सिवान: दरौली विधानसभा क्षेत्र के केलहरूआ गांव में धान रोपनी के दौरान हिस्सेदारी को लेकर दो पाटीदारों में मारपीट हो गई। जिसमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं तीनों घायलों को आनन-फानन में स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए सिवान सदर अस्पताल कर दिया है। तीनों घायलों की पहचान केल्हरुआ गांव निवासी उपेंद्र गुप्ता, उनकी पत्नी चिंता देवी, तथा राम आशीष गुप्ता की पुत्री ज्योति कुमारी के रूप में की गई है। हालांकि इस संबंध में पीड़ितों ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है।
दरौली थाना क्षेत्र के तरूअनी गांव में भूमि विवाद को लेकर मारपीट हो गयी। मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति को आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। घायल व्यक्ति कि पहचान तरूअन निवासी उमाशंकर ठाकुर के रूप में हुई है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
दरौली विधानसभा क्षेत्र भ्रमण के दौरान भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय कार्यालय के मंत्री विनीत त्यागी और मेघालय राज्य के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण लेग्सतन ने गुठनी के जतौर बाजार स्थित भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक किया। बैठक के दौरान भाजपा नेताओं ने पार्टी की मजबूतीकरण पर चर्चा करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी को और मजबूत करने की जरूरत है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
दरौली में इन दिनों अपराधिक घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रही हैं। ताजा मामला दरौली प्रखंड के अमरपुर से है जहां अभी अभी भाकपा माले के जिला कमेटी के सदस्य सह खेग्रामस के जिला सचिव शिवनाथ राम पर कुछ अपराधियो ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि कामरेड शिवनाथ राम गुरुवार शाम दरौली बाजार से अपने घर अमरपुर जा रहे थे। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
सरकार के द्वारा ग्राम कचहरी के सरपंच और पंच प्रतिनिधियों का मानदेय पिछले 42 महीने से बकाया है। मानदेय नहीं मिलने से सरपंच और पंच प्रतिनिधियों में सरकार के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
भारत में वोट डालने के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 साल है। 18 साल का हो जाने के बाद ही मतदाता पहचान पत्र बनाए जाते हैं और वोटर लिस्ट में नाम जोड़ा जाता है। इस वजह से कई बार मतदाता वोट डालने से चूक जाते हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए चुनाव आयोग ने अब एडवांस एप्लिकेशन की सुविधा शुरू की है। इसके तहत 17 साल के युवा एक साल पहले ही अपने वोटर आईडी के लिए आवेदन कर सकेंगे। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
भाकपा माले के द्वारा दरौली प्रखंड के डुब्बा, दरौली, कुम्हटी में पार्टी के संस्थापक राष्ट्रीय महासचिव चारू मजूमदार का 50वां शहादत दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान भाकपा माले नेता और कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
देश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने लगा है। जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट है। संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ विभाग ने विद्यालयों में टीकाकरण शिविर लगाने का निर्णय लिया है। इस बीच गुरुवार सुबह 8 बजे से दरौली प्रखंड क्षेत्र में कुल 17 केंद्रों पर कोरोना से बचाव को लेकर लोगों को कोविड-19 के टीके लगाए जा रहे हैं। इस संबंध में स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार ने बताया कि प्रखंड के 14 विद्यालय, दरौली पीएचसी तथा उपस्वास्थ्य केन्द्र करोम समेत 17 केंद्रों पर 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चे, 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के युवा तथा 18 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों को टीका लगाया जा रहा है। जिसमें राजकिय मध्य विद्यालय गोपालपुर, नेपुरा, डुमडहर, तियर, तरूवनी पचबेनिया, हाई स्कूल दोन,आंगनबाड़ी केंद्र गड़वार, कुम्हटी, खैराटी समेत 17 केंद्र शामिल है। सभी केंद्रों पर शाम 5 बजे तक टीके लगाए जाएंगे।
सिवान: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के सभी लाभुक किसान 31 जुलाई तक अपना ई-केवाईसी करा लें। अन्यथा योजना के लाभ से वंचित रह जाएंगे। आपको बता दें कि जिला कृषि विभाग और प्रखंड कृषि विभाग द्वारा किसानों को पिछले कई महीनों से ई-केवाईसी कराने के लिए कहा जा रहा है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
सिवान: दरौली थाना की पुलिस ने युवती के अपहरण मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी थाना क्षेत्र के किसुनपाली का रहने वाला राजन कुमार राजभर बताया जा रहा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया कि राजन कुमार राजभर पर शादी के नियत से लड़की भगाने के मामले में कांड संख्या 7/2022 दर्ज था।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।