। जिसमे मेरे द्वारा सामर्थ के अनुसार दान-दहेज भी दिया गया था। शादी के बाद मेरी पुत्री के पति नीरज राम, देवर अरविंद राम, धीरज राम, ससुर कृष्णा राम, सास सुगिया देवी, ननद पूनम देवी व पुष्पा कुमारी द्वारा द्वारा दहेज में मोटरसाइकिल व रंगीन टीवी तथा पति के विदेश जाने के लिये 50 हजार रुपये की डिमांड की जाने लगी। जब मेरी पुत्री द्वारा सर पर पिता का साया न होना व भाई के गरीब होने का हवाला दिया जाता तो उसके साथ ससुराल वालों द्वारा मारपीट की जाती। इसको ले कई बार पंचायती भी हुई। इसी बीच 23 जुलाई को सूचना मिली कि मेरी पुत्री की मृत्यु हो गई है। मैं बदहवास जब तेलकथू से पुत्री के ससुराल पहुची तो देखा कि मेरी पुत्री मरी पड़ी है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि दहेज को ले मेरी पुत्री की हत्या उसके देवर अरविंद राम, सास सुगिया देवी, ननद पूनम देवी व पुष्पा कुमारी द्वारा कर दी गई है तथा उसके पति नीरज राम, ससुर कृष्णा राम व देवर धीरज राम द्वारा हत्या की साजिश रची गई है। इस बाबत थानाध्यक्ष पंकज ठाकुर ने बताया कि मृतका की माँ के लिखित तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहना बेहतर होगा।

*हसनपुरा एमएच नगर थानाक्षेत्र के तेलकथू में डंका बजाने को ले हुये विवाद में एक व्यक्ति घायल हो गया। इस मामले में घायल थानाक्षेत्र के तेलकथू निवासी नेसार अहमद के मजहर अली द्वारा स्थानीय थाने में लिखित तहरीर दे गांव के ही दो लोगो को चाकू से हमला कर घायल करने व जान से मारने की धमकी को ले आरोपित किया गया है। पीड़ित ने अपने आवेदन में दर्शाया है कि सोमवार संध्या करीब 07 बजे डंका बजाते हुये मुहल्ले से गुजर रहा था। तभी गांव के ही खालिद मिया व ओसिम राजा डंका बजाने से मना करने लगे। जब मैंने पूछा कि क्यों मना कर रहे हो। इतने पर दोनों आग-बबूला हो गये तथा चाकू से हमला कर मुझे घायल कर दिया व जान से मारने की धमकी दे चलते बने। इस बाबत थानाध्यक्ष पंकज ठाकुर ने बताया कि मामला संज्ञान में है।

हसनपुरा एमएच नगर थानाक्षेत्र के सिवान सिसवान मुख्य पथ एसएच 89 पर एक बाइक ने सड़क पार कर रही बच्ची को धक्का मार दिया। जिससे बच्ची को चोट लगने के कारण मुख्य सड़क पर गिर गई। बच्ची को गिरते देख बाइक चालक ने अपनी बाइक लेकर भागने लगा। लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने बाइक चालक को दौड़ाकर कबिलपुरा मोड़ के समीप पकड़ लिया। इधर बच्ची के परिजन वो अन्य के द्वारा आनन फानन मे बच्ची को उठाकर हसनपुरा स्थित निजी क्लिनिक मे इलाज कराया जा रहा है। जहाँ बच्ची की पहचान थानाक्षेत्र के आरंडा निवासी मुन्ना हजाम की लड़की साजिया परवीन के रूप मे हुआ।

प्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी हड़सर के टोला धनाडीह में अतिक्रमणकारियों द्वारा अवैध रूप से सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया गया था . जिसको सीओ द्वारा हटाया गया . बताया जा रहा है कि बिहार सरकार की भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया था . विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।