सिवान: दरौली विधानसभा क्षेत्र के गुठनी नगर पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। यहां 18 दिसंबर को अध्यक्ष,उपाध्यक्ष तथा वार्ड पार्षद पद के लिए मतदान होना है। वही इसको लेकर बीडीओ आनंद प्रकाश ने बताया कि शुक्रवार सुबह से ही चुनाव सामग्री का वितरण कर दिया जाएगा। सभी पोलिंग पार्टी को इसकी सूचना दे दी गई है। रविवार सुबह 7:00 बजे से ही विभिन्न बूथों पर मतदान होना निर्धारित कर दिया गया है।वही उन्होने बताया कि गुठनी नगर पंचायत के 15 वार्डों में कुल 23 बूथ बनाए गए हैं जिस पर 16014 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। बताते चलें कि इधर मतदान की तिथि नजदीक आते ही चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है।अध्यक्ष उपाध्यक्ष तथा वार्ड पार्षद के उम्मीदवार चुनाव जीतने के लिए अपने ताकतें जनसंपर्क में झोंक दिए हैं। उम्मीदवार जनता से एक से बढ़कर एक विकास के दावे कर रहे हैं। परंतु देखना यह है कि कौन पार्षद बनता है और किस को शिकस्त मिलती है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

सिवान: बिहार में नहीं थम रहा लगातार जहरीली शराब से मौतों का सिलसला. ये सिलसिला कब रुकेगा, किसी को नहीं पता है. सरकार और प्रशासन अपने स्तर पर अभियान चला रहे है, लेकिन उसके बाद भी नकली शराब का खेल खूब चल रहा है। जिसका साक्ष्य आपको मसरख में जहरीली शराब से 39 लोगों की मौत दे रहा है।इसके बावजूद सीएम इसे अपनी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि बताते हैं। वहीं शराबबंदी से हुए इस मौत को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि नीतीश कुमार चाहे जितना भी शराबबंदी का ढिंढोरा पीट ले लेकिन पुलिस प्रशासन शराबबंदी का कार्य करवा रही है। अगर पुलिस प्रशासन चाहते तो बिहार में शराब दिखेगा तक नहीं, लेकिन इस लापरवाही पर पुलिस वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

सिवान: दरौली थाना क्षेत्र के छोटकी दोन से बकरी की चोरी कर मैरवा बाजार में बेचने वाले एक चोर को लोगों ने पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। जिसके बाद चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। जिसे पुलिस पूछताछ कर रही है। घटना के संबंध में स्थानिय लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि बुधवार की रात छोटकी दोन गांव निवासी राजकिशोर गोड के दरवाजे पर बकरी बांधी हुई थी। इसी बीच चोर आया और दरवाजे से बकरी खोलकर मैरवा बाजार में बेच दिया। वही बकरी चोरी के आरोप में स्थानिय लोगों ने उस युवक को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी।

दरौली विधानसभा के पश्चिमी में भाकपा माले कार्यकर्ताओं का कैडर कन्वेंशन आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रखण्ड सचिव सुरेश राम ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए दरौली के भाकपा माले विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि अब नगर निकाय चुनाव और पार्टी महाधिवेशन दोनों की तैयारी बेहतर ढंग से करनी चाहिए।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र मंगलवार से शुरू हो रहा है। इसे छोटे सत्र में वित्तीय वर्ष 2022 -2023 के द्वितीर्य अनुपूरक व्यय विवरणी सदन पटल पर रखा जायेगा। साथ ही राजकीय विधिक, राजकीय कार्य समेत कई महत्वपूर्व चर्चा इस दौरान होनी है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

दरौली विधानसभा क्षेत्र के गुठनी नगर पंचायत में आगामी 18 दिसंबर को होने वाले चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के साथ प्रशासन भी तैयारी में जुट गई है। एक तरफ जहां अध्यक्ष उपाध्यक्ष तथा वार्ड पार्षद पद के प्रत्याशी लगातार जनता से जन संपर्क कर रहे हैं। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

दरौली विधानसभा क्षेत्र के गुठनी में यूरिया की हो रही कालाबाजारी को रोकने के लिए ई- किसान भवन सभागार में आज प्रखंड कृषि पदाधिकारी विक्रमा मांझी ने कर्मियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया। इस दौरान कृषि पदाधिकारी ने दो निगरानी समिति का गठन किया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सिवान: दरौली प्रखंड क्षेत्र से जहां रविवार को लगभग 5 घंटों से बिजली गायब है जिस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि यह समस्या 1 दिन की नहीं बल्कि दोपहर के बाद बिजली चली जाती है। और पुनः बिजली कब आएगी इसकी कोई समय सीमा भी निर्धारित नहीं रहता। वहीं क्षेत्र में लगभग 5 घंटों से बिजली आपूर्ति ठप रहने से लोगों को मोटर का पानी भी नहीं मिल रहा है। और ऑफिशियल वर्क करने वालों के मोबाइल, लैपटॉप डिस्चार्ज होने के कारण उन्हें भी परेशानी हो रही है बावजूद अभी तक क्षेत्र में लाइट की व्यवस्था नहीं बहाल की गई है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

सिवान: असावं बाजार में शराब पीकर हंगामा कर रहे एक शराबी को असांव थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार शराबी की पहचान थाना क्षेत्र के तियर गांव निवासी अर्जुन राम के रूप में की गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि एक शराबी शराब पीकर असांव बाजार में लोगों के साथ गाली गलौज और हो- हंगामा कर रहा था। वहीं इसकी सूचना बाजार के लोगों ने पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस शराबी को गिरफ्तार कर थाने लाई और स्वास्थ्य जांच करा कर न्यायिक हिरासत में सीवान भेज दिया।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

सिवान: मुखिया संघ के सिवान जिला अध्यक्ष अजय भास्कर चौहान आजकल आरजेडी पार्टी से काफी नाराज दिख रहे हैं। इसका कारण सिवान के पूर्व सांसद दिवंगत मरहूम शहाबुद्दीन साहब की पत्नी हिना साहब का राज्यसभा में नही जाना बताया जा रहा। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान नाराजगी जाहिर करते हुए बताया कि जिस पार्टी के लिए शहाबुद्दीन साहब ने अपनी जान की परवाह नहीं की। उस पार्टी ने हिना साहब को राज्यसभा नहीं भेज कर अच्छा नहीं किया। अगर साहब समर्थक चाहे तो बिहार में आरजेडी पार्टी समाप्त हो सकती है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।