सिवान: शहरी फुटकर दुकानदारों को अतिक्रमण के नाम पर नगर निगम और बिहार सरकार की पुलिस द्वारा उजाड़ने जो कार्य चल रहा है उस पर दरौली विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि हमने पिछली भाजपा जदयू की गठबंधन सरकार में भी कहा था कि दलित गरीब, फुटकर दुकानदारों को पहले वैकल्पिक व्यवस्था कीजिए, उनको जगह दीजिए फिर आप स्मार्ट सिटी बनाइए। परंतु सरकारें बदल गई लेकिन दलित गरीब मजदूरों, फुटकर दुकानदारों को स्थाई रूप से जगह और लगातार उजाड़ने का कार्य किया जा रहा है ऐसे ही रहा तो भाकपा माले एक दिन का चक्का जाम करेगी।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

सिवान: दरौली थाना क्षेत्र के बौना मोड़ पर दो बाइको की आमने सामने की भीषण टक्कर हो गयी। वही इस टक्कर में तीन युवक घायल हो गए। घायलों को स्थानीय स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां तीनो की स्तिथि गंभीर होने के कारण चिकित्स्कों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया । घायलों की पहचान दरौली निवासी राहुल कुमार, सुरेंदर कुमार व निकेश राज़ के रूप में हुआ है.घटना के सम्बन्ध में घायलों ने बताया की घर से मैरवा बाइक से जा रहा था उसी दौरान सामने से तेज़ रफ़्तार बाइक ने धक्का मार कर फरार हो गया। जिसमे दो युवक की स्तिथि गंभीर होने के कारण डाक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

सिवान: दरौली प्रखंड क्षेत्र में कृषि सहायक तकनीकि पदाधिकारी सुनित कुमार ने मृदा दिवस के अवसर पर भिठौली, किशन पाली,तथा बलहु पंचायत में किसानो को मिट्टी के महत्व के बारे में बताया। और इसके साथ ही किसानो को बहुत ज्यादा केमिकल वाले खाद और किटनाशक दवाइयों के इस्तमाल की वजह से मिट्टी के क्वालिटी की आने वाली कमियों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। कृषि पदाधिकारी ने कहा कि खाद और कीटनाशक दवाइयों के इस्तेमाल से मिट्टी की क्वालिटी में कमी आ रही है जो कि खाद सुरक्षा, पेड़ पौधो के विकाश, किडो और जीवो के जीवन,अवास व मानवजाती के लिए खतरा साबित हो सकता है।ऐसे में मिट्टी का संरक्षण बहुत जरूरी है।

दरौली प्रखंड के विश्वनियां पंचायत में कृषि विभाग के द्वारा खेतों में पराली नहीं जलाने और रबी फसल की बुआई की जागरूकता को लेकर ढोल बजाकर किसानों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया । ढोल बजाकर महिला एवं पुरुष किसानों को समझाया गया कि पराली जलाने से भूमि में काफी नुकसान होता है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 138वीं जयंती समारोह आज समूचा देश मना रहा है। राजेंद्र बाबू की जयंती को लेकर अंबेडकर पार्क में जयंती सह विचार गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने राजेंद्र बाबू के जीवन पर प्रकाश डालते हुए देश में उनके द्वारा दिए गए योगदान पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि राजेंद्र बाबू से महात्मा गांधी काफी प्रभावित थे। इसलिए तमाम नेताओं के होते हुए राजेंद्र बाबू को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान कांग्रेस का अध्यक्ष के रूप में महत्वपूर्ण दायित्व दिया। महात्मा गांधी ने साबरमती की तर्ज पर राजेंद्र बाबू के लिए सदाकत आश्रम का दायित्व सौंपा था।

दरौली विधानसभा क्षेत्र के ताड़का गांव में आयोजित श्रीराम कथा सुनने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तगण पहुंच रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय श्री राम कथा वाचक राजन जी महाराज के सानिध्य में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। राम कथा वाचन कर रहे प्रेमजी महाराज ने कहा कि हमारे जीवन में दुख का आना भी जरूरी होता है। जब मनुष्य दुखी होता है, तो सुनहरे भविष्य के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। साथ ही प्रभु का स्मरण भी होता है। वहीं जब सुख का साया होता है, तो मनुष्य भोग विलास में रहता है और प्रभु का स्मरण नहीं कर पाता है। वहीं राम कथा के दौरान अन्य वक्ताओं ने भी अपना प्रवचन भक्तों में साझा किया।

सिवान: दरौली प्रखंड के सरना पंचायत के विश्वनीय बाजार से 12 मरीजों का जत्था बुधवार को मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाने सारण जिला के सीतलपुर स्थित अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल मस्तिचक के लिए रवाना हुआ। इस दौरान सरना निवासी सह इसी श्री राम वाहिनी के जिला अध्यक्ष नवीन कुमार ने 12 मरीजों से भरी हुई बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर नवीन कुमार ने बताया कि अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के चिकित्सीय टीम द्वारा विश्वनिया में निशुल्क नेत्र जांच कैंप लगाकर मरीजों की जांच की गई थी। जिसमें बहुत से मरीजों में मोतियाबिंद होने का लक्षण पाया गया था। इनमें12 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए सीतलपुर के मस्तीचक स्थित अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल में ऑपरेशन के लिए बस से भेजा गया। ताकि उन सभी लोगों का निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन हो सके।

सिवान: दरौली प्रखंड के दोन पंचायत में पंचायत सचिव की लापरवाही से कोई विकास कार्य नहीं हो रहा है।आए दिन लोगों को उनके कार्यालय का चक्कर काटना पड़ता है लेकिन पंचायत सचिव नही मिलते और नही पंचायत में आते है। वहीं पंचायत सचिव के कार्यशैली के खिलाफ आवाज उठाते हुए वार्ड सदस्य ने कहा कि पंचायत सचिव संतोष कुमार पाठक अपने कार्य के प्रति बिल्कुल लापरवाह है। आज तक कितने फंड दिए गए लेकिन कोई कार्य समय से नहीं कराते। जिस कारण पंचायत में विकास अवरुद्ध है। वार्ड सदस्य अली अहमद ने कहा कि हमारी मांग है कि इनके विरूद्ध विभागीय स्तर पर कार्रवाई की जाए।ज़्यादा जानकारी के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।

सिवान: बेलौर मंदिर के समीप पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर बेहोशी हालत में एक व्यक्ति को उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी स्थिति गंभीर बताकर चिकित्सको द्वारा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल व्यक्ति की पहचान मैरवा थाना क्षेत्र के भोपतपुरा निवासी 45 वर्षीय गोपाल गोड़ के रूप में हुई है। बताया जाता है कि बदमाशों ने गोपाल गोड़ की पिटाई कर बेलौर मंदिर के समीप फेंक दिया था। उस रास्ते से गुजर रहे राहगीरों की नजर उन पर पड़ी। राहगीरों ने उन्हें मृत समझ थाने को सूचना दी। सूचना मिलते ही प्रशिक्षु दारोगा श्रवण कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल व्यक्ति को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराए जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल के अनुसार अपने परिचित के साथ जतौर जा रहा था। इसी बीच कुछ बदमाश मेरी पिटाई कर दी और मृत समझकर मंदिर के समीप फेंक कर फरार हो गए।खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें। 

सिवान: दरौली विधानसभा क्षेत्र के तारका गांव में अंतरराष्ट्रीय श्रीराम कथा वाचक राजन जी महाराज के समृद्धमें 11 दिवसीय श्रीरूद्र महायज्ञ चल रहा है। जहां अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त श्रीराम कथा वाचक प्रेमभूषण जी महाराज द्वारा संगीतमय राम कथा का वाचन किया जा रहा है। संगीतमय राम कथा सुनने के लिए हजारों की संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है। जिसमें प्रेमभूषण महाराज जी द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के बाल काल का वर्णन कर उनके आदर्शों की प्रस्तुति की जा रही है। प्रवचन कर्ता प्रेमभूषण जी महाराज ने कहा कि आज की पीढ़ी अपने बारे में नही सोचती। जिस कारण मातृ-पितृ सेवा प्रभावित हो रही है। हम माता पिता का नाम रौशन नही करेंगे उनकी सेवा नही करेंगे तो अपने लिये इसका उम्मीद किस आधार पर करेंगे।खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें।