बिहार राज्य के गया ज़िला के फतेहपुर प्रखंड के चरोखरि पंचायत से संभु मांझी , मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि गाँव में पानी की समस्या है। नल जल योजना के तहत लाभ मिलना चाहिए। नाली की भी समस्या है।साथ ही आवास योजना के तहत भी बहुत लोगों को लाभ नहीं मिला है। स्कूल भी बहुत दूर है और गाँव में स्वास्थ्य केंद्र भी होना चाहिए

बिहार राज्य के गया ज़िला के फतेहपुर प्रखंड से चिरोखि पंचायत से हमारे श्रोता ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि क्षेत्र में नल जल है लेकिन पानी ही नहीं मिलता है। साथ ही शमशान घाट में भी पानी की व्यवस्था चाहिए। चापानल नहीं है

बिहार राज्य के गया ज़िला के फतेहपुर प्रखंड से हरियर गंगर ग्राम से सुजीत मांझी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि उनके ग्राम में सड़क और नाली की समस्या है। नाली और सड़क का निर्माण होना ज़रूरी है। साथ ही चापानल की भी ज़रुरत है। ग्राम में स्कूल भी नहीं है ,बच्चा 3 किलोमीटर का सफर कर पढाई करने जाता है

बिहार राज्य के गया ज़िला के फतेहपुर प्रखंड से हरियर गंगर ग्राम से सुजीत मांझी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि 52 आवास के लिए कार्य शुरू हुआ पर लॉकडाउन समय में काम बंद हुआ। उसके बाद जब दोबारा शुरू करने के लिए ब्लॉक में कहा गया तो बड़ाबाबू के अनुसार यह आवास योजना के तहत काम बंद हो गया है। 52 में से 18 का बन चुका है और बाकी अब अधूरा पड़ा है

बिहार राज्य के गया जिला से सुनील मांझी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि मनरेगा के तहत मेट का चुनाव किया गया। उसमे सभी जीविका दीदी अलग अलग पंचायत से चिन्हित कर के उन लोगों को चयन किया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

पशुओं में संक्रमण के जरिए फैलने वाली जानलेवा बीमारी फिर पांव पसारने लगी। महाराष्ट्र, बंगाल, सिक्किम, उत्तराखंड एवं मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में इसके लक्षण दिखने लगे हैं। सप्ताह भर के भीतर तीन हजार से ज्यादा शिकायतें केंद्र सरकार को मिल चुकी हैं। बीमारी के फैलाव की आशंका के बीच सतर्कता बढ़ा दी गई है। मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय ने निगरानी समिति बना दी है, जो प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का आकलन करेगी। अपनी बात हम तक पहुंचाने के लिए फोन में अभी दबाएं नम्बर 3.

जनसंख्या के साथ ही भारत पर कूड़े का बोझ भी बढ़ता जा रहा है।  भारत में  विश्व का 13 प्रतिशत कूड़ा भारत में उत्पादित हो रहा है। चिंता की बात यह है कि देश में कुल उत्पादित कूड़े में से सिर्फ 28 प्रतिशत का ही निस्तारण हो पा रहा है।हालांकि, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय के अधीन कार्यरत स्किल काउंसिल फॉर ग्रीन जॉब्स और सत्व कंसल्टिंग ने जेपी मॉर्गन के साथ ग्रीन जॉब पर जो रिपोर्ट तैयार की है, वह इन चुनौतियों के बीच नौकरियों की राह भी दिखा रही है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक संगठन बामसेफ के जिला कार्यकारिणी समिति का गठन हेतु जिला स्तरीय आम सभा का आहूत की गई है

जनता दरबार में जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन समक्ष बेलागंज अंचल अमीन व कंप्यूटर ऑपरेटर के विरुद्ध शिकायत मिली है डीएम ने उन्हें 4 दिनों के अंदर जाचं करने निर्देश बीडीओ को दिया ।

बिहार राज्य के गया जिला उदयपुर प्रखंड से सरोज मांझी मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि उन्हें आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। इसके लिए जानकारी दें