डुमरिया प्रखंड के ग्राम पंचायत महुडी के मुखिया निर्मला देवी एवं मुखिया प्रतिनिधि रामकुमार वर्मा के द्वारा एवं पंचायत के सभी किसानों के द्वारा मिलकर किया गया सुखाड़ से वंचित लाभ न मिलने के कारण अनिश्चितकालीन धरना

Transcript Unavailable.

बिहार रजय के गया जिला के बाराचट्टी थाना के मुढ़ी ग्राम से रेखा देवी मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहती है की, इनके इलाके में रोड की समस्या है, मुखिया को शिकायत करने के बाद भी वो इस पर ध्यान नहीं दे रहा है, इमरजेंसी के वक़्त लोग को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है, इसके लिए इन्हे सहायता चाहिए।

बिहार राज्य के बोध गया से शिव परशाद मोबाइल वाणी के माध्यम सेजानकारी दे रहें हैं कि, बोध गया में चुनावी हल चल शुरू हो गई है सही जनप्रतिनिधि का चुनाव को लेकर ग्रामीणों के बीच चर्चा का बनी हुई है। राजनीति विश्लेषकों और आमलोग ने अपनी राय व्यक्त करते हुए नगर परिषद चुनाव का दिखा एक झलक।

बोधगया नगर परिषद के शिक्षित मुख्य वार्ड कॉसेलर इंजीनियर नंदिता पासवान ग्रामीण लोगों के साथ प्रचार प्रसार में लगी हुई हैं। यह मुख्य वार्ड पार्षद के पद के लिए सुशिक्षित व सामाजिक महिला है। इनकी योग्यता और प्रतिभा को देखकर आम जनता भी इसके साथ चलते इन्हें जीत दिलाने में लगे हुए हैं।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार, बौद्ध गया के मुसहरी गांव से शिव परशाद मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहें हैं की मुसहरी गांव के लोगों का कहना है की नदी, तालाबों के किनारे की सरकारी ज़मीनों पर कुछ लोग पैसे ले कर लोगों को बसाने का काम कर रहें हैं इस विषय पर लोगों ने गहरी चिंता जताई है.

बिहार राज्य के गया ज़िला के फतेहपुर प्रखंड के कलां धरारा पंचायत के कोशमाहर से बुद्धि मांझी ,मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि नल जल योजना का लाभ सही से नहीं मिल रहा है। पानी गिराने की सुविधा नहीं है। कॉलोनी भी नहीं मिल रहा है। मुखिया ,वार्ड सदस्य मिल कर भ्रष्टाचार कर रहे है। सड़क की सुविधा भी नहीं है