बिहार से पूनम कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से एक महिला से बात कर रहीं हैं, ये महिला का कहना है की, इन्होने कोरोना वैक्सीन का दोनों डोज़ ले लिया है और इन्हें किसी भी तरह की समस्या नहीं हुई. तथा समय होने पर ये तीसरा डोज़ भी लेंगी

बारह चट्टी प्रखंड से चंचला कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से एक व्यक्ति से बात कर रहीं हैं, इनका कहना है की इन्हें कोरोना वैक्सीन लेने के बाद कोई भी समस्या नहीं हुई। तथा चंचला ने इन्हें जानकारी दी की कोरोना वैक्सीन के दूसरा डोज़ लेने के नाइन मंथ बाद बूस्टर डोज़ लेना होता है

बिहार राज्य के बोध गया से शिव प्रसाद की बातचीत मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से मुन्नी लाल चौधरी से हुई। इन्होने बताया कि ये कोरोना टीका का तीनों डोज़ ले चुके है। इनके घर के 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों का कोरोना टीकाकरण नहीं हुई है।

बिहार राज्य के बोध गया के महादलित टोला तिरखा से शिव प्रसाद की बातचीत मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से राम धनी मांझी से हुई। इन्होने बताया कि ये कोरोना टीका के दोनों डोज़ ले चुके है। बूस्टर डोज़ अब तक नहीं लिए है। इनकी एक 12 वर्ष से ऊपर की पोती है ,इनके अनुसार उनके माता पिता ने कोरोना का टीका दिलवाई है। महादलित टोला में टीका को लेकर जागरूकता का अभाव है

बिहार राज्य के गया ज़िला के मानपुर प्रखंड से सुनील मांझी की बातचीत एक छात्रा से हुई। इनका कहना है कि इन्होने कभी सुई नहीं लिया है ,इसीलिए कोरोना टीका लगवाने से डरते है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार के मगध से अंजलि कुमारी एक महिला से बात कर रहीं हैं, ये महिला का कहना ही की इन्होने कोरोना वैक्सीन का दोनों डोज़ ले लिया है और इनका स्वास्थ बिलकुल ठीक है। तथा ये कह रहीं हैं की लोगों को वैक्सीन लेना चाहिए

ग्राम धरना से मगध मोबाइल वाणी की संवादाता ने बुधनी देवी से कोरोना सम्बन्धी बातचीत की। वृद्ध बुधनी देवी ने बताया कि उन्होंने कोरोना के सभी डोज़ ले लिए हैं और कोरोना का टीका सभी को बिना डरे लगवाना चाहिए

बिहार राज्य के गया ज़िला के फतेहपुर प्रखंड के धरारा कलां पंचायत के कोशमहर ग्राम से सुनील मांझी की बातचीत मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से एक महिला से हुई। इन्होने बताया कि इन्होंने कोरोना का दोनों डोज़ ले लिया है।इन्हे बूस्टर डोज़ की जानकारी है लेकिन तबियत ख़राब हो जा रहा है ,इस कारण बूस्टर डोज़ नहीं ली है। इनके परिवार में सभी लोगों ने कोरोना का टीका ले लिया है। इनके अनुसार अगर इनके आसपास किसी को कोरोना हो जाएगा तो चिकित्सक से उसका इलाज़ करवाएंगे