Transcript Unavailable.

गांव आजिविका और हम विषय पर बायोगैस संयंत्र पर विशेष बातचीत के तहत खादी ग्रामोद्योग से एस कुमार सिन्हा जी के साथ विशेष बातचीत

मध्यप्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिला दिनकर पातुलकर ने मोबाइल वाणी के माध्यम से कृषि विशेषज्ञ पराड़कर से बातचीत किया। बातचीत के दौरान कृषि विशेषज्ञ पराड़कर ने बताया की मौसम में बदलाव के वजह से किसान को नुकसान तो हो रहा है। लेकिन अगर किसान खेती को अपने फायदे के तोर पर देखे तो इससे किसान को जरूर फायदा होगा

बिहार राज्य के जिला गया से सुनील मांझी ने जलवायु परिवर्तन के विषय पर शिवशंकर दास से साक्षात्कार लिया। शिवशंकर ने बताया कुछ फसल अच्छी हुई और कुछ फसल पानी की कमी से ख़राब हो गयी। पहले बोरिंग की सुविधा भी नहीं थी किन्तु अब बोरिंग की सुविशा हो गयी है

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के गया ज़िला के बोधगया प्रखंड के रामपुर के महादलित मोहल्ले से शिव प्रसाद की बातचीत मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से अंजनी शर्मा से हुई। ये बताते है कि अंतराष्ट्रीय त्रिपिटक चैटिंग का आयोजन किया जा रहा है ,जिसमे अलग अलग देशों से लोग आये है।

बिहार राज्य के गया ज़िला के बोधगया प्रखंड के रामपुर से शिव प्रसाद की बातचीत मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से शंकर मांझी से हुई। शंकर बताते है कि रामपुर में नल जल योजना का लाभ अब तक नहीं मिला। टंकी भी नहीं लगा है। नगर में सफ़ाई व्यवस्था भी ख़राब है। शिकायत करने पर भी काम नहीं हुआ।

बिहार राज्य के गया ज़िला के बोधगया प्रखंड के रामपुर के महादलित मोहल्ले से शिव प्रसाद की बातचीत मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से शंकर से हुई। ये बताते है कि रामपुर के ग्रामीणों को सही से शौचालय का लाभ नहीं मिलता है। आवास योजना का भी लाभ नहीं मिलता है

बिहार राज्य के गया ज़िला के बोधगया प्रखंड के रामपुर से शिव प्रसाद की बातचीत मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से एक व्यक्ति से हुई। ये बताते है कि रामपुर के वार्ड 21 में नाली गली की समस्या है

बिहार राज्य के गया ज़िला के बोधगया प्रखंड से शिव प्रसाद की बातचीत मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से सुजाता नगर निवासी फुलवा देवी से हुई। ये बताती है कि आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है ,घर गिर रहा है। नाली गली की कोई सुविधा नहीं है। पानी की भी व्यवस्था नहीं है