सिवान: दरौली प्रखंड के चकरी पंचायत के करनई गांव में बीडीओ अभिषेक चंदन एवं उप प्रमुख उमेश यादव ने संयुक्त रूप से कचरा प्रबंधन केंद्र का उद्घाटन फीता काटकर किया। मौके पर जिला से आए अधिकारी विकी कुमार ने कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज दो के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट कचरा प्रबंधन कार्यक्रम सभी पंचायतों में चलाए जाएंगे, दरौली में चकरी पंचायत से इसकी शुरुआत की जा रही है।उन्होंने कहा कि सभी ग्रामीण अपने कूड़ा को कूड़ेदान में ही डालें। ठोस एवं तरल कचरा एकत्रित करने के लिए प्रत्येक घर को नीला एवं हरा डस्टबिन दिए गए हैं। हरा डस्टबिन में गिला कचरा जबकि नीले डस्टबिन में सूखा कचरा डालें।जिसे प्रतिदिन सुबह सिटी बजाते हुए सफाई कर्मी कचरे को ठेला में रखे कचरा प्रबंधन केंद्र में एकत्रित करेंगे। इससे हमारा गांव एवं पंचायत स्वच्छ एवं सुंदर बनेगा। मौके पर मुखिया रविन्द्र बैठा,बीसी आनंद पांडे, मुखिया लाल बहादुर कुशवाहा, पर्यवेक्षक अभय सिंह कुशवाहा, बेलाव पंचायत के पर्यवेक्षक ओम प्रकाश कुमार, उप प्रमुख उमेश यादव, स्वच्छता ग्रही अजय कुमार रंजन,डॉ अनिल जी कुशवाहा के साथ सभी वार्ड सदस्य उपस्थित रहे।खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें।
दरौली के प्राइमरी तथा मिडिल स्कूलों में नियोजित शिक्षकों को यूटीआई पेंशन प्लान के तहत लाभ लेने वाले शिक्षकों को केवाईसी फाॅर्म जमा करना होगा। इस योजना से लगभग 500 शिक्षक लाभान्वित है। केवाईसी फॉर्म जमा नहीं होने की वजह से राज्य सरकार अनुदान की राशि यूटीआई म्यूचुअल फंड में जमा नहीं कर पा रही है। इस तरह शिक्षकों के म्यूचुअल फंड में यूटीआई लाभ का यूनिट निर्धारित नहीं कर पा रहा है। इसको लेकर शिक्षा विभाग स्थापना शाखा के डीपीओ अवधेश कुमार ने सभी शिक्षकों को केवाईसी फार्म जमा करने का निर्देश दिया है। इसके लिए तिथि भी निर्धारित की गयी है ताकि शिक्षक निर्धारित तिथि को केवाईसी फार्म जमा कर सकें।
दरौली प्रखंड के कर्णपुरा से बलहु होकर मेन रोड पटना को जोड़ने वाली मुख्य सड़क सालों से टूटकर जर्जर हो गया है आए दिन वाहन चालक इस पर गिरकर घायल हो रहे हैं ।यह समस्या एक दो दिन की नही है बल्कि सालो से इस सड़क का हालात यही है। अब तो यहां के लोग भी स्थानिय प्रशासन और जनप्रतिनिधियो से शिकायत कर थक हार गए है। लेकिन इनके लकलीफ और दु:ख को सुनने वाला को नही है। ग्रामीणों की मानें तो कई बार मरम्मत कराने को लेकर कई बार स्थानीय लोगों ने बीडीओ सीओ तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि से शिकायत की बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।जिससे लोगों मे आक्रोश व्याप्त है। वही श्री राम वाहिनी के जिला अध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि यह सड़क ऐसी वैसी सड़क नही बल्कि करणपुरा, पटखौली, विस्वनियाँ, गौरी, रामनगर, बलहु होते हुए मेन रोड पटना को जोड़ने वाली सड़क है। और इसपर सैकड़ों गाड़ियों का परिचालन प्रतिदिन होता है। परंतु ये अपने हालात पर रोने को विवश है।
नशा मुक्ति दिवस पर दरौली में सरकारी कार्यालयों में नशा मुक्ति को लेकर संकल्प लिया गया तो वही विद्यालयों के छात्रों ने जागरूकता अभियान चलाया। साथ ही स्लोगन के माध्यम से शराब सेवन नहीं करने नशे से दूरी बनाने का लोगों को संदेश दिया। इस दौरान बीडीओ अभिषेक चंदन, सीओ अरविंद प्रसाद, थानाध्यक्ष, जिला पार्षद एंव सामाजिक कार्यकर्ताओं समेत कई लोगों ने नशा नहीं करने का संकल्प भी लिया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
दराैली समुदायिक भवन पर शनिवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा कि अध्यक्षता मुखिया लाल बहादुर भगत ने किया। जिसमें सबकी योजना सबका विकास के तहत योजनाओं का प्राथमिकता के आधार पर चयन किया गया।और ग्रामसभा को लेकर पंचायतवार तिथि निर्धारित की गई। जिसके बाद कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले मेला के सुदृढ़ व्यवस्था करने को लेकर दरौली मुखिया लाल बहादुर भगत का पंचायत वासियों ने शुक्रगुजार करते हुए गुलदस्ता अंग वस्त्र वेट कर स्वागत किया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
दरौली विधानसभा क्षेत्र के बिसवार गाँव में चोरों नें एक घर में घुसकर कपड़े, जेवर समेत अन्य लाखों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली है। आपको बता दे कि बिसवार गाँव निवासी विजय प्रजापति अपने घर के हीं बगल के घर में सो रहे थे तभी चोरों नें दरवाजा खोलकर उनके घर में घुस घर मे रखे बक्सों को तोड़ा और उसमें रखे कपड़े और जेवर निकाल लिए साथ हीं घर में पड़े अन्य जरूरत की वस्तुएँ भी चुरा ले गए। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
भाइयों की लंबी उम्र के लिए एक माह पूर्व शुरू हुआ पीड़िया शुक्रवार की सुबह पीड़िया विसर्जन के साथ पूरा हुआ। इस दौरान दरौली क्षेत्र के विभिन्न जलाशयों के किनारे मेले जैसा माहौल रहा। गोवर्धन पूजन के दिन गोबर से बनाई गई पीड़िया को बहनों ने दीवार पर चिपकाया और एक महीने तक गीत-संगीत आदि का आयोजन कर पीड़िया की पूजा की। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
दरौंदा थानाक्षेत्र के अलग-अलग जगहों से शराब पीने के मामले में पुलिस ने तीन शराबी को गिरफ्तार कर सीवान जेल भेज दिया । इस संबंध में सूत्रों ने बताया कि थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि बालबंगरा गांव से पुलिस ने शराब पीने के मामले में अनिल चौधरी, रोहित कुमार को गिरफ्तार किया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
दरौली प्रखंड के गौरी गांव में सरकारी अमीन द्वारा माफी कर बच्चा ठाकुर के सर्वे नंबर 1234 एवं 1237 पर लगाए गए पिलर को दबंगों द्वारा लाठी डंडे के बल पर हटा दिया गया है। वही इसको लेकर पीड़िता फूलमती देवी ने दरौली थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
सिवान: दरौली प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को भाई-बहन के असीम प्रेम व स्नेह का पर्व पीड़िया बहनों ने बड़े ही धूमधाम व हर्षोउल्लास के साथ मनाया। वही पीड़िया पर्व पर सरयू नदी किनारे मेले का आयोजन भी किया गया था। जिसमें एक से बढ़कर एक झूले,मीना बाजार, समेत कई अन्य सामग्रियों की दुकानें सजी रही।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।