आंदर प्रखंड के असांव समुदायिक भवन में बुधवार को भाकपा-माले ने जिला सम्मेलन के लिये प्रतिनिधियों का चुनाव किया। चुनाव पर्वेक्षक के बतौर जीरादेई के भाकपा-माले प्रखण्ड सचिव का.सुरेंद्र गुप्ता ने किया ,इस दौरान जिलासम्मेलन के लिए 78 डेलीगेट ने नामांकन किया था जिसमे 47 प्रतिनिधि निर्वाचित हुए, जो आंदर प्रखण्ड से 30-31जुलाई को जिला सम्मेलन में प्रतिनिधि के बतौर भाग लेंगे।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

असांव थाना के पिपरहिया निवासी रामनाथ यादव ने भूमि विवाद में हुई मारपीट को लेकर जीरादेई थाना में आवेदन देकर 8 लोगों को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज कराया है। अपने दिए गए आवेदन में पीड़ित ने बताया कि चांदपाली शिवपुर गांव में एक कट्ठा 3 धूर जमीन विनोद पांडे से बैनामा लिखवाया था। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

आंदर प्रखंड के असांव आदि विभिन्न गांवो में इन दिनों किसान बारिश नहीं होने से काफी परेशान है मौसम के बेरुखी के कारण किसानों द्वारा रोपे गए कई एकड़ धान सूखने के कगार पर है तो वही कई जगह किसान पानी के अभाव में धान की रोपाई नहीं कर पाए हैं। बता दें कि आंदर प्रखंड क्षेत्र में नहर तो है परंतु पानी नहीं आता। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

आंदर नगर पंचायत होने के बावजूद जगह-जगह कचरे का अंबार लगा रहता है वहीं नाला का पानी भी सड़क पर बहाया जाता है जिसको लेकर आंदर के पूर्व उप मुखिया संतोष कुमार ने नगर पंचायत के समस्याओं का निदान करने की मांग की है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

आंदर प्रखंड क्षेत्र में श्रद्धालुओं द्वारा सावन माह का पहला सोमवारी पर आंदर शिवाला मंदिर,जयजोरी जाटाहवा बाबा मंदिर,पतार रामजी बाबा मंदिर,मानपुर पतेजी बाबा हरिराम मंदिर सहित अन्य मंदिरों के शिवालयो पर श्रद्धालु पहुंचकर पूजा करते दिखे।वहीं गाँव के छोटे मंदिरो में भी श्रद्धालुओं द्वारा भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया।आंदर शिवालय मंदिर में सुबह से ही लोगों की भीड़ देखने को मिली।लोग सुबह पांच बजे से मंदिर में पूजा के लिए पहुंचने लगे।इसके साथ ही मंदिर के बाहर सुबह फूल और पूजा सामग्री की दूकाने भी खुली रही।हालांकि मंदिरों में किसी प्रकार की कठिनाई न हो इसको लेकर जगह-जगह पुलिस प्रशासन को भी तैनात किया गया थी और पूजा समिति के द्वारा लोगों को कतार बद्द होकर पूजा करने की अपील की जा रही थी।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।

आंदर प्रखंड के सहसरांव पुल विगत दिनों ओवरलोड ट्रक के पुल पार करने के दौरान ध्वस्त हो गया, जिसके बाद कई दिन परिचालन बंद रहा। वही ग्रामीणों द्वारा बिजली का पोल रखकर पुल पार किया जा रहा है।स्थानीय लोगों का कहना है कि 13 जुलाई को एक ओवरलोड ट्रक असांव से अरकपुर जा रही थी इसी बीच सहसरांव पुल क्षतिग्रस्त हो गया वही काफी मशक्कत के बाद जेसीबी के सहारे ट्रक को निकाला गया,परंतु अभी तक स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधियों द्वारा पुल को लेकर कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है। जिससे बिजली पोल रख कर आवागमन किया जा रहा है। पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।

आंदर प्रखंड प्रमुख राधा देवी ने सिवान जिला को सुखा ग्रस्त घोषित करने का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की है। प्रखंड प्रमुख ने कहा कि सिवान जिले में बारिश नहीं होने के कारण यहां के किसान काफी परेशान है और डीजल महंगा होने के कारण अपनी फसलों की बुआई नहीं कर पा रहे हैं हम बिहार सरकार से मांग कर रहे हैं सिवान जिला को सूखाग्रस्त घोषित करें ।वहीं प्रखंड प्रमुख ने जनप्रतिनिधियों से सिवान जिले को सुखा ग्रस्त घोषित करने के लिए मुख्यमंत्री से गुहार लगाने की अपील की।अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें

आंदर प्रखंड मुख्यालय स्थित पीली कोठी में रविवार को भव्य शिव चर्चा का आयोजन किया गया । जिसमें दूर-दूर से शिव भक्त पहुंचे हुए थे, वही बाहरी कलाकारों द्वारा शिव चर्चा का गायन किया गया वही भक्तों ने श्रावण माह में आयोजित शिव चर्चा का गुणगान करते हुए भगवान शिव का ध्यान किया,और अपने लिए प्रार्थना की। जिसके बाद आयोजक द्वारा सभी भक्तजनों को प्रसाद का वितरण किया गया।वही प्रसाद लेने के लिए सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

बिहार में एक बार फिर कोरोनावायरस ने दस्तक दी है जिससे लोगों में कोरोना के प्रति जागरूकता दिख रही है। इसी बीच रविवार को आंदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव से पहुंचे सर्दी खांसी व बुखार से पीड़ित लगभग 105 मरीजों से कोविड-19 जांच के लिए सैंपल लिया गया ।इस संबंध में स्वास्थ्य प्रबंधन अलाउद्दीन अंसारी ने बताया कि बिहार में बढ़ते कोरोनावायरस के मामले को देखते हुए जांच की प्रक्रिया बढ़ा दी गई है। इस बीच रविवार को कोरोना जांच के लिए 105 लोगो से सैंपल लिया गया तथा सभी मरीजों को रिपोर्ट आने तक एहतियात बरतने की अपील की गई।

आंदर थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव में सालाना फातिहा के मौके पर कुरआन ख्वानी व मुशायरे का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मकामी नात खां के अलावा दीगर इलाकों से पहुंचे शायरों ने अपनी खुशकलाम शायरी से लोगों का दिल जीत लिया।बता दें कि आंदर थाना क्षेत्र के फिरोजपुर निवासी पत्रकार मोहम्मद फरजान के पिता मरहूम मौलाना मोहम्मद एहसान वअशरफी का सालाना फातिहा हर साल मनाया जाता है। इस साल भी मरहूम के सालाना फातिहा के मौके पर उलेमा व शोअरा मुशायरे में शिरकत के लिए तशरीफ लाए।अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें