बिहार राज्य के मगध ज़िला के फतेहपुर प्रखंड के सीतापुर से आरती कुमारी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि उनके पास रहने की व्यवस्था नहीं है। राशन कार्ड भी नहीं मिला है। पैसा ले लिया गया पर राशन कार्ड का लाभ नहीं मिला। चापानल की भी व्यवस्था नहीं है

बिहार राज्य के गया ज़िला के फतेहपुर प्रखंड से हमारी श्रोता ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि इनके ग्राम में नाली गली का सुविधा नहीं है। शौचालय और आवास का भी लाभ नहीं मिला है

गेहूं प्रमुख रबी फसल है, जिसे सर्दियों में बोया जाता है। गेहूं की रिकार्ड खरीदारी के सहारे देश का खाद्यान्न भंडार फिर समृद्ध हो गया है। केंद्रीय पूल में गेहूं एवं चावल का संयुक्त बफर स्टॉक 579 लाख टन को पार कर गया है। इसमें गेहूं का 312 लाख टन और चावल का 267 लाख टन से ज्यादा का  स्टॉक है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

बिहार राज्य के गया जिला से हमरी एक बताया कि उनके क्षेत्र में चापाकल में पानी की निकासी नहीं होने से परेशानी होती है

बिहार राज्य के गया जिला के फतेहपुर पंखुटा प्रखंड के ग्राम पंचायत जगरनाथपुर प्रवालडीह से रामधनी कुमार ने मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि क्षेत्र के उप स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की सुविधा नहीं होने से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी होती है। स्वास्थ्य सुविधा के लिए 20 किलो मीटर आगे जाना पड़ता हैं

बिहार राज्य के गया जिला के प्रखंड मैहर से स्थानीय निवासी दमयंती देवी बता रही हैं कि उनके क्षेत्र में नल जल और उन्हें इंदिरा आवास का भी लाभ नहीं मिला है

बिहार राज्य के गया जिला के नगरनागपुर पंचायत ,चालकूपा प्रखंड के थाना थेथरपुर के ग्राम प्रवालडीह से स्थानीय निवासी सोनी देवी बता रही हैं कि उनके क्षेत्र में नल जल और उन्हें इंद्रा आवास का भी लाभ नहीं मिला है

बिहार राज्य के गया जिला के पोस्ट कदयारपुर ,प्रखंड मैहर ,गाँव प्रवालडीह टोला बावरा से हमारे एक श्रोता बता रहे हैं कि उनके क्षेत्र में पानी की व्यवस्था नहीं है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.