बिहार राज्य के गया ज़िला से हमारे श्रोता ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि इन्हे नल जल योजना के तहत लाभ नहीं मिला है। साथ ही आवास योजना के तहत भी लाभ नहीं मिला है

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के गया ज़िला के मानपुर प्रखंड के सादीपुर पंचायत से प्रहलाद कुमार पटेल ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि इन्हे नाली गली की समस्या है और इन्हे शौचालय का लाभ नहीं मिला है

बिहार राज्य के गया ज़िला के मानपुर प्रखंड के रुकासुर से विकास ,मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि नाली की व्यवस्था नहीं है शौचालय का भी लाभ नहीं मिला है।

बिहार राज्य के गया ज़िला के मानपुर प्रखंड के रुकासुर से नीरज ,मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि नाली की व्यवस्था नहीं है नल जल की भी समस्या है।

बिहार राज्य के गया ज़िला के मानपुर प्रखंड के रुकासुर से कांति देवी ,मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि इनको आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। शौचालय का भी नहीं मिला है लाभ। नल जल की भी समस्या है

बिहार राज्य के गया ज़िला के मानपुर प्रखंड के रुकासुर से जीतेन्दर मांझी ,मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि उनके क्षेत्र में सड़क की समस्या है। सड़क में पानी जमने से आवागमन में समस्या हो रही है

बिहार राज्य के गया ज़िला से विकास ,मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि उन्हें आवास योजना और शौचालय का लाभ नहीं मिला है। नल जल योजना की भी समस्या है

बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के हाथों से बीटीएमसी न्यू ऑफिस बिल्डिंग का उद्घाटन किया गया। शाक्यमुनि बुद्ध की संबोधि भूमि "महाबोधि महाविहार" के सुचारू प्रबंधन एवं देख-रेख के लिए 1949 में बिहार सरकार ने बोधगया टेंपल एक्ट-17 के तहत बोधगया मंदिर प्रबंधकारिणी समिति का गठन किया था। 1953 से बीटीएमसी महाबोधि मंदिर के सुचारू प्रबंधन का कार्यभार संभालती रही है......

पंजाब नेशनल बैंक द्वारा मेगा एसएचजी ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। गया जिला में पहली बार समूह की 10 जीविका दीदियों के साथ व्यक्तिगत ऋण की शुरुआत हुई। स्वयं सहायता समूह को 46 करोड़ 36 लख रुपए का डमी चेक प्रदान किया गया...…