बिहार राज्य के गया जिला से सुनील मांझी की बातचीत मीणा देवी से हुई और मीणा देवी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बतया की उनके गांव में बहुत सारी समस्याएं है जैसे कि नल जल योजना का लाभ नहीं मिला है ,जिससे गांव में पानी की समस्या बहुत है ,गाँव में सड़क नहीं है ,सामुदयिक भवन नहीं है ,राशन कार्ड का लाभ नहीं मिलता है आदि काफी समस्याएं गांव में व्याप्त है किन्तु कोई इस पर ध्यान नहीं देता है

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के गया ज़िला के फतेहपुर प्रखंड से हरियर गंगर ग्राम से सुजीत मांझी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि उनके ग्राम में सड़क और नाली की समस्या है। नाली और सड़क का निर्माण होना ज़रूरी है। साथ ही चापानल की भी ज़रुरत है। ग्राम में स्कूल भी नहीं है ,बच्चा 3 किलोमीटर का सफर कर पढाई करने जाता है

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के गया ज़िला के बोधगया प्रखंड के रामपुर से शिव प्रसाद की बातचीत मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से एक व्यक्ति से हुई। ये बताते है कि रामपुर के वार्ड 21 में नाली गली की समस्या है

बिहार राज्य के गया ज़िला के बोधगया प्रखंड से शिव प्रसाद की बातचीत मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से सुजाता नगर निवासी फुलवा देवी से हुई। ये बताती है कि आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है ,घर गिर रहा है। नाली गली की कोई सुविधा नहीं है। पानी की भी व्यवस्था नहीं है

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के गया ज़िला के फतेहपुर प्रखंड के चदोकरी के भलुवा ग्राम से रोहित कुमार बताते है कि गाँव में 2019 में नल जल का कार्य हुआ परन्तु अब तक पानी की सुविधा नहीं मिली। आसपास के गाँव में नल जल के तहत पानी मिल रहा है। साथ ही सड़क की स्थिति भी दयनीय है ,इस पर किसी प्रतिनिधियों का ध्यान नहीं जा रहा है

बिहार राज्य के गया ज़िला के फतेहपुर प्रखंड के चदोकरी के भलुवा ग्राम के महा दलित टोला से सुनील मांझी की बातचीत मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से आशा देवी से हुई।आशा बताती है कि गाँव में गली ,नाली ,शौचालय की व्यवस्था नहीं है। दो साल पूर्व नल तो लगा पर पानी नहीं आता है

बिहार राज्य के फतेहपुर ज़िला के धरारा कलां पंचायत से सुनील मांझी की बातचीत मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से इमरमती कुमारी से हुई। इमरमती कहती है कि सरकार द्वारा कोई लाभ नहीं मिला है। सड़क की सुविधा नहीं होने से परेशानी हो रही है। गाड़ी नहीं आ पाता है। बीमारी होने पर ,या इमरजेंसी होने पर कोई व्यवस्था नहीं हो पाती है