गांव में शिविर की समस्या से लोगो की आये दिन समस्याएं बढ़ती जा रही हैं जिससे उनके सवस्थ पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है।

वाराणसी//विगत एक हफ्ते के अंदर विभिन्न खराबियों के कारण सारनाथ डव्लूटीपी से आए दिन पानी की आपूर्ति बाधित होने से समूचे वरुणापार क्षेत्र के हजारों घरों में समुचित ढंग से पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है जिससे लोग काफी परेशान हैं। इस संबंध में हुकुलगंज के पार्षद बृजेश चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि वैसे तो एक हफ्ते से यह समस्या पूरे वरुणापार में है लेकिन जलकल विभाग के लापरवाही पूर्ण कार्यों के कारण हुकुलगंज वार्ड अंतर्गत सैकड़ो घरों में पीने की पानी की समस्या विगत कई महीनो से है। संकुल स्थित ट्यूबवेल के खराब होने एवं गलियों में भारी संख्या में हुए लीकेज के मरम्मत में लापरवाही बरतने से एक तरफ जहां कम दबाव में पानी की आपूर्ति हो रही है वही गंदे पानी की भी समस्या बरकरार है। पार्षद ने आज जलकल के महाप्रबंधक व सचिव से मुलाकात कर उपरोक्त समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि लापरवाही का आलम यह है कि 2 महीने से खराब पड़े ट्यूबवेल के रिबोर हेतु अभी तक आगड़न भी नहीं बनाया गया है ।

*क्षेत्रीयजनों ने बीजेपी पार्षद को बनाया बंधक, की नारेबाजी , खोजवां में सड़क पर बह रहा है सीवर का पानी* वाराणसी। सरायनंदन खोजवां इलाके में सीवर का मलजल सड़क पर बहने से नाराज क्षेत्रीयजनों ने रविवार को बीजेपी पार्षद को बंधक बना लिया। वहीं विभागीय अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। लोगों ने जल्द से जल्द समस्या के निस्तारण की मांग की। समाजसेवी कन्हैया गुप्ता ने बताया कि पिछले दिनों से खोजवां चुंगी पर सीवर का पानी बह रहा है। नगर निगम से इसकी शिकायत की गई थी। उसे बाद नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची। नगर निगम कर्मियों ने बताया कि यह गंगा प्रदूषण वालों का है वे करेंगे। इसके बाद चलते बने। इसकी वजह से समस्या बरकरार है।

उत्तर प्रदेश राज्य के वाराणसी जिला के सरसौली कालोनी निवासी सीवर का पानी कालोनी की सड़क पर बहने से पैदल चलने में परेशान हो रहे है वही दुर्गन्ध से सांस लेना मुश्किल है।

Transcript Unavailable.

ठेकेदारों की लापरवाही से गाली हो गई है उबड़ खाबड़ पैदल चलना भी मुश्किल सीवर ओवरफ्लो के कारण लोगों के घर से निकलने माहौल हो गया है।

वर्तमान में वाराणसी के पांडेपुर चौराहा में हूँ , जबकि यहाँ के लोग कहते हैं कि न तो यहाँ के लोग आते हैं और न ही नगर निगम की टीम । कभी - कभी छिड़काव होता है क्योंकि इस समय बारिश के कारण यहां मच्छरों का बहुत प्रकोप होता है और यहां से डेंगू के शिकार होते हैं , न तो यहां के पार्षद और न ही नगर निगम का कोई कर्मचारी इस पर कभी ध्यान देता है । नहीं होता है ये सर नहीं हो रहा है , ये पे स्प्रिंक्लिंग पाउडर कही है , ये पे नहीं स्प्रिंक्लिंग होता है , ऐसे ही रहेगा तो कभी बड़ी है और हम लोगों की जान जा रहा है और ये पे हम आ रहा है । वे चाहते हैं कि मुख्यमंत्री जल्द से जल्द यहां के नगर निगम को सूचित करें और यहां के सभी कर्मचारियों और आम जनता की सुरक्षा के लिए छिड़काव करने का अनुरोध करें ।

मेरा नाम अजीत कुमार है , मेरा नाम अजीत कुमार है और अभी हम यहाँ वाराणसी के तंगलियां में हैं जहाँ स्वच्छता का दृश्य है , इसलिए कोई स्वच्छता नहीं है , यह वातावरण है । यहाँ छेत्री बाजार है जहाँ झाड़ू का ठीक से उपयोग नहीं किया जा रहा है और फिर यहाँ के स्थानीय लोग शिकायत कर रहे हैं कि हाँ यहाँ स्थानीय नागरिक मौजूद हैं । वे समय पर नहीं आते हैं और सफाई नहीं करते हैं , जिसमें हमने पार्षद को जानकारी दी है , पार्षद यह करता है , ठीक है , जो आगे है वह साफ हो जाएगा , लेकिन यह सड़क गंदगी से भरी हुई है , तो देखें , ऐसी समस्याएं यहाँ आ रही हैं ।

Transcript Unavailable.

जमीन नहीं देंगे भले जान दे देंगे किसानों ने कहा