सिवान: दरौली प्रखंड से होकर गुजरने वाली सरयू नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से केवटलिया गांव में किसानों की उपजाऊ भूमि नदी में समाहित हो रही है। जिससे किसान चिंतित है। बता दें कि पहाड़ी इलाकों में हो रही लगातार बारिश के कारण सरयू नदी खतरे के निशान से मात्र 1 मीटर नीचे बह रही है। और नदी के किनारे लगातार भूमि का कटाव कर रही है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
सिवान: श्रम कानून अधिनियम के तहत पंजीकृत श्रमिकों का भी आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा । प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना को गति देने के लिए विभाग के द्वारा प्रयास किया जा रहा है । अब सरकार पुल - पुलिया भवन सहित अन्य निर्माण कार्यों में जुटे निबंधित निर्माण श्रमिकों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ देगी । जो लोग श्रम कानून के तहत निबंधित किए गए हैं । उन्हीं श्रमिकों को आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा । इस योजना के तहत श्रमिकों के परिवार को प्रति वर्ष पांच लाख तक की मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी । सरकार ने यह व्यवस्था की है कि श्रमिकों का आयुष्मान कार्ड आसानी से बनकर तैयार हो जाए । यह कार्ड आयुष्मान गोल्डन योजना के तहत सूचीबद्ध सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में ही बनाया जाएगा । आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से केंद्र सरकार गरीब उपेक्षित परिवार और शहरी गरीब लोगों के परिवारों को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराना चाहती है । आयुष्मान भारत योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भी कहा जाता है । नई योजना के तहत भवन और अन्य निर्माण श्रमिकों ( बीओसीडब्ल्यू ) के श्रमिकों का भी आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाया जाना है । आयुष्मान गोल्डन कार्ड सुरक्षा योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना है ।
सिवान: राज्य में महागठबंधन की सरकार बनने पर दरौली विधानसभा क्षेत्र में राजद समेत महागठबंधन समर्थकों ने खुशी का इजहार करते हुए मिठाइयां बांटी। इस दौरान महागठबंधन के नेता और कार्यकर्ताओं ने बिहार में नई सरकार का स्वागत करते हुए खुशी जाहिर की और लोगों के बीच मिठाइयां बांटा। जिसके बाद महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव का जमकर नारे लगाए। मौके पर पार्टी नेताओं ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने पर विकास होगा। युवाओं को रोजगार मिलेगा। इसके साथ ही सभी क्षेत्रों में चौतरफा विकास होगी।
सिवान: श्रावण मास के अंतिम दिन दरौली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न काली माता मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही।भक्त मां काली को पकवान और मिष्ठान से पूजन किए। इसको लेकर सुबह से शाम तक भक्तों का ताता मंदिर में लगा रहा बता दें कि सावन के अंतिम सप्ताह में लोग काली माता मंदिर में पूजा चढ़ाते हैं वहीं कहीं कहीं गमाला पूजा भी किया जाता है। ताकि घर में सुख शांति समृद्धि बनी रहे।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
बिहार राज्य के सिवान जिला के दरौली प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता राहुल कुमार ने ने बताया की दरौली प्रखंड क्षेत्र के सरना, कशिला पचबेनिया, बलहु, दरौली समेत 16 पंचायतों में महाटीकारण अभियान चलाकर 12 वर्ष से अधिक आयु के बच्चे, युवा तथा बुजुर्गों को कोरोना से बचाव को लेकर टीका लगाया गया। इस संबंध में चिकित्सा पदाधिकारी वकिल सिंह चौहान ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में 16 केंद्रों पर महा टीकाकरण अभियान चलाकर 864 लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रथम द्वितीय तथा बुस्टर डोज लगाया गया। इसके साथ ही लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक भी किया गया।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
सिवान: दरौली विधानसभा क्षेत्र में भाई-बहन के प्यार का त्योहार रक्षाबंधन पर्व कल यानी शुक्रवार को मनाया जाएगा। रक्षाबंधन पर्व को लेकर गुरुवार को राखी खरीदारी के लिए दूर-दराज गांव से महिलाए बाजार पहुंची और अपने भाईयों के लिए रंग-बिरंगी राखीयों की जमकर खरीददारी किया। आपको बता दे कि बाजार से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक रक्षा बंधन पर्व पर 1 दिन पूर्व से ही उत्साह काफी चरम पर है। छोटे-बड़े बाजारों में रंग-बिरंगी राखीयों की दुकानें पूरी तरह से सजी गयी है। राखी की दुकानों पर खरीददारी के लिए सुबह से शाम तक भीड़ उमड़ी रही। वहीं महिलाएं राखी खरीदने के बाद मिठाई भी खरीदती हुई नजर आई।
सिवान: पटना उच्च न्यायालय के निर्देश पर बुधवार को दरौली अंचलाधिकारी अरविंद प्रसाद सिंह ने दरौली गांव में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत के करकटनुमा मकान पर बुलडोजर चलाकर गरीब को बेघर कर दिया है। वहीं पीड़िता गोपाल प्रसाद सोनार ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर अपनी भूमि की मांग की है। पीड़ित का आरोप है सीओ द्वारा गलत मापी कराई गई। विरोध करने पर अंचलाधिकारी के द्वारा जबरन हमारे मकान को ध्वस्त करा दिया गया। जिसे अब हमें परिवार के साथ खुले आसमान के नीचे रहना पड़ रहा है। पीड़ित ने कहा कि खानदानी दस्तावेज में भूमि कायम होने के बावजूद भी सीओ के द्वारा हमारी एक बात भी नहीं सुनी गई। और क्रूरता दिखाते हुए बुलडोजर से हमारे करकटनुमा घर को ध्वस्त कर दिया गया। पीड़ित ने मांग किया है कि अंचलाधिकारी दस्तावेज के अनुसार हमारी भूमि पर हमें कायम करें।
आजादी के अमृत महोत्सव पर 15 अगस्त को हर घर तिरंगा फहराने को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर लोग डाकघरों में पहुंच रहे हैं और वहां से राष्ट्रीय ध्वज को खरीद रहे हैं। इस क्रम में दरौली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न डाकघर और उप डाकघरों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा की बिक्री की जा रही है .विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
बिहार पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य पर बुधवार को दरौली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के छात्राओं ने बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर पौधरोपण किया तो वहीं विद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन कर पर्यावरण और प्रकृतिक को हरा भरा रखने तथा स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाई गई।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर बुधवार को दरौली अंचलाधिकारी अरविंद प्रसाद सिंह ने दरौली गांव में एक रास्ता से दो अतिक्रमण कारियों के पक्का व करकट नुमा घर पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया। ज्ञात हो कि दरौली निवासी सत्यप्रकाश श्रीवास्तव ने रास्ते को लेकर याचिका दायर किया था। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।