बिहार राज्य के गया ज़िला के फतेहपुर प्रखंड के धराकलां से सुनील की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सोनाली कुमारी से हुई। सोनाली कहती है कि धान की फसल तो हुई परन्तु पानी के कारण धान की फसल नहीं हुई। सरकार से चाहते है कि सरकार पानी की व्यवस्था करें

बिहार राज्य के गया ज़िला के बोधगया प्रखंड के भागलपुर ग्राम से शिव प्रसाद , मोबाइल वाणी के माध्यम से एक व्यक्ति से बात कर रहें हैं। इनका कहना है की इनको आज तक इंदिरा आवास पास होने के बाद भी पैसे नहीं मिले हैं तथा नगर पंचायत में काम के लिए काफी दौड़ना पड़ता है। वार्ड कमिश्नर द्वारा भी पैसे लिए गए पर आखिरी क़िस्त करीब 30 हज़ार रूपए नहीं मिला।

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के जिला मगध से सुनील ने धन की खेती के विषय पर सुरेश कुमार से साक्षात्कार लिया सुरेश कुमार ने बताया बारिश नहीं होने के कारण धान की फसल अच्छी नहीं हुई और उनके गाँव में बोरिंग की सुविधा भी नहीं है इसके लिए वह सरकार से अपील करते है कि उनके गाँव में बोरिंग लगवा दी जाए

बिहार राज्य के बोध गया से अनीता देवी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से किरण देवी से बात किया। बातचीत के दौरान किरण ने बताया की इन्होने कोरोना का एक टीका लगवा लिया है। दूसरा टीका लगवाने के समय इनकी तबियत खरब हो गयी थी। लेकिन अब ये टीका जरूर लगवा लेंगी

बिहार राज्य के बोध गया से अनीता देवी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से एक श्रोता से बात किया। बातचीत के दौरान श्रोता ने बताया की इन्होने कोरोना का एक टीका लगवा लिया है। दूसरा टीका लगवाने के समय ये घर पर नहीं थे लेकिन समय आने पर ये टीका लगवा लेंगे

बिहार राज्य के गया ज़िला के बोधगया प्रखंड से अनीता देवी की बातचीत मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से एक व्यक्ति से हुई। इनका कहना है कि इन्होने कोरोना का टीका नहीं लिया है। इनकी तबियत बिगड़ी हुई थी ,इसीलिए कोरोना का टीका नहीं लिया। अब वो टीका लेना चाहते है

बिहार राज्य के गया ज़िला के बोधगया प्रखंड से अनीता देवी की बातचीत मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से एक व्यक्ति से हुई। इनका कहना है कि इन्होने कोरोना का टीका नहीं लिया है। इनकी तबियत बिगड़ी हुई थी ,इसीलिए कोरोना का टीका नहीं लिया। अब वो टीका लेना चाहते है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.