. प्रखंड क्षेत्र के कोडारी कला पंचायत एवं बगौरा पंचायत में नहर , ट्यूबबेल , कुआं , बोरवेल , कृषि फीडर व ट्रांसफॉर्मर की स्थिति , उर्वरक की स्थिति व निर्धारित मूल्य पर उपलब्धता , बारिश मापन उपकरण व रिकॉर्डिंग की विधि , वैकल्पिक फसल बीज व योजनाओं की उपलब्धता , प्रत्यारोपण की स्थिति , खाद प्र बीज के दुकान का सीनियर डिप्टी कलेक्टर अनुराधा कुमारी किशोर ने जांच की . बतादें कि आवश्यकता अनुरूप बारिश नहीं होने से किसानों धान , मक्का एवं अरहर के फसल प्रभावित हो सकता है . इसको देखते हुए बिहार सरकार किसानों की इस समस्या को दूर करने के लिए कृषि सिंचाई संबंधित विभिन्न यंत्रों न की जांच सीनियर डिप्टी कलेक्टर ने किया . विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सिवान: दरौली विधानसभा क्षेत्र के सरफोरा गांव के किसानों की शिकायत पर गुरुवार शाम डीएम अमित कुमार पांडे किसानों से मिलने पहुंचे। जहां किसानों से मिलकर डीएम ने उनकी समस्याओं को जाना इसके साथ पड़री चायत के मुखिया लल्लन प्रसाद से विधिवत किसानों के मुद्दे पर बातचीत किया। किसानों ने बताया कि जब ट्यूबवेल और पानी की जरूरत होती है तो यहां लाइट नहीं रहती है। तथा इलेक्ट्रिक मीटर लगने से भी हम लोगों को समस्या हो रही है। इस पर डीएम अमित कुमार पांडेय ने स्थानीय विद्युत विभाग के कनीय अभियंता को इस समस्या का निदान करने की हिदायत दी। इसके साथ ही पंचनेरुई गांव में कृषि विद्युत फीडर का भी निरीक्षण किया।

*हसनपुरा एमएच नगर थाना परिसर में शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।यह बैठक बुधवार को हसनपुरा थाना परिसर में बीडिओ राजेश्वर राम, सीओ प्रभात कुमार, थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर के संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।जिसमें थाना क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं,जनप्रतिनिधियों तथा दोनों समुदाय के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया।बैठक में शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम का पर्व मनाये जाने को लेकर चर्चा की गई तथा आपसी भाईचारे व सदभाव के साथ मनाए। साथ ही पर्व के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के साथ साथ असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।बैठक के दौरान क्षेत्र के सभी लाइसेंसधारियों का लाइसेंस जमा किया गया।वही सीओ प्रभात कुमार व थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने अखाड़ा निकलने वाले रूट के बारे में जानकारी हासिल की।तत्पश्चात तीनों पदाधिकारियों ने उपस्थित सभी गणमान्य से शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील किया।मौके पर नोमान अहमद उर्फ कक्कू, खुर्शेद अहमद,छोटे इकबाल,जयप्रकाश यादव,हातिम खान,नममु खान,निप्पू सिंह,भुट्टू खान,रामप्रवेश चौधरी,ओमप्रकाश श्रीवास्तव,विनोद सिंह,एखलाक खान,नरेश कुमार,नजरे इमाम खान,संजय यादव,अकरम खान,शाहबाज खान,हसन रजा,मेराज आलम,राजन कुमार,अनिल अग्रवाल आदि सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित रहे।

50 कांवरियों का जत्था बाबाधाम के लिये हुआ रवाना हुसैनगंज प्रखण्ड क्षेत्र के जुड़कन से आज 50 कांवरियों का जत्था रवाना हुआ,वही मौजूद भक्तों ने बताया कि देवघर में जलाभिषेक करेंगे व समाज की शांति की प्राथना करेंगे,सावन मास में बाबाधाम जाने के लिये श्रद्धालुओ का तांता लगा हुआ है इसी क्रम में भक्त रवाना हुए

सावन का हर दिन भगवान भोलेनाथ को समर्पित होता है। परंतु सावन के सोमवारी भगवान भोलेनाथ का खास दिन माना जाता है।वही आज श्रावण मास की तीसरी सोमवारी है। सावन के सोमवारी को लेकर दरौली प्रखंड क्षेत्र के दरौली शिवाला, दोन शिव मंदिर, चकरी योगाश्रम समेत विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक के लिए दिनभर श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा। भक्त भगवान शिव को पुष्प, अक्षत, बेलपत्र नववैध अर्पित कर अपने और परिजनों के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।

सिवान दरौली व्यापार मंडल सभागार में प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी के साथ पैक्स अध्यक्ष और प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें 14 अगस्त को होने वाले आम सभा की तैयारी तथा सरकार के द्वारा चलाए जा रहे किसानों के लिए योजनाओं पर चर्चा किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी रामबरन प्रसाद ने कहा कि 14 अगस्त को आयोजित होने वाले आम सभा की तैयारी सभी पैक्स प्रबंधक के द्वारा की जाए। जिसमें सरकार के द्वारा किसानों से संबंधित चलाए जा रहे योजनाओं पर जानकारी सभी सदस्यों के बीच साझा की जाए। बैठक में पैक्स अध्यक्ष राज किशोर सिंह, संजय सिंह, अमरपुर पैक्स अध्यक्ष राजकुमार कुशवाहा, प्रबंधक प्रमोद कुमार राय, विकास कुमार सिंह, धनंजय सिंह, हृदयानंद पांडेय आदि लोग रहे।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।

बिहार राज्य के सिवान जिला के दरौली प्रखंड के समुदायिक संवाददाता राहुल कुमार के द्वारा गरीब महिला बिंदु देवी से कोरोना टीकाकरण पर खास बातचीत की गई । जिसमें बिंदु देवी ने कहा की संक्रमण से बचाव के लिए पहला और दूसरा टीका लिया गया है। समय होने पर बुस्टर डोज भी लुंगी और दुसरे को जागरूक भी करंगी।

हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के सैदपुरा गांव के रहने वाले एक कांवरिया की बाबा बैजनाथ धाम से जलाभिषेक करके लौटने के दौरान सड़क हादसे में मौत हो गई । जबकि तकरीबन आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए ।सभी का इलाज बोधगया के मगध मेडिकल हॉस्पिटल में हो रहा है । घटना के संबंध में बताया जाता है कि 26 जुलाई को एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र के सैदपुरा गांव से करीब दर्जन भर कांवरियों की जत्था एक जीप में सवार होकर बाबा बैजनाथ धाम जलाभिषेक करने गई हुई थी । बता दें कि जलाभिषेक करने के बाद सभी लोग लौट रहे थे तभी शनिवार की सुबह बोधगया में उनकी जीप संतुलित होकर ब्रेकर के पास पलट गई इस हादसे में 42 वर्षीय जितेंद्र सिंह की मृत्यु हो गई । जबकि करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए । इधर घटना के बाद घायल कांवरियों को बोध गया के मगध मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है । जहां उनकी ईलाज चल रही है । जबकि हादसे में मृतक कांवरिया के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । मृतक का शव शनिवार की देर रात्रि तक आने की अनुमान है । वह इधर घटना की जानकारी के बाद मृतक के परिजनों का रो - रोकर बुरा हाल है । घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है

पति पर मारपीट करने व जबरन गहने लूटने का लगाया महिला ने आरोप हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हुसैनगंज हवेली की फिरदौस फातमा नाम की महिला ने अपने पति जोहर इमाम उर्फ रिंकू पर शादी के बाद मारपीट करने की धमकी देकर जान से मारने की बात आवेदन देकर गई है वहीं 12 लाख के जेवरात भी लूटने का आरोप लगा है एक महिला ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया कि मैं जफर रजा हैदरी की पुत्री हूं मेरी पहली शादी बस 2000 आठ में मुजफ्फरपुर में हुई थी आपसी मतभेद की वजह से सन 2015 में मेरा तलाक हो गया इस तलाक के मामले में मेरे घर के बगल का पड़ोसी मोहम्मद जौहरी मामू रिंकू नामक व्यक्ति के निवासी है जो मेरे तलाक कैसे मदद किया करता था मेरे चाचा का ड्राइवर पिता उसने तलाक के बाद गलत नहीं है पर हम कर लिया और शिवांश आर के कॉलोनी किराए के एक मकान में बंद कर मुझे मारता था और जबरन शादी करने का दबाव बनाने लगा उसने मेरे पिता की हत्या करने की धमकी देकर मुझसे शादी कर ली वहीं उन्होंने बताया कि शादी के बाद उसने मेरे साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया लूट और 12 लाख रुपये के गहने लूट लिया है

सिवान: दरौली थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान सीओ अरविंद प्रसाद सिंह व थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल के नेतृत्व में भूमि विवाद से जुड़े चार मामलों पर सुनवाई की गई ।जिसमें 2 मामलो का निष्पादन कर दिया गया। वही दो मामले में सीओ द्वारा जांच कर लोगों को नोटिस भेजा गया ।तथा अन्य एक नए मामले दर्ज किये गए । वही इस मौके पर सीओ, थानाध्यक्ष, राजस्व कर्मचारी, अंचल कर्मी आदि मौजूद रहे।