बिहार राज्य के गया ज़िला के फतेहपुर प्रखंड के धरारा कलां पंचायत से सुनील मांझी की बातचीत मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से श्याम मांझी से हुई। श्याम ने बताया कि उन्होंने कोरोना का दोनों डोज़ ले लिया है।इन्हे बूस्टर डोज़ की जानकारी है और जल्द ही बूस्टर डोज़ लेंगे। इनके परिवार में सभी लोगों ने दोनों डोज़ ले लिया है इनके अनुसार अगर इनके आसपास किसी को कोरोना हो जाएगा तो सबसे पहले अस्पताल ले जाकर जाँच करवाएंगे। फिर उस व्यक्ति को क्वारंटाइन रखेंगे।

बिहार राज्य के गया ज़िला के फतेहपुर प्रखंड के डुमसाडीह पंचायत से सुनील मांझी की बातचीत मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से एक युवक से हुई। युवक ने बताया कि उन्होंने कोरोना का पहला डोज़ ले लिया है। उन्होंने फतेहपुर अस्पताल में पहला डोज़ लिया था ,दोबारा अस्पताल नहीं गए इसीलिए इन्हे जानकारी नहीं है कि दूसरा डोज़ आया है या नहीं। इन्हे सुनील मांझी द्वारा दूसरी डोज़ लेने के लिए दोबारा अस्पताल जाने की सलाह दी गई

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के गया के मानपुर प्रखंड से सुनील मांझी मोबाइल वाणी के माध्यम से एक महिला से बात कर रहें हैं, महिला का कहना है की लोगों के डराने के कारण और लोगों को देखा की वैक्सीन के बाद बीमार पद रहें हैं तो इन्होने वैक्सीन नहीं लिया है। लेकिन अब ये वैक्सीन लेना चाहती हैं.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के गया ज़िला से शिव प्रसाद की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मगध विश्वविद्यालय के कर्मचारी ब्रजेश कुमार से हुई। इन्होने बताया कि सरकार द्वारा कोरोना टीका ला कर बहुत अच्छा कार्य की है। इन्होने कोरोना टीका का दोनों डोज़ ले चुके है ,अब बूस्टर डोज़ लेने की तैयारी में है। कोरोना को लेकर कोई भी भ्रान्ति नहीं है। अब लोगों में पहले की अपेक्षा कोरोना टीका के प्रति जागरूकता बढ़ गई है। बच्चों का टीकाकरण चल रहा है ,बच्चे ले भी रहे है पहले महिलाओं में थोड़ा शंका आया था पर सभी जागरूक हो कर अब टीका ले चुकी है। मगध विश्वविद्यालय में लोग दूर से आते है ,विद्यार्थी ,कर्मचारी मास्क का प्रयोग कर रहे है और सामाजिक दूरी का भी पालन कर रहे है।

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के गया ज़िला के फतेहपुर प्रखंड से सुनील मांझी की बातचीत मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से राम से हुई। राम बताते है कि इन्होने कोरोना टीका का दोनों डोज़ ले चुके है। इनके परिवार के सभी लोगों ने टीका ले लिया है। बूस्टर डोज़ की जानकारी नहीं है लेकिन वो बूस्टर डोज़ लेना चाहते है।

Transcript Unavailable.