सिवान: दरौली प्रखंड के बलहु गांव में गुरुवार को भाकपा माले प्रखंड कमेटी की बैठक की गई। बैठक कि अध्यक्षता माले प्रखण्ड सचिव बचा भगत ने किया किया। जिसमें 7 अगस्त को जिला में महागठबंधन के तरफ से मार्च 17 अगस्त को दरौली प्रखंड मुख्यालय पर किसानों की समस्याओं को लेकर एकदिवसीय धरना तथा 21 अगस्त को दोन में नवजवान सभा का प्रखंड सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते जिला सचिव हँसनाथ राम ने कहा कि किसानों की समस्या और कृषि मुआवजा दिलाने के लिए सरकार से मांग की जा रही है। इसके विरोध में हमारी पार्टी आने वाले दिनों में आंदोलन तेज करेगी।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

सिवान: दरौली प्रखंड के सिंहपुर गांव में चूल्हे की चिंगारी से अचानक आग लग गई । इस अगलगी में गणेश साहनी, श्रीराम साहनी तथा दिनेश साहनी की झोपडीनुमा घर जलकर राख हो गई। इसको लेकर पीड़ितों ने दरौली अंचलाधिकारी अरविंद प्रसाद सिंह को आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है। पीड़ितों ने बताया कि चूल्हे की चिंगारी से अचानक आग लग गई। जब तक आग पर काबू पाया जाता। तब तक घर में रखें लगभग एक लाख की समान सहित झोपड़ी जलकर राख हो गई। इस संबंध में सीओ अरविंद प्रसाद सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है। घटना की जांच कर उचित मुआवजा दी जाएगी।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

सिवान: भाकपा माले पार्टी के अमरपुर पंचायत सचिव सुरेंद्र प्रसाद को दरौली पुलिस ने बुधवार की रात अचानक शक के आधार पर पकड़ लिया। पुलिस प्रशासन की इस रवैया से भाकपा माले नेता और कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है। पुलिस के मनमानेपन और दबंग रवैया को लेकर भाकपा माले के नेता और कार्यकर्ता 5 अगस्त को प्रतिवाद मार्च निकालेंगे। इस संबंध में भाकपा माले नेता मुखिया लाल बहादुर ने कहा कि इस सरकार में पुलिस गरीबों पर अत्याचार कर रही है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

दरौली विधानसभा क्षेत्र के ओदिखोर गांव में पुलिस ने छापेमारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है की गिरफ्तार आरोपी ओदिखोर गांव निवासी ललन नट है। जिसपर पूर्व के एक मामले में वारंट जारी होने पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने बताया कि फरार वारंटी से पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

दरौली प्रखंड मुख्यालय स्थित बिस्कोमान भवन पर आज से यूरिया वितरण का कार्य शुरू हो गया। इसको लेकर सुबह से ही किसान बिस्कोमान भवन पर यूरिया लेने को लेकर कतार में खड़े रहे। कई घंटे खड़े होने के बाद लोगों को यूरिया खाद प्राप्त हुआ। वही गार्ड के नहीं होने से लोग धक्का-मुक्की भी करते दिखे। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

दरौली समुदायिक भवन पर बुधवार को इंकलाबी नौजवान सभा का प्रखंड कमेटी की बैठक की गई। बैठक इनौस राज्य परिषद सदस्य जगजीतन शर्मा की अध्यक्षता में की गई।जिसमें 10-11 सितंबर को झारखंड में आयोजित होने वाले इंकलाबी नौजवान सभा का 7 वां राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारी की समीक्षा की गई। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

दरौली विधानसभा क्षेत्र के बलुआ गांव में गैस सिलेंडर से रिसाव होने के कारण सिलेंडर फट गया। और इस घटना में एक ही परिवार के कुल 7 लोग झुलस गए हैं। जिसमें दो की हालत बेहद ही गंभीर बताई जा रही है।सभी की इलाज सदर अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सिवान: दरौली थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। मंगलवार को दरौली थाना परिसर में सीओ अरविंद प्रसाद सिंह, बीडीओ अभिषेक चंदन व थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार राज्य के सीवान जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता राहुल जानकारी दे रहे हैं की दरौली प्रखंड क्षेत्र के दोन में इन दिनों बारिश का पानी लोगों के परेशानी का कारण बना हुआ है। लगातार हो रही बारिश से डाकघर के अंदर पानी घुस गया है। जिससे कार्य कराने आए लोगों को परेशानी हो रही है। डाककर्मी भी मजबूरन पानी के बीचो बीच कार्य करने को मजबूर है। वहीं लोगों का कहना है कि डाकघर सड़क से काफी नीचे है। जिस कारण प्रत्येक वर्ष बारिश के दिनों में डाकघर के दफ्तर में पानी भर जाता है। परंतु इसका स्थाई निदान नहीं किया जाता। अब देखना यह है कि कब तक स्थानीय प्रशासन इस समस्या से निजात दिलाती है।

नागपंचमी के मौके पर दरौली विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं ने नाग देवता की पूजा अर्चना किया। इस मौके पर शिव मंदिरों में भी भगवान शंकर की भी आराधना का दौर चलता रहा। नाग पंचमी के पर महिलाओं ने गाय के गोबर और पीली सरसों से लेपन कर नाग देवता और गृह देवता को दूध और लावा चढ़ाया। नाग पंचमी की पूजा के दौरान विधि विधान का भी ध्यान रखा गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।