आंदर थाना क्षेत्र के पचौरा गांव में रविवार को एक युवक को साजिश के तहत बाइक सवार अपराधियों ने मारपीट कर घायल कर दिया। वहीं घायल को स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। घायल की पहचान पचौरा निवासी अशोक राम का पुत्र विनय कुमार के रूप में हुई है ।घटना के संबंध में घायल युवक ने बताया कि घर से कुछ दूरी पर कुछ काम के लिए गया था इसी दौरान बाइक पर सवार तीन युवक मास्क पहने पहुंचे,और नाम पूछते ही मरना शुरू कर दिया हालांकि शोर सुनकर ग्रामीण जुट गए तथा ग्रामीणों को देख तीनों बाइक सवार फरार हो गए। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

आंदर प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय में सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम प्रधानाध्यापक परशुराम प्रसाद की अध्यक्षता मनाया गया।जिसमे अखिलेश कुमार ने बच्चों के बीच जन जागरूकता फैलाने के उदेश्य से बच्चों को वज्रपात के संदर्भ में जानकारी दी।ताकि बच्चे जानकारी हासिल करने के बाद वे विद्यालय से बाहर जाकर लोगों के बीच जन जागरूकता फैलाकर बारिश के दौरान गिरने वाले आकाशीय बिजली से बचाव की जानकारी देकर लोगों को जागरूक कर सके।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

आंदर प्रखंड मुख्यालय पर शनिवार को नवनिर्वाचित सभी वार्ड सदस्यों द्वारा नव सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।इस दौरान प्रखंड वार्ड संघ के अध्यक्ष अरुण सिंह के नेतृत्व में सभी नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया ।

आंदर थाना परिसर में प्रत्येक शनिवार की तरह इस शनिवार भी अंचलाधिकारी रामेश्वर राम एवं थाना अध्यक्ष मनोज कुमार द्वारा संयुक्त रूप से जनता दरबार का आयोजन किया गया।जनता दरबार में बरवा,जयजोर,जमालपुर,भवराजपुर समेत विभिन्न गांवो से लोग अपना जमीन विवाद से संबंधित मामले लेकर पहुंचे,जिसे सीओ और थाना अध्यक्ष द्वारा बारी बारी से सूनकर निष्पादन किया गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।