दरौदा प्रखंड क्षेत्र में आज पितृ अमावस्या को लेकर लोगों ने नदियों में स्नान कर पितरों को जल तर्पण किया पितृ अमावस्या का हिंदू धर्म में काफी महत्वता है हिंदू धर्म शास्त्र के अनुसार पितृपक्ष में लोग अपने पितरों को जल तर्पण करते हैं वही पितृ अमावस्या का भी काफी महत्वता है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र में पितृ अमावस्या को लेकर लोगों ने पवित्र सरोवर एवं नदियों में स्नान कर पितरों को जल अर्पण किया हिंदू धर्म में पितृ पक्ष का काफी ज्यादा महत्वता है इतनी पक्ष में हिंदू अपने पितरों को जल अर्पण करते हैं वही आज पितृ अमावस्या को लेकर इसका महत्त्व काफी ज्यादा बढ़ गया है जहां लोगों ने पवित्र सरोवर एवं नदियों में स्नान कर अपने-अपने पितरों को जल अर्पण किया

अमित वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर का हुआ आयोजन आज 24 सितंबर दिन शनिवार को अमित वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा पिंटू सिंह जी की अध्यक्षता में छोटका मांझा ब्रह्म स्थान के पास पुर्वी भारत का सबसे बड़ा आंख अस्पताल अखंड ज्योति आंख अस्पताल मस्तीचक शितलपुर के चिकित्सकों द्वारा नेत्र जांच व मोतियाबिंद से पीड़ित मरीज का चयन किया जा रहा है, मोतियाबिंद वाले मरीज का अखण्ड ज्योति आंख अस्पताल मस्तीचक में निशुल्क लेंस, निशुल्क चश्मा, निशुल्क दवा, निशुल्क रहने-खाने की व्यवस्था के साथ निशुल्क आपरेशन होगा। आपरेशन के लिए मरीज 7/10/2022 को बस से जाएंगे व आपरेशन 8/10/2022 को होगा।

दरौदा नवरात्र पर्व सोमवार से शुरू हो रहा है । इस बार मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आएगी । नवरात्रि का शुक्ल , ब्रह्म , शुक्र एवं बुधादित्य योग में शुभारंभ होगा । इसी दिन शाम को घट पूजा के साथ में झांकियां रंग बिरंगी रोशनी से झिलमिलाने लगेंगी । विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

हसनपुर सिवान : एमएच नगर थाना के अरंडा में दो सगी बहनों की तालाब में डूबने से मौत के मामले में मृत बच्चियों की मां सविता देवी के बयान पर यूडी केस थाना में दर्ज किया गया है । थानाध्यक्ष पंकज ठाकुर ने बताया कि मृत बच्चियों के शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया गया । बच्चियों मी मां के बयान पर यूडी की प्राथमिकी हुई है । सविता देवी ने बयान में कहा है कि शौच करने के क्रम में उनकी दोनों बच्चियां फिसल कर गहरे पानी में चली गई । यह देख उनके पिता जो शारीरिक रूप से दिव्यांग थे बचाने की कोशिश में तालाब में कूद पड़े लेकिन वे भी पानी में डूबने लगे । यह देख वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने इन्हें किसी तरह से बचा लिया लेकिन बच्चियों की तबतक डूबने से मौत हो चुकी थी । इधर सविता देवी के इस बयान को लेकर गांव व क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाओं का । बाजार गर्म था । दो बच्चियों की मौत दूसरे की घटना के दिन शुक्रवार को गांव व में सन्नाटा पसरा रहा । मृत दोनों बच्चियों की मां सविता देवी , बहन सोनी कुमारी , दादी कलावती देवी , दादा चंद्रिका साह का रो रो कर बुरा हाल था । वहीं आसपास के बच्चियों के पिता विनोद साह को कोस रहे थे ।

दरौदा प्रखंड कृषि पदाधिकारी बिक्रमा माझी ने प्रखंड मुख्यालय परिसर में किसान सलाहकार एवं किसान समन्वय के संग सप्ताहिक की बैठक आयोजित इस बैठक में फसलों के रखरखाव तथा वर्तमान मौसम में कैसे फसल की बचाव करें एवं किसानों की समस्याओं से संबंधित अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया

उप पार्षद पद पर शहाबुद्दीन अंसारी ने किया नामांकन, पुत्र सलमान अंसारी रहे प्रतिनिधि उपासक पद को लेकर शहाबुद्दीन अंसारी ने नामांकन पत्र सैकड़ों समर्थकों के साथ दाखिल किया इस मौके पर नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद समर्थकों ने फूल माला पहनाकर भव्य तरीके से स्वागत किया वहीं जनता से जुड़े मुद्दों के सवाल पर उन्होंने बताया कि जनता के विकास के कार्य किए जाएंगे पानी सड़क चिकित्सा रोजगार जैसे मुद्दों पर कार्य किया जाएगा

दरौदा प्रखंड क्षेत्र में सोमवार से पांच दिवसीय पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान प्रारंभ होगा । इस अभियान के दौरान आंगनबाड़ी सेविका व आशा कार्यकर्ता घर - घर जाकर बच्चों को पोलियों की दवा पिलाएंगे । इसको लेकर समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दरौंदा की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है । इस अभियान को सफल बनाने के लिए आशा , आंगनबाड़ी सेविका समेत स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अन्य कर्मियों के कंधे जिम्मेदारी सौंपी गई है । साथ ही सुपरवाइजर समेत अन्य कर्मियों की टीम गठित गठित की गई है

दरौदा प्रखंड क्षेत्र में सोमवार की रात से रूक रूककर शुरू हुई बारिश लगता र जारी है । इस झमाझम बारिश से किसानो के चेहरे मुस्कान लौट आई है । कुछेक जगह जमकर हुई बारिश के कारण खेत पानी से लबालब हो गए हैं । कुछ दिनों से पड़ रही गर्मी के बाद हुई मुसलाधार बारिश से धान की फसलों को काफी लाभ पहुंचा है । खेतों में पानी लगने के बाद किसान यूरिया और अन्य खाद की खरीद को लेकर दुकानों पर भाग - दौड़ कर रहे हैं । बारिश के बाद किसान जयराम , नवल किशोर , दहारी प्रसाद , राजेश्वर प्रसाद आदि ने बताया कि दो दिनों की झमाझम बारिश होने के बाद अब हम लोगों की सोई हुई उम्मीदें एकबार फिर से जग गई है ।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

हसनपुरा । जिलास्तरीय तरंग प्रतियोगिता के आयोजन में प्रखंड के तीन प्रतिभागी बच्चों को मिले सम्मान के बाद हसनपुरा बीआरसी पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । यह आयोजन बीईओ डॉ . राजकुमारी द्वारा किया गया । वहीं जिले में सम्मानित होने वाले प्रतिभागियों में रिमझिम उपाध्याय आंसू भाषण में प्रथम , मनिष कुमार यादव समान्य ज्ञान में दूसरा व रोहित कुमार ने तृतीय स्थान पाने वाले बच्चे शामिल हैं । इन तीनो बच्चों ने हसनपुरा प्रखंड का नाम रोशन किया है ।