दरौली प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत बुधवार को गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जांच कराने के लिए कृष्णपाली, दरौली, केवटलिया, बलहु आदि गांव से गर्भवती महिलाएं पहुंची। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
दरौली प्रखंड क्षेत्र में भाई-बहन के प्यार का त्योहार रक्षाबंधन पर्व 12 अगस्त को मनाया जाएगा।इसको लेकर दरौली, दोन, बावना समेत अन्य बाजारों में राखियों की दुकान सज चुका है। वहीं राखी खरीदारी के लिए दुकानो पर भी काफी भीड़ देखी जा रही है। कहा जाता है कि राखी भाई-बहन के अमर प्रेम की निशानी है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
दरौली प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को मुहर्रम को लेकर जुलूस व ताजिया निकाली गई। कर्बला में शहीद हुए इमाम हसन हुसैन की याद में ताजिया जुलूस निकाली गई। गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला गया। जिसमें युवाओं ने मातम दिखाते हुए कलाबाजी दिखाई। वहीं, इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट भी जगह जगह तैनात रहे। आपको बता दें कि इस्लाम धर्म के प्रचारक इमाम हुसैन का कर्बला की लड़ाई में सिर कलम कर दिया था और उनकी याद में इस दिन जुलूस और ताजिया निकालने की रिवायत है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
मोहर्रम पर्व के मद्देनजर दरौली प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में अधिकारियों ने भ्रमण किया। उसके बाद मुहर्रम में ताजिया के जुलूस मार्गों का हाल जाना। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से मिलकर पर्व को शांति और सौहार्द के साथ सम्पन्न कराने की अपील की। दरौली थाना प्रभारी ने प्रखंड के ताजियादारों से भी मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
सिवान: जिले का चर्चित अशोक दुबे हत्याकांड के गवाह खरखड़िया निवासी बैज तिवारी के भाई रमेश तिवारी का रविवार की रात पटना पारस अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बता दें कि 2 अगस्त को मैरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर ओवरब्रिज के समीप अपराधियों ने बाइक से अपने घर जा रहे रमेश तिवारी पर अंधाधुन फायरिंग कर दिया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
दरौली विधानसभा क्षेत्र के देवरिया गांव में बीते दिन हुए भीषण डकैती मामले में थाने की टीम ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार बदमाशों में अमरपुर निवासी लोरिक यादव, श्रीकांत यादव, सुरेंद्र प्रसाद और भिटौली निवासी चंद्रमा यादव शामिल है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
मुस्लिम भाइयों का पर्व मुहर्रम को लेकर दरौली विधानसभा क्षेत्र में तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। बता दें कि 2 सालों बाद मुहर्रम पर ताजिया जुलूस निकाला जाएगा। जिसको लेकर मुस्लिम समाज व हिंदू समाज के लोगों में काफी हर्षोल्लास देखने को मिल रहा है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
दरौली के पावन सरयु नदी से सावन की अंतिम सोमवारी पर हजारों श्रद्धालुओं ने जल भरकर विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक किया। जल भराई को लेकर अहले सुबह से ही श्रद्धालु शिवाला घाट, पंचमंदिरा घाट समेत विभिन्न घाटों पर पहुंचने लगे। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
सिवान: दरौली विधानसभा क्षेत्र के सोहगरा धाम स्थित प्रसिद्ध बाबा हंसनाथ मंदिर में सावन की शुक्रवारी पर विशेष आरती का आयोजन किया गया। इस दौरान मंदिर के आचार्यों द्वारा बाबा हंसनाथ का श्रृंगार कर शुक्रवार को विशेष आरती की गई। जिसमें बिहार और यूपी के हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। वही भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस प्रशासन तथा मजिस्ट्रेट तैनात रहे हैं। आपको बता दें कि प्रसिद्ध बाबा हंसनाथ मंदिर का निर्माण त्रेता युग में बाणासुर के द्वारा कराया गया है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
सीमावर्ती क्षेत्रो में लगातार हो रही बारिश के चलते दरौली में सरयू नदी उफना पर है। सरयू नदी के जलस्तर में प्रतिदिन दस से बारह सेमी. के रफ्तार से वृद्धि हो रही है। वृद्धी के कारण निचले क्षेत्रों में बाढ़ की संभावना से हलचल तेज हो गई है। तटवर्ती क्षेत्रों में रह रहे लोग पलायन कर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने के लिए तैयारी में जूट गये हैं। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।