आंदर प्रखंड के अरार गांव में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर बच्चों ने शनिवार को अरार यादव टोला में पानी के बीचो-बीच मटकी बांधकर पूरी तरह से सजाकर गाना पर नाचते झूमते रहे और उस के बाद रस्सी के सहारे मटकी के पास पहुंचकर मटकी फोड़ा।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

आंदर थाना क्षेत्र के बरवां गांव में बिजली की चपेट मे आने से 18 वर्षीय युवक की मौत मामले में आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे को लेकर बारवां गांव के पास मुख्य सड़क पर आगजनी कर आंदर तियर मुख्य मार्ग को घंटों जाम रखा। जिसके बाद स्थानीय बीडीओ कुणाल कुमार और सीओ रामेश्वर राम मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। वहीं इस मामले में विद्युत विभाग के जेई अमित कुमार यादव ने मुआवजा देने का आश्वासन दिया। बता दे कि शुक्रवार सुबह मनोज पाठक के पुत्र अनुराग पाठक सड़क किनारे लघुशंका कर रहे थे इसी दौरान विद्युत तार के चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

आन्दर आसांव मुख्य मार्ग पर सत्यदेव पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार शाम भीषण स्कॉर्पियो और बाइक में टक्कर हो गयी। जिसमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों में हाता गांव निवासी योगेश्वर पासवान, भोला राम , तथा चंदन राम शामिल है। बताया जा रहा है कि यह सभी लोग बाइक पर सवार होकर असांव के तरफ से आ रहे थे। तभी सिवान की तरफ से जा रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक में जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गया। वहीं इस घटना में घायल सभी लोगों को सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने योगेश्वर पासवान की हालत गंभीर देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया। हलांकि भोलाराम का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। वही भोलाराम से मिलने अस्पताल में विधायक सत्यदेव राम अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

आंदर प्रखंड क्षेत्र में जन्माष्टमी बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है। जन्माष्टमी को लेकर बड़े अनोखे तरह से कृष्ण मंदिरों को सजाया गया है। साथ ही भजन मंडलियों द्वारा कीर्तन का भी आयोजन किया गया है। हलांकि जन्माष्टमी पर विशेषकर बंगरा उज्जैन स्थित साकेत धाम मंदिर और मानपुर पतेजी स्थित बाबा हरिराम मंदिर में उत्साह देखने को मिल रहा। यहां क्या बच्चे क्या बूढ़े सभी कृष्ण जन्म को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे। छोटे-छोटे बच्चे भगवान कृष्ण बन कर लोगों का मन मोह रहे। तो साकेत धाम मंदिर में भजन मंडली भगवान कृष्ण के जन्म को लेकर एक से बढ़कर एक भजन गायन कर रहे हैं बता दे की रात 12:00 बजे भगवान कृष्ण का जन्म होगा। जिसको लेकर मंदिरों और घरों में विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं

करंट की चपेट में आने से 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई है।पूरी घटना आंदर थाना क्षेत्र के बरवां गांव की है। जहां शुक्रवार को सड़क किनारे लघुशंका कर रहे मनोज पाठक के पुत्र अनुराग कुमार पाठक के शरीर पर अचानक विद्युत तार टुटकर गिर गया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इधर जवान बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिवार मे कोहराम मच गया और परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे।जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

कल मनाए जाने वाले श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर आंदर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है ।वही विशेषकर बंगरा उज्जैन स्थित साकेत धाम मंदिर में एक अलग ही तैयारी देखी जा रही है। यह मंदिर ऐसे वैसे मंदिरों में नहीं है बल्कि सुप्रसिद्ध मंदिरों में एक है जहां प्रत्येक साल कृष्ण जन्माष्टमी पर हजारों श्रद्धालु भगवान को झूला झुलाने पहुंचते हैं। वही इसकी तैयारियां 1 दिन पूर्व से ही शुरू कर दी गई है।

आंदर थाना क्षेत्र के जयजोर गांव में बिते दिन सड़क दुर्घटना में हुई मौत मामले में पुलिस ने मृतक के भतीजा ब्रजेश कुमार के फर्द बयान पर अज्ञात वाहन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है।इस संबंध में थाना अध्यक्ष कुमार वैभव ने बताया कि पड़ीत ने अपने फर्द बयान में बताया कि 15 अगस्त कि शाम जयजोर हनुमान मंदिर के पास अज्ञात पिकअप भान ने मेरे चाचा शिवशंकर प्रसाद को टक्कर मार फरार हो गया, जिससे उनकी मौत हो गई। हलांकि इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

असांव पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से छापेमारी कर शराब के साथ दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार शराब कारोबारी की पहचान थाना क्षेत्र के सूरज कुमार पाठक तथा दूसरा नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर निवास संजीत कुमार राम के रूप में की गई है।इस संबंध में थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि सूरज कुमार पाठक को मनिया नहर पुल से 36 पीस 8:00 पीएम विदेशी शराब के साथ तथा संजीत कुमार राम को चौहान मोड़ से 85 बोतल बंटी बबली शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। तथा गुरुवार को मध निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

आन्दर प्रखण्ड के भवराजपुर गांव में 15वीं वीत मद योजना अंतर्गत सतुरही पोखरा का सौंदर्यीकरण को लेकर छठ घाट पर पेबर ब्लॉक कार्य का शिलान्यास किया गया । पेवर ब्लॉक कार्य का शिलान्यास जिला पार्षद मंजू देवी ने फीता काटकर किया। मौके पर जिला पार्षद मंजू देवी ने कहा कि मैंने जनता से जो भी वादे किए थे।वह पूरा करने में लगी हूं। ताकि गांव में विकास हो वही पूर्व जिला पार्षद योगेंद्र यादव ने बताया कि छठ घाट पर पेवर ब्लॉक का कार्य सात लाख तीस हजार के लागत से पूरा कराया जाएगा।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

आंदर थाना क्षेत्र के गायघाट नहर के समीप स्थित एक झाड़ी से पुलिस ने 216 लीटर देसी शराब बरामद किया है वही धंधेबाज छापेमारी की भनक लगते ही फरार हो गया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष कुमार वैभव ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 216 शराब बरामद किया है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।