दरौली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा गुरुवार को धूमधाम से मनाई जा रही है। इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों पर विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर युवा मंडल पूजा अर्चना कर रहे हैं तथा विद्या की देवी मां सरस्वती से सफलता की कामना कर रहे हैं।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
सिवान: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के पर दरौली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में संविधान की शपथ दिलाई गई। इस दौरान कर्मचारियों ने संविधान की शपथ लेते हुए मतदान करने का शपथ लिया। मौके पर विभाग के प्रमुख अधिकारियों ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को भारत के संविधान के प्रति आस्था और निष्ठा रखते हुए हैं शपथ दिलाया तथा कर्मियों ने भी शपथ लेते हुए अपने तथा अन्य लोगों को भी लोकतंत्र के महापर्व में मतदान कर अच्छे प्रत्याशी का चयन करने की बात कही। इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में भी राष्ट्रीय मतदान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों और शिक्षकों ने शपथ लिया। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें
सिवान: दरौली मैरवा मुख्य मार्ग पर बावना चेमनी के समीप तेज रफ्तार टेम्पु ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार होने के बाद उसके परिजन उन्हें निजी अस्पताल में लेकर चले गए। घायल युवक की पहचान मैरवा निवासी दीपक कुमार और राजू कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दो युवक अपने घर से दरौली के तरफ किसी कार्य को लेकर जा रहे थे इसी दौरान मैरवा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार टेंपो ने बाइक को को टक्कर मारकर फरार हो गया।
सिवान: दरौली विधानसभा क्षेत्र के आंदर प्रखंड के सहसराव, भवराजपुर, अर्कपुर, तथा असॉव पंचायत में भाकपा माले के 15 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में होने वाले रैली और 15 से 20 फरवरी को पटना में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय महाधिवेशन की तैयारी को लेकर विधायक सत्यदेव राम ने पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ बैठक की। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड सचिव युगल किशोर ठाकुर ने किया।वही अलग अलग गांवो में हुए बैठको को सम्बोधित करते हुए विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि आज देश में भाजपा सरकार पूरी तरह संवैधानिक मूल्यों को बर्बाद करने पर तुली हुई है। सारे सरकारी कल कारखाने, पूंजीपतियों के हाथों बेच चुकी है।महँगाई चरम पर है ऐसे समय हमारी पार्टी भाकपा माले का 11वॉ राष्टीय महाधिवेशन 15-20 फरवरी को पटना में हो रहा है।हमारा यह महाधिवेशन दिल्ली की गद्दी से भाजपा को उखाड़ फेंकने की लड़ाई को बड़ी ताकत देगा।इसलिए आप सभी इस बड़ी लड़ाई में अपना पूरी ताकत झोंक दे।वही इस अवसर पर अपनी पार्टी के द्वारा 15 फ़रवरी को गांधी मैदान पटना में एक विशाल रैली भाजपा हटाओ -देश बचाओ रैली होगी।
सिवान: दरौली प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में ज्यादातर विभागों के अधिकारियों के अनुपस्थित रहने के कारण पंचायत समिति सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार किया । इस दौरान पंचायत समिति सदस्यों एवं मुखिया लाल बहादुर ने आक्रोश जताते हुए बताया कि जब भी पंचायत समिति की बैठक होती है । तो अधिकांश अधिकारी कोई न कोई बहाना बनाकर सदन से अनुपस्थित रहते हुए पंचायत समिति की बैठक को महत्व नहीं देते हैै। इसलिए पंचायत समिति सदस्यों एंव मुखिया ने बैठक का बहिष्कार किया। हलांकि प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित 12 विभागों के पदाधिकारियों से अनुपस्थिति के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं मुखिया लाल बहादुर ने बताया की सात माह बाद होने वाली बैठक में पदाधिकारीयों की अनुपस्थिती के कारण बैठक का बहिष्कार किया गया । इसका सीधा असर पंचायत के विकास पर पड़ेगा ।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें
सिवान : दरौली विधानसभा क्षेत्र के खंडौली गांव में सरकारी पोखरा को गांव के दबंग लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था। जिसको लेकर आज पुलिस प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया तथा सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण किए मकान पर प्रशासन का बुलडोजर चला। आपकों बता दें कि सरकारी भुमी पर वर्षों से गांव के दबंग लोगों ने कब्जा करके उस पर बसे हुए थे। जिसको लेकर कई बार सीओ द्वारा नोटिस भी दिया गया था। बावजूद यह लोग सरकारी जमीन को खाली नहीं किए तो सीओ शंभूनाथ राम और सीआई के नेतृत्व में प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए भारी पुलिस बल के साथ पहुंची और अतिक्रमण को हटवा दिया। इस मौके पर थाना के पदाअधिकारी कुंदन कुमार पांडे के साथ कई अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे बता दें कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर यह अतिक्रमण हटाया गया। ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें
दरौली: लकड़ी नबीगंज के बाला और पड़ौली गांव में जहरीली शराब पीने से अब तक 9 लोगों की मौत हो गई है। जबकि करीब एक दर्जन लोगों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। जहरीली शराब कांड के बाद भाकपा माले के विधायक सत्यदेव राम पीड़ित परिजनों से मिलकर घटना पर जानकारी ली। तथा अपने ही सरकार में शराबबंदी कानून को विफल बताया है। माले विधायक ने कहा कि कहा कि फिलहाल अभी यहां कहीं भी शराबबंदी कानून नहीं दिखाई दे रहा है। उन्होंने प्रशासन के खिलाफ बोलते हुए कहा कि सड़कों पर शराब के पाउच और पॉलिथीन बिखरे पड़े है। पुलिसकर्मी गांव में आते हैं। लेकिन करवाई करने के नाम पर केवल खानापूर्ति कर रहे है। उन्होंने कहा कि समाज में एक साजिश के तहत जहरीली पदार्थ पिलाए गए। जिसकी वजह से इतनी मौतें हुई है। उन्होंने बताया कि समाज में जो बहस चल रही है यह सभी मनुवादी लोगों की देन है।
दरौली विधानसभा क्षेत्र के गुठनी में नगर पंचायत भवन कार्यालय का पूर्व प्रमुख अवधेश प्रसाद ने फीटा काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान काफी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य और बुद्धिजीवी वर्ग के लोग शामिल हुए। मौके पर पूर्व प्रमुख ने कहा कि नगर पंचायत कार्यालय से क्षेत्र के विकास को एक नई गति मिलेगी। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
दरौली प्रखंड के वैसे लाभुक जो सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत लाभ ले रहे हैं, वैसे पेंशनधारियों को लाभ लेने के लिए जीवन प्रमाणीकरण कराना होगा। अन्यथा वे सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभ से वंचित हो जाएंगे। दरौली में 831से अधिक पेंशनधारियों का अभी भी जीवन प्रमाणीकरण नहीं हो सका है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
दरौली के समाजिक कार्यकर्ता सह प्रखंड के पुनक गांव गांव निवासी राघवेंद्र कुमार खरवार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर जिले में इको पार्क बनाने का मांग किया है। सामाजिक कार्यकर्ता राघवेंद्र खरवार ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की अहम भूमिका थी। उन्होंने "तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा" का नारा देकर देश के लोगों में स्वतंत्रता संग्राम के लिए जान फुकी थी। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।