हुसैनगंज में कल मनाया जाएगा आदिवासी दिवस तैयारियां पूरी हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों पर कल आदिवासी दिवस मनाया जाएगा इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है अखिल भारतीय आदिवासी संघ के प्रखंड सचिव ने बताया कि आदिवासी दिवस सेवा जोहार के साथ मनाया जाएगा इस कार्यक्रम मुख्य अतिथि कई महत्वपूर्ण लोग भी रहेंगे इस को लेकर तैयारी हो चुकी हैं वहीं आदिवासियों के संपूर्ण विकास को लेकर भी इसमें चर्चा की जाएगी मुख्यधारा से जोड़ने को लेकर चर्चा होगी।

बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बने बगिंद्र नाथ पाठक हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र के मड़कन निवासी बगिंद्र नाथ पाठक को गया दास उच्च विद्यालय सिवान में शिक्षक संघ के चुनाव में अध्यक्ष बनाया गया है चुनाव परिणाम देर तक आया,चुनाव के बीच 15 पदों पर चुनाव हुआ 30 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे चुनाव में बगदाणा पाठक समर्थित पैनल के सभी पदों पर प्रत्याशी विजई हुए अध्यक्ष पद पर रविंद्र नाथ पाठक अपने निकटतम प्रत्याशी अनिल मंडल को 138 मतों से हराया जिला सचिव वीरेंद्र कुमार ने सिंह को 118 मतों से पराजित किया सचिन यादव को 109 मतों से पराजित किया कोषाध्यक्ष के पद पर लगातार तीसरी बार जीत का रिकॉर्ड बनाया पाठक को शुभकामना देने के लिए लोगों की भीड़ देखी गई।

शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम का त्यौहार हुआ समाप्त हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र के सभी गांव में शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम का त्यौहार मुसलमान भाइयों के द्वारा मनाया गया जिसमें ताजिया को कर्बला तक पहुंचाया गया वहीं इस मौके पर मातम का भी आयोजन किया गया था जिसमें शिया समुदाय के लोगों के द्वारा मातम मनाया गया मैं काफी संख्या में मुसलमान भाई इस मौके पर मौजूद रहे मोहर्रम का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया अमन चैन की कामना की।

मुहर्रम को लेकर सुबह में निकाला गया जुलूस हर साल की तरह इस साल भी मुहर्रम का अखाड़ा एंड जुलूस निकाला गया ,वही लासेंस धारी , जैमसेद अहमद ने बताया कि हम लोग का अखाड़ा बहुत ही सांति से निकाला जाता है और अखाड़ा तेदीघाट मजार शरीफ तक जाता है ,वही मड़कन दक्षिण टोला और उतार टोला का मिलन होता है दोनो लोग मिल कर अपना अपना कला दिखाते है इस मौके परलेसेंस डारी, जमसेद अहमद, जुनेद अहमद,जाकिर अहमद, फेकाऊ अहमद,मुन्ना,अहमद, छू न्नू,अहमद,हजरातुल,कादरी, नूर आलम,फैसल,नदीम,इम्तियाज आलम, नासिर अहमद,जाया,अहमद,अफरीदी अहमद, फहद अली ,साजिद ,इकबाल,बने अहमद,लोग मौजूद रहे

छपरा- सीवान मुख्य सड़क एनएच 531 पर लीला का पोखरा के समीप शराबबंदी को सफल बनाने को लेकर नशेड़ियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने अभियान चलाया । सीवान इंस्पेक्टर गुंजेश कुमार व मोतिहारी इंस्पेक्टर आर के सिंह के नेतृत्व में शाम लीला साह के पोखरा के समीप सड़क पर उतरी ।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

*हसनपुरा एमएच नगर थानाक्षेत्र के डीबी गांव में हुए चोरी का नामजद प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। इस बाबत थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर ने बताया की डिबी मे हुए चोरी का नामजद अभियुक्त शैलेन्द्र मांझी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक अभियुक्त पुलिस गिरफ्त से अभी भी फ़रार चल रहा है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापमारी किया जा रहा है। आपको बता दे की डिबी निवासी रमाकांत पांडये के घर के पीछे से बास के सहारे चोर घर में घुसकर घर में सो रही सभी महिलाओं के कमरे को बाहर से बन्द करके घर मे रखा हुआ सारा पेटी,बक्सा, सूटकेस तथा बैग को तोड़कर सोना का टीका,नथिया,झुमका, माला दो पीस,नथूनी चार पीस ,सोने की अंगूठि, सोने का सिकड़ी,चांदी का पाजेब, चार पीस पायल बिछिया 20 पीस तथा 40000 नगद रुपए तथा अन्य कीमती सामान चोरी कर भागने मे सफल हो गया।

हसनपुरा एमएच नगर थानाक्षेत्र के उसरी स्थित डीहा पर माँ की ममता व मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आया है। यह घटना तब उजागर हुआ ज़ब मासूम बच्ची को खरीदने वाली महिला के द्वारा मारपीट किया जा रहा था। जिसको देख स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध किया और मिडिया को सुचना दिया और मिडिया की टीम ने उक्त स्थल पर पहुंच जाँच पड़ताल मे जुट गया। वही ग्रामीणों ने मीडिया से बताया की खरीदने वाली महिला के द्वारा बराबर मारती रहती है। मासूम बच्ची को घर के बाहर एक बोरा पर सुलाया जाता था,और मारपीट किया जाता था तथा खाना पीना भी देने मे मनमानी किया जाता था।जिसकी सुचना थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर को दिया गया। सुचना मिलते ही सअनि हरिशंकर राय ने स्थल पर पहुंच मासूम बच्ची को कब्जे मे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे कराया गया।तत्पश्चात चाइल्ड वेलफेयर कमिटी सिवान के सदस्य वरीय उपसमहर्ता प्रियंका कुमारी व अन्य कर्मी के द्वारा थाना पहुंच मासूम बच्ची को अपने साथ सिवान लेकर चली गई।

दरौली शनिवार को भाकपा माले पार्टी द्वारा सामंती और पुलिसिया गठजोड़ के खिलाफ प्रतिवाद मार्च निकाला गया। प्रतिवाद मार्च विधायक सत्यदेव राम के नेतृत्व में निकाला गया ।जिसमें भाकपा माले नेता और कार्यकर्ताओं ने माले नेता सुरेंद्र प्रसाद को अविलंब रिहाई की मांग करते हुए पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।

दरौंदा। प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को जिला फाइलेरिया कार्यालय सीवान के तरफ से फाइलेरिया रोग यानी हाथी पॉव से ग्रसित लोगों के बीच दवा एवं अन्य वस्तुओं का वितरण किया गया बता दें कि इन रोगियों के बीच टॉप, कॉटन, साबुन, तौलिया, पोवीडिन आइयोडिन, मलहम, जग, गलब्स दिया गया. बीएसडब्ल्यू फैजुर रहमान ने बताया कि रोगीयो को जागरूक नहीं होने के कारण इलाज कराने के लिए अस्पताल नहीं पहुंच पाते हैं. जिससे उनका सही से इलाज नहीं हो पाता है साथ उन लोगों को अन्य सुविधाएं भी नहीं मिल पाती है. शनिवार को फैलेरिया एमएमडीपी कीट माला देवी, प्रभुनाथ प्रसाद, जितेंद्र महतो, धनजी देवी, चंद्रावती कुंवर, सुगान्ति देवी, शांति देवी, सुशीला देवी, शांति देवी, चंद्रिका प्रसाद, गौरा देवी, राजकुमारी देवी, लालमुनि देवी, नैना देवी, सुशीला देवी, आरती देवी, सोनी देवी, रमिता देवी, आशा देवी, चूलपति देवी की इन रोगियों के बीच चिकित्सक डॉ अमित रंजन ने दवा एवं सामानों का वितरण किया इस दौरान फार्मेसिस्ट राकेश प्रसाद, लैब टेक्नीशियन संजय गिरी, एक्स-रे ऑपरेटर, दिलीप कुमार, राजेश कुमार यादव, जुलेखा फातमा, आनंद कुमार के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे.

दरौंदा। छपरा-सीवान मुख्य मार्ग एनएच 531 पर लीला साह के पोखरा के समीप शनिवार को नशा किए लोगो को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक अभियान चलाया. जिस अभियान में सीवान इंस्पेक्टर गुंजेश कुमार व मोतिहारी इंस्पेक्टर आर. के. सिंह के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल ने अभियान चला कर जांच किया. बता दें कि एनएच 531 से गुजरने वाले दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहन के चालक के साथ पैदल जा रहे लोगो का जांच की गई. ताकि पता चल सके कि वे नशा तो नहीं किए है. इंस्पेक्टर मोतिहारी आर के सिंह ने बताया कि जो भी नशे की हालत में पाए जाएंगे, उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.