श्रावण मास की नागपंचमी पर दरौली विधानसभा स्थित ऐतिहासिक बाबा हंसनाथ मंदिर में स्थापित विशाल शिवलिंग का भव्य श्रृंगार किया गया। जिसे देखने के लिए आसपास के सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु पहुंचकर बाबा के श्रृंगार में शामिल हुए और हर हर महादेव बम बम भोले जय शिव शंभू के नारे लगाए वही इन नारों से समस्त क्षेत्र भक्ति में गुंजायमान हो उठा।
सिवान: दरौली विधानसभा के सोहगरा धाम स्थित बाबा हंस नाथ मंदिर में सावन की तीसरी सोमवारी पर हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया। जलाभिषेक को लेकर मंदिर परिसर से बाहरी गेट तक भक्तों की लंबी लंबी कतार पुलिस प्रशासन की निगरानी में लगाई गई । और विधि व्यवस्था के साथ भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया ।इस मंदिर की मान्यता है कि यहां जो भी महिलाएं व कन्या पूजा पाठ करता है उसको संतान और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। वहीं इस मंदिर में यूपी और बिहार के दर्जनों गांव से लोग भगवान शिव को जलाभिषेक करने पहुंचते हैं।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
सिवान: दरौली विधानसभा क्षेत्र के विश्वार गांव में मुख्य सड़क पर कई वर्षों से पानी बह रहा है जिससे स्कूली बच्चे और यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन द्वारा इसका समाधान नहीं किया जा रहा है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क के किनारे नाले तो बनाए गए हैं। परंतु पुराने नाले को नए नाले के संपर्क में नहीं जोड़ा गया है। जिससे नाले का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। वहीं इसको लेकर ग्रामीणों ने ठेकेदार पर भी भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं। अब देखना यह है कि कब तक इन लोगों की इस समस्या से स्थानीय प्रशासन निजात दिलाती है।
दरौली थाना क्षेत्र के पतवा गांव निवासी एक युवक को पुलिस ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। बताया जा रहा है कि युवक बैंक में रुपए जमा करने आया था। रुपए जमा करके लौट ही रहा था कि गुठनी मोड़ पर अपाची से गस्त कर रहे पुलिसकर्मी ने बिना कुछ कहे युवक पर थप्पड़ जड़ना शुरू कर दिया। इस मारपीट में युवक के कान से खून बहने लगा और आंख पर भी गहरी चोटें आई। जिसके बाद लोगों ने घायल को मैरवा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने कान की स्थिति गंभीर देखते हुए सिवान रेफर कर दिया। घायल युवक दरौली के पतवा निवासी उपेंद्र राजभर का पुत्र अंगद कुमार है। वहीं इस मारपीट की घटना को लेकर पीड़ित युवक ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
सिवान: दरौली विधानसभा क्षेत्र से होकर बहने वाली सरयु नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने लगा है। सरयु का जलस्तर बढ़ने के कारण गुठनी प्रखंड क्षेत्र के गयासपुर, मैरीटार, पाडेपार, दरौली प्रखंड के डुमरहर, केवटलिया समेत कई गांवो के निचले हिस्से में पानी घुसना शुरू कर दिया है। जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। और विभाग भी इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। बतादे कि पहाड़ी इलाकों में हो रही मूसलाधार वर्षा के बाद गुठनी व दरौली से गुजरी सरयू व छोटी गंडक दोनों नदियां के जलस्तर में बढ़ोतरी जारी है। दोनों नदियां खतरे के निशान से मात्र एक मीटर नीचे बह रही हैं।
सिवान: दरौली थाना क्षेत्र के केवटलिया गांव से शराब मामले में फरार अभियुक्त को पुलिस ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त केवटलिया गांव निवासी हरेंद्र राजभर बताया जा रहा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मध निषेध के कई ममामलों में फरार चल रहा था। दरौली थाना में इसके खिलाफ कई मामलें दर्ज थे। जिसे पुलिस गिरफ्तार कर लिया। और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
भाकपा माले का 14वां जिला सम्मेलन शनिवार को आयोजित किया गया। जिसमें दरौली विधायक सत्यदेव राम समेत भाकपा माले नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों और शहीद हुए क्रांतिकारियों के परिजनों को सम्मानित किया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए दरौली विधायक ने कहा कि यह सरकार गरीबों की सरकार नहीं बल्कि अमीरों की सरकार बन गई है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
सिवान: दरौली विधानसभा क्षेत्र में भीषण गर्मी से लोगों को लंबी राहत मिली है। शुक्रवार की शाम शुरू हुई बारिश की वजह से लोगों ने राहत की सांस मिली। वहीं किसानों के चेहरे खिल उठे। बता दें कि मानसून की बेरूखी से इस बार जमकर बारिश नहीं हुई है। जून के बाद जुलाई में वर्षा की स्थिति बेहद खराब है। सीवान जिले में पिछले 15 सालों में इस बार के जुलाई में सबसे कम बारिश हुई है। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।
सिवान जिला में इस वर्ष बारिश के दगा देने से दरौली विधानसभा के किसान आफत में फंस गए हैं। बारिश नहीं होने से किसानों के धान की रोपनी नहीं हो रही है मानसून के धोखा देने से खेतों की मिट्टी की परत सूखने लगी है। मानसून की बेरुखी और बहुत कम बारिश होने से किसान धान की रोपाई कौन कहे पंप सेट के सहारे पानी चलाकर धान का बिचड़ा बचाने की में लगे हुए है। ऐसे में किसान सरकार से क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित करने का मांग कर रहे हैं।
दरौली प्रखंड के अमरपुर गांव में शुक्रवार को भाकपा माले की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक भाकपा माले नेता सह पुर्व मुखिया पति बब्बन राजभर के अध्यक्षता में की गई। जिसमें भाकपा माले नेता व जिला कमेटी सदस्य शिवनाथ राम पर गुरुवार शाम हुए जानलेवा हमला को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए मुखिया लाल बहादुर भगत ने कहा कि इस सरकार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण कामरेड शिवनाथ राम पर अपराधियों द्वारा किया गया जानलेवा हमला है। उन्होंने कहा कि जानलेवा हमला करने वाले अपराधियों की पुलिस तत्काल धरपकड़ करें। अन्यथा उग्र आंदोलन होगा।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।