ग्राम दुहारी ,प्रखंड मानपुर सुनौत पंचायत से महेश कुमार मांझी मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि ग्राम दुवारी में नल जल की बहुत समस्या है। पुराने घरों के छत गिर रहे है ,इस पर भी किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। सरकार इस ओर जल्द से जल्द दुवारी गांव में ध्यान दें

ग्राम दुहारी ,प्रखंड मानपुर सुनौत पंचायत से सुनील मांझी मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि ग्राम दुवारी में नल जल की बहुत समस्या है। इंद्रा आवास के द्वारा जो घर बने थे उन घरों के छत गिर रहे है ,इस पर भी किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। सरकार इस ओर जल्द से जल्द दुवारी गांव में ध्यान दें

बराहचकी प्रखंड से चंचला कुमारी मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहीं हैं कि , शिव सर से मिलकर पाटा चला की ग्राम में पानी की समस्या आ रही है तथा स्वास्थ सम्बन्धी समस्या आ रही है.

बिहार राज्य के बोध गया जिला के पहाड़पुर पंचायत के फतेहपुर थाना के अमरपुर ग्राम से

बिहार राज्य के गया जिला के बोधगया प्रखंड से देवनंदन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है की, इनके गांव में लोगो को नल जल योजना का लाभ अभी तक नहीं मिला है। इसके लिए इन्हे सहायता चाहिए

बिहार राज्य के गया ज़िला के बोध गया प्रखंड के हतियार ग्राम से तिवालक वर्णवाल ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि बैठक में ग्रामीणों के अनुसार ग्राम में शौचालय बना लेकिन इससे कोई लाभ नहीं साथ ही नल जल योजना के तहत सही से पानी नहीं मिलता है। नली गली का भी कार्य नहीं हुआ है

बिहार राज्य के गया ज़िला के बोध गया प्रखंड के हतियार ग्राम से शिव प्रसाद ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि महादलित बस्ती में लोगों को आवास योजना व नल जल योजना का लाभ नहीं मिला है

बिहार राज्य के औरंगाबाद ज़िला के रफ़ीगंज प्रखंड के इटार ग्राम से रूबी रागिनी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि इनके ग्राम में नल जल योजना तो पहुँचा पर परन्तु पानी का लाभ नहीं मिल रहा है। वार्ड नंबर 3 के कुछ घरों में पानी की सुविधा नहीं मिल रही है। वार्ड पार्षद से शिकायत करने पर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ

बिहार राज्य के गया ज़िला के बोधगया प्रखंड से शिव प्रसाद ,मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि जब से नगर पंचायत ,नगर परिषद् में बदली तब से हर वार्डों में नल जल योजना की समस्याएँ बढ़ गई है। अभी गर्मी में बिजली विभाग की लापरवाही से बिजली कट जाती है और पानी की समस्या अधिक बढ़ जाती है

बिहार राज्य के गया ज़िला के फतेहपुर प्रखंड के कलां धरारा पंचायत के कोशमहार ग्राम से इंद्रदेव मांझी ,मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि पानी की समस्या है। घर भी टूटा हुआ है। नहर का स्थिति भी बहुत ख़राब है